फिल्म ‘दृश्यम 2’ के गोवा में हुए ट्रेलर लॉन्च पर अजय देवगन, तब्बू और फिल्म के अन्य सितारों ने जो कुछ भी कहा, वह अब तक सब सामने आ चुका है लेकिन फिल्म के निर्माता कुमार मंगत पाठक ने इस दौरान अपने और अजय देवगन के रिश्ते के बारे में जो बताया, वह एक अलग ही कहानी है। कुमार मंगत के बेटे अभिषेक ने ही फिल्म ‘दृश्यम 2’ को निर्देशित किया है। अभिषेक के मुताबिक फिल्मों में आने के लिए अजय देवगन ने ही फिल्म ‘ओमकारा’ के सेट पर सही मार्गदर्शन किया और उन्हीं की बदौलत वह अपने करियर में यहां तक पहुंचे हैं।
Drishyam 2: खून से भी बढ़कर अजय देवगन और कुमार मंगत का रिश्ता, गोवा में सामने आई आपसी प्रेम की भावुक कहानी
अजय देवगन की पहली फिल्म ‘फूल और कांटे’ के समय से कुमार मंगत का अजय देवगन के साथ साये की तरह रहना पूरी फिल्म इंडस्ट्री जानती है। लेकिन, इसकी शुरुआत कैसे हुई, इसके बारे में खुद कुमार मंगत ने बताया। वह कहते हैं, ‘वीरू जी (अजय देवगन के पिता वीरू देवगन) ने मुझे फिल्म ‘फूल और कांटे’ के कुछ सीन दिखाए थे। सबको तभी अंदाजा हो गया था कि अजय को अब कोई रोक नहीं सकता। उस दिन वीरू जी ने मुझसे कहा कि अब तुम इसे संभालो। और, जब अभिषेक बड़ा हुआ और फिल्म लाइन में आया तो मैंने अजय से यही कहा कि अब तुम इसे संभालो।’
Drishyam 2: ट्रेलर लॉन्च के दौरान निशिकांत कामत को याद कर भावुक हुए अजय देवगन, कहा- उनके बिना...
कुमार मंगत की पहचान हिंदी सिनेमा में अजय देवगन के मैनेजर के रूप में लंबे समय तक रही है। अब वह साथ साथ अपना कारोबार भी शुरू कर चुके हैं। उनकी कंपनी पैनोरमा स्टूडियोज बड़ी बड़ी फिल्में बनाती है और पूरे देश में फिल्मों का वितरण भी करती है। इसी नाम की कुमार मंगत की म्यूजिक कंपनी भी है। बतौर निर्माता कुमार मंगत ने अजय देवगन की फिल्म ‘ओमकारा’ से शुरुआत की थी और अब तक वह करीब तीन दर्जन फिल्मों के निर्माण से जुड़े रहे हैं। उनकी पिछली फिल्म ‘खुदा हाफिज चैप्टर 2’ थी और ‘दृश्यम 2’ अगली फिल्म होगी।
फिल्म ‘दृश्यम 2’ के इस ट्रेलर लॉन्च के दौरान अभिषेक पाठक ने भी अजय देवगन से अपनी शुरुआती मुलाकातों के किस्से सुनाए और बताया कि कैसे अजय देवगन ने हमेशा उनकी मदद की है। वह कहते हैं, ‘मैं अजय सर को भैया कह कर बुलाता हूं और उन्होंने भी हमेशा मुझे बड़े भाई जैसा प्यार दिया है। उनकी प्रेरणा और उनकी सिखाई बातों ने बतौर निर्देशक मेरी हर कदम पर मदद की है। फिल्म ‘दृश्यम 2’ की शूटिंग के दौरान भी उन्होंने मुझे पर पूरा भरोसा दिखाया और कभी भी शूटिंग के दौरान मॉनिटर के आसपास भी नहीं आए।
अजय देवगन पिता पुत्र की इन बातों को सुनकर काफी भावुक नजर आए। उन्होंने कहा, ‘मैंने अभिषेक को यही सलाह दी कि उसका जिस क्षेत्र में भी करियर बनाने का मन हो, उसे वही कहना चाहिए लेकिन पढ़ाई पूरी करने के बाद। फिल्म ‘दृश्यम 2’ का ट्रेलर इस बात का गवाह है कि फिल्म के विषय पर अभिषेक ने अपनी पकड़ हर दृश्य में बनाए रखी है। फिल्म के ट्रेलर को जिस तरह से आप लोगों ने पसंद किया है, मैं भरोसा दिलाता हूं कि फिल्म भी सबको उतनी ही पसंद आएगी।’