आप सभी को विजय सलगांवकर का किरदार तो याद होगा न? हां, वही दसवीं फेल विजय सलगांवकर, जिसने फिल्म 'दृश्यम' में अपनी बेटी और परिवार की रक्षा के लिए आईजी मीरा एम देशमुख को गुमराह कर दिया था। याद आया न! अब वही विजय सलगांवकर आप सभी के लिए नई कहानी लेकर आ रहा है। जी हां, दृश्यम का दूसरे पार्ट जल्द ही रिलीज होने वाला है। अभिषेक पाठक के निर्देशन में बन रही यह फिल्म इसी साल 18 नवंबर को रिलीज होने वाली है।
Rajkummar Rao VS Ajay Devgn: क्या 'भीड़' से पार पा सकेगी 'दृश्यम 2', इस दिन भिड़ेंगे राजकुमार राव और अजय देवगन
फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा करते हुए अजय देवगन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट साझा की है। अभिनेता लिखते हैं, 'ध्यान दें! दृश्यम 2 इस साल 18 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है।' बता दें कि इस फिल्म में अजय देवगन के अलावा अक्षय खन्ना, तब्बू, श्रिया सरन, रजत कपूर और इशिता दत्ता मुख्य भूमिकाओं में होंगे। प्राप्त जानकारी के मुताबिक 'दृश्यम 2' की टीम ने आज हैदराबाद में फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है।
Attention! ⚠️#Drishyam 2 releasing in theatres on 18th November 2022
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) June 21, 2022
#Tabu #AkshayeKhanna @shriya1109 #RajatKapoor @ishidutta #MrunalJadhav @AbhishekPathakk #BhushanKumar #KrishanKumar @KumarMangat @Viacom18Studios @TSeries @PanoramaMovies #Drishyam2 pic.twitter.com/Ak1fa4gabp
अभिषेक पाठक द्वारा निर्देशित, यह फिल्म 2015 की क्राइम थ्रिलर "दृश्यम" की अगली कड़ी है, जो इसी नाम की मोहनलाल-स्टारर मलयालम फिल्म की हिंदी रीमेक है। मलयालम फिल्म का सीक्वल पिछले साल फरवरी में रिलीज हुआ था। इस फिल्म की कहानी, चार लोगों के परिवार पर केंद्रित है, जिनका जीवन उनकी बड़ी बेटी के साथ हुई एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद बदल जाता हो है।
अजय देवगन अगली कड़ी में विजय सलगांवकर की अपनी भूमिका को दोहराते हुए दिखाई देंगे। इस बात की जानकारी साझा करते हुए मेकर्स लिखते हैं, "भारतीय सिनेमा का बहुचर्चित चरित्र विजय सलगांवकर इस साल 18 नवंबर को हमें एक और रोमांचक यात्रा पर ले जाने के लिए तैयार है। बता दें कि इस सीक्वल में श्रिया सरन, रजत कपूर और इशिता दत्ता भी हैं। दिलचस्प बात यह है कि उसी तारीख को राजकुमार राव स्टारर 'भीड़' रिलीज होने वाली है। अनुभव सिन्हा द्वारा निर्देशित, इस फिल्म में भूमि पेडनेकर और दीया मिर्जा भी प्रमुख भूमिकाओं में होंगी।