साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक 'डंकी' ने आज सिनेमाघरों में दस्तक दे दिया है। 'पठान' और 'जवान' के बाद यह शाहरुख खान की तीसरी फिल्म है, जो साल 2023 में रिलीज हुई है। इस फिल्म से किंग खान ब्लॉकबस्टर फिल्मों की हैट्रिक लगाने की कोशिश में हैं। फिल्म को दर्शकों की जबर्दस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। माना जा रहा है कि किंग खान ने एक बार फिर दर्शकों पर अपने अभिनय का जादू चला दिया है। आइए जानते हैं कि ट्विटर पर फैंस डंकी को कितने नंबर दे रहे हैं।
Dunki Twitter Review: पठान जवान के बाद डंकी का 'डंका', ट्विटर पर शाहरुख के अलावा इस अभिनेता की हो रही तारीफ
एक यूजर ने डंकी को भावनात्मक फिल्म बताया है। यूजर ने लिखा, 'फिल्म का पहला भाग पूरा हो गया। 'डंकी' एक भावनात्मक रोलर कोस्टर है। फिल्म को देखते समय मैं एक ही समय में हंस भी रहा था और रो भी रहा था। सैम बहादुर के बाद विक्की ने एक बार फिर अपने प्रदर्शन से हमें हैरान कर दिया है।'
#DunkiReview
1st half done. #Dunki is an emotional roller coaster. You laugh & cry at the same time. #Vickykaushal will be remembered and yes ‘Hardy namuna nahin hain’#DunkiStorm #DunkiFirstDayFirstShow pic.twitter.com/1VQrTS8cBf
दूसरे यूजर ने तो रिलीज के तुरंत बाद शाहरुख की इस फिल्म पर ब्लॉकबस्टर का टैग लगा दिया। यूजर ने लिखा, 'यह इस दशक की की सबसे बेहतरीन फिल्म। 5 में से 5 स्टार। मूवी आपको अंदर तक हिला देगी। फिल्म कॉमेडी के साथ-साथ आंखों में आंसू लाने का भी हौसला रखती हैं।'
GREATEST MOVIE OF THE DECADE
⭐️⭐️⭐️⭐️⭐️
5/5 stars
Movie will shock you from inside.🤯
#Dunki #DunkiReviews #DunkiAgainstAllOdds #DunkiAdvanceBookings #DunkiFirstDayFirstShow pic.twitter.com/hb93GiiVID
एक और यूजर ने लिखा, 'विक्की कौशल याद रखे जाएंगा और हां 'हार्डी नमुना नहीं हैं। विक्की ने अपने रोल से फिल्म में एक नई जान डाल दी। शाहरुख के बाद मुझे उनका रोल काफी पसंद आया।' बता दें कि शाहरुख खान के साथ ही विक्की कौशल के काम भी लोग काफी तारीफ कर रहे हैं।
#DunkiReview ⭐️⭐️⭐️⭐️⭐️
From #NewZealand#RajKumarHirani's storytelling finesse, coupled with the dedication to historical accuracy, elevates #Dunki to a timeless masterpiece that cements its place among the finest films ever made.
Best film of #ShahRukhKhan #DunkiStorm #SRK pic.twitter.com/iQ0Ah9lFxS
एक फैन ने फिल्म के पहले भाग की तारीफ करते हुए कहा, 'इंटरवल तक! राजकुमार हिरानी की यह फिल्म मास्टरक्लास कॉमेडी से भरपूर है, जो पहले कभी नहीं देखी गई। फिल्म का भावनात्मक मूल ही दर्शकों को खुद से कनेक्ट कर रहा था। यह शाहरुख और राजकुमार हिरानी की अब तक की सर्वश्रेष्ठ फिल्म है। शाहरुख को एक और ब्लॉकबस्टर की ढेरों शुभकामनाएं।'
#DunkiReview 🌟🌟🌟🌟🌟 until interval! Rajkumar Hirani’s next masterclass is a wholesome nostalgic film with comedy never seen before! The emotional core of the film is stronger than any film this decade. Best film of SRK and Rajkumar Hirani ! #Dunki is unmissable #DunkiReview pic.twitter.com/bWVGnB4W30