अमर उजाला का वैचारिक संगम संवाद कार्यक्रम 2 सितंबर को हरियाणा के गुरुग्राम में आयोजित होने जा रहा है। इसमें कई दिग्गज हस्तियों के साथ अभिनेत्री और लोकसभा सांसद कंगना रणौत भी शिरकत करेंगी। इस दौरान वह कई मुद्दों पर अपने विचार लोगों के साथ साझा करेंगी। इस कार्यक्रम से पहले आइए उनके बारे में कुछ दिलचस्प बातें जानते हैं।
Amar Ujala Samvad: अभिनय से लाखों दिलों पर राज करती हैं कंगना रणौत, अमर उजाला संवाद में करेंगी शिरकत
कंगना को हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे प्रतिभाशाली अभिनेत्रियों में से एक माना जाता है। उनका जन्म हिमाचल के मंडी जिले के भांबला में हुआ था। वह राजपूत परिवार से ताल्लुक रखती हैं। अपने अभिनय के दम पर कंगना लंबे समय से अपने प्रशंसकों के दिलों में जगह बनाई हुई है। करियर की शुरुआत उन्होंने भट्ट कैंप की फिल्म गैंगस्टर से की थी। साल 2006 में बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म सफल रही और उनके काम को भी लोगों ने खूब सराहा। इस फिल्म के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ फीमेल डेब्यू का अवॉर्ड मिला था। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा और लगातार सफलता की सीढ़ियां चढ़ती चली गईं।
कंगना रणौत अपने अभिनय के दम पर लोगों के दिलों में राज करती हैं। साल 2008 में आई फिल्म फैशन में उन्होंने एक नशे की लत वाली सुपर मॉडल की भूमिका निभाई थी। मधुर भंडारकर की इस फिल्म में उन्होंने अपने अभिनय से दर्शकों को चौंका दिया था। वहीं,क्वीन, तनु वेड्स मनु, मणिकर्णिका और तुन वेड्स मनु रिटर्न्स से उन्होंने लोगों पर अपनी अदाकारी से गहरी छाप छोड़ी है।
बेमिसाल कला की वजह से कंगना को कई प्रतिष्ठित पुरस्कारों से भी नवाजा जा चुका है। क्वीन, तनु वेड्स मनु रिटर्न्स और मणिकर्णिका के लिए वह तीन बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीत चुकी हैं। वहीं, फैशन के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुका है। इसके अलावा कला के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए उन्हें साल 2019 में पद्म श्री से सम्मानित भी किया जा चुका है।
फिल्मी दुनिया के बाद अब वह राजनीति के क्षेत्र में भी कामयाबी के झंडे गाड़ रही है। 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट पर उन्होंने हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से अपनी किस्मत आजमाई और जीत हासिल कर संसद पहुंचीं। लोकसभा में उन्हें कई बार क्षेत्र की समस्याओं को उठाते हुए देखा जा चुका है।
Amrish Puri: अमरीश पुरी की याद में ‘सिंटा’ ने आयोजित किया मुफ्त चेकअप कैंप, पोते समेत कई दिग्गजों ने की शिरकत