अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी का मुद्दा इस वक्त पूरे देश में गर्माया हुआ है। एक तरफ जहां लोग लगातार सुशांत को न्याय दिलाने की मुहिम चला रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ पुलिस लगातार इस मामले में छानबीन कर रही है। सुशांत की मौत का दुख सिर्फ उनके फैंस को ही नहीं है बल्कि ईरान के पूर्व राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद भी इससे आहत हैं। हाल ही में उन्होंने ट्वीट कर सुशांत की मौत पर दुख जताया।
सुशांत सिंह राजपूत की मौत से दुखी हुए ईरान के पूर्व राष्ट्रपति, भावुक ट्वीट कर लिखी ये बड़ी बात
महमूद अहमदीनेजाद ने ट्वीट कर कहा, 'उत्कृष्ट भारतीय कलाकार सुशांत सिंह राजपूत की दुर्भाग्यपूर्ण आत्महत्या ने हमें मनुष्य के महत्व, महानता और गरिमा को फिर से प्राप्त करने की जरूरत की याद दिलाती है और अमानवीय विश्व प्रशासन को बदलने की आवश्यकता है क्योंकि आत्महत्या तब होती है जब मनुष्य के मानवीय मूल्यों की उपेक्षा की जाती है।'
The unfortunate suicide of outstanding Indian artist #SushantSinghRajpoot,reminds us of necessity to retrieve the importance,greatness&dignity of man,&of the need to change inhuman world administration, because suicide occurs only when the existential value of man is neglected.
लगातार पूछताछ जारी
सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी के मामले में उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती, उनके मैनेजर, अभिनेत्री संजना संघी समेत अब तक 29 लोगों से पूछताछ हो चुकी है। संजना संघी फॉक्स स्टार स्टूडियोज की फिल्म दिल बेचारा की हीरोइन हैं। सुशांत सुसाइड केस में मुंबई पुलिस ने तीन टीमें बना रखी हैं। तीनों टीमों के कामों का विभाजन इस तरह किया गया है कि इस मामले में ज्यादा से ज्यादा सबूत इकट्ठे किए जा सकें और सुशांत की आत्महत्या की वजह की तह तक जाया जा सके।
संजय लीला भंसाली को भेजा समन
मुंबई पुलिस ने निर्देशक संजय लीला भंसाली को भी पूछताछ के लिए तलब किया है। भंसाली को अगले दो दिनों में पुलिस के सामने पेश होने का समन जारी किया गया है। दरअसल संजय लीला भंसाली से पूछताछ करने की ये वजह सामने आ रही है कि कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक सुशांत सिंह राजपूत को दो बार संजय लीला भंसाली की फिल्में ऑफर हुईं थी लेकिन बाद में सुशांत को दोनों ही फिल्मों से निकाल दिया गया। जिसकी वजह से वह डिप्रेशन में थे। इसी मामले में पुलिस संजय लीला भंसाली से पूछताछ कर सकती है।
गौरतलब है कि 14 जून को पटना, बिहार के रहने वाले अभिनेता सुशांत ने मुंबई के बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में फांसी लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली थी।
इंडियन आइडल फेम गायिका पर आया तीन बच्चों के बाप का दिल, सिंगर को लेकर फरार, केस दर्ज