देशभर में 24 अक्तूबर को दिवाली का त्योहार मनाया जाएगा। इस बार भारतीय सिनेमा के लिए भी दिवाली काफी खास होने वाली है। दिवाली के मौके पर अक्सर एक या दो फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होती हैं लेकिन इस बार दिवाली पर बॉक्स ऑफिस पर धमाका होगा। 24 अक्तूबर के आस-पास सिनेमाघरों में एक साथ सात फिल्में रिलीज होने वाली हैं, जिसमें हिंदी के अलावा, साउथ की भी कई फिल्में शामिल हैं। आइए आपको उन फिल्मों के नाम बताते हैं।
Films Release On Diwali: दिवाली पर होगा बॉक्स ऑफिस पर धमाका, एक साथ रिलीज होंगी ये आठ फिल्में
थैंक गॉड
अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा की कॉमेडी बेस्ड फिल्म 'थैंक गॉड' दिवाली के मौके पर रिलीज हो रही है। इस फिल्म में अजय देवगन चित्रगुप्त के किरदार में दिखाई देने वाले हैं, जो सिद्धार्थ मल्होत्रा के कर्मों का हिसाब-किताब करते हुए नजर आएंगे। वहीं, फिल्म में रकुल प्रीत सिंह भी हैं। यह फिल्म 25 अक्तूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
यह भी पढ़ें:- Salman Khan: सलमान की 'किसी का भाई किसी की जान' के लिए करना होगा अभी और इंतजार, अब इस दिन रिलीज होगी फिल्म
राम सेतु
इस दिवाली को बॉक्स ऑफिस पर सीधा-सीधा अक्षय कुमार और अजय देवगन के बीच टक्कर होगी। 25 अक्तूबर को ही अक्षय कुमार की पौराणिक फिल्म 'राम सेतू' भी रिलीज होने वाली है। फिल्म का ट्रेलर कुछ समय पहले ही रिलीज हुआ था, जिस पर लोगों के मिक्स रिएक्शन आए थे। इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा, नुसरत भरूचा और जैकलीन फर्नांडीस भी नजर आ रही हैं।
यह भी पढ़ें:- Good Bad Girl Review: सोनी लिव की एमएक्स प्लेयर बनने की सस्ती कोशिश, झूठ का मायाजाल फैलाती विकास बहल की सीरीज
हिंदी के अलावा, साउथ सिनेमा की बड़ी फिल्में भी दिवाली के मौके पर रिलीज हो रही हैं, जिसमें 'प्रिंस' का नाम भी शामिल है। यह फिल्म पहले 31 अगस्त को रिलीज होने वाली थी। इस रोमांटिक फिल्म में 'सिवकार्थिकेयन' के साथ मारिया रयाबोशपका नजर आएंगी।
रोमांस और कॉमेडी के अलावा, दिवाली के मौके पर एक्शन का तड़का लगाने साउथ की फिल्म 'सरदार' आ रही है। अभिनेता कार्ति की यह फिल्म सिनेमाघरों में 'प्रिंस' को टक्कर देगी। यानी हिंदी के अलावा, अब साउथ में भी फिल्मों के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी।