सब्सक्राइब करें

Rocket Gang: ‘फोन भूत’ के बाद आएगी बच्चों की ये हॉरर डांस फिल्म, ‘कबीर सिंह’ में दिखी निकिता को बड़ा मौका

अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई Published by: ज्योति राघव Updated Sat, 15 Oct 2022 05:08 PM IST
विज्ञापन
Rocket Gang Trailer Out: Aditya Seal Nikita Dutta Bosco Martis dance horror comedy Movie
'रॉकेट गैंग' का ट्रेलर लॉन्च - फोटो : अमर उजाला, मुंबई

गिनती करने बैठें तो अब तक कम से कम दर्जन भर ऐसे कोरियोग्राफर तो होंगे जो बड़े बड़े सितारों को अपने रचे स्टेप्स पर नचाने के बाद खुद फिल्म निर्देशक बन बैठे। इसमें एक नई गिनती जुड़ी है कोरियोग्राफर बॉस्को मार्टिस की। बतौर निर्देशक उनकी पहली फिल्म 'रॉकेट गैंग' रिलीज के लिए तैयार है। बॉस्को कहते हैं, 'जब मैंने बतौर डांस डायरेक्टर बॉलीवुड में कदम रखा तो निर्देशक बनने के बारे में कभी सोचा ही नहीं था। वर्षों से मुझे फिल्म निर्माण की कला से प्यार है। इसलिए, निर्देशक बनाना मेरे लिए एक स्वाभाविक क्रिया है।' 

Trending Videos
Rocket Gang Trailer Out: Aditya Seal Nikita Dutta Bosco Martis dance horror comedy Movie
'रॉकेट गैंग' का ट्रेलर लॉन्च - फोटो : अमर उजाला, मुंबई

बॉस्को की इस फिल्म 'रॉकेट गैंग' का ट्रेलर यहां मुंबई में स्कूली बच्चों के बीच लांच हुआ। फिल्म में आदित्य सील और निकिता दत्ता के अलावा डांस रियलिटी शोज के कई बच्चों ने भी काम किया है। ट्रेलर लांच के दौरान जब बच्चे स्टेज पर डांस परफॉर्म कर रहे थे तब अपनी सीट पर बैठे स्कूल बच्चे भी उनकी ताल में ताल मिला रहे थे। बॉस्को के मुताबिक ये यह फिल्म डांस हॉरर कॉमेडी है और फिल्म ‘फोन भूत’ के ठीक हफ्ते भर बाद रिलीज होगी।

Movies On Shivaji: 'हर हर महादेव' ही नहीं, इन पांच फिल्मों में भी दिखाई गई शूरवीर शिवाजी की गाथा

विज्ञापन
विज्ञापन
Rocket Gang Trailer Out: Aditya Seal Nikita Dutta Bosco Martis dance horror comedy Movie
'रॉकेट गैंग' का ट्रेलर लॉन्च - फोटो : अमर उजाला, मुंबई

शाहरुख खान, आमिर खान, शाहिद कपूर, संजय दत्त जैसे बॉलीवुड के कई सितारों को अपनी उंगलियों पर नचा चुके बॉस्को अब तक 500 से ज्यादा गाने कोरियोग्राफ कर चुके हैं। वह कहते हैं, 'इस फिल्म से पहले मैं तमाम कहानियां लेकर घूमता रहा हूं। मेरी कहानी पर किसी को विश्वास ही नहीं हुआ। किसी सितारे ने हां नहीं की। तब मुझे लगा कि मुझे ऐसी कहानी बनाना चाहिए जिसमें कहानी ही हीरो हो। डांस पर आधारित 'एबीसीडी' जैसी फिल्में बन चुकी हैं। उससे थोड़ा अलग करने के लिए मैंने डांस हॉरर कॉमेडी बनाई है। मुझे लगता है कि बच्चों को हॉरर बहुत आकर्षित करता है।'

Good Bad Girl Review: सोनी लिव की एमएक्स प्लेयर बनने की सस्ती कोशिश, झूठ का मायाजाल फैलाती विकास बहल की सीरीज

Rocket Gang Trailer Out: Aditya Seal Nikita Dutta Bosco Martis dance horror comedy Movie
निकिता दत्ता - फोटो : सोशल मीडिया

छोटे पर्दे के कई धारावाहिकों में काम कर चुकी निकिता दत्ता ने शाहिद कपूर की फिल्म 'कबीर सिंह' से फिल्मों में डेब्यू किया है। वह कहती हैं, 'फिल्म ‘कबीर सिंह' के बाद ही मुझे बास्को सर ने 'रॉकेट गैंग' का ऑफर दिया था। तब मुझे डांस नहीं आता था। एक दिन मुझे स्टूडियो में बुलाया और कई डांसर बच्चों के बीच में मुझे खड़ा कर दिया और मैं पूरी तरह से घबरा गई। मैं बचपन में 'बोले चूड़ियां' गाने पर शीशे के सामने  खूब डांस करती थी। लेकिन, इस फिल्म में डांस करना मेरे लिए बहुत मुश्किल था।'  

Ali Abbas Zafar: बायकॉट बॉलीवुड ट्रेंड पर अली अब्बास जफर का बयान, बोले- आग के बिना धुआं नहीं होता

विज्ञापन
Rocket Gang Trailer Out: Aditya Seal Nikita Dutta Bosco Martis dance horror comedy Movie
आदित्य सील - फोटो : सोशल मीडिया

'तुम बिन 2' और 'इंदू की जवानी' जैसी फिल्में कर चुके आदित्य सील भी फिल्म 'रॉकेट गैंग' में हैं। बचपन से ही गोविंदा और ऋतिक रोशन के बहुत बड़े प्रशंसक रहे आदित्य कहते हैं, 'गोविंदा सर और ऋतिक रोशन के गानों की खूब कॉपी करता था। ऋतिक रोशन के डांस का तो ऐसा भूत सवार था कि उन्हीं की तरह के कपड़े पहनकर घूमता था। 'रॉकेट गैंग' में मेरे लिए काम करना चुनौतीपूर्ण था क्योंकि ऐसी फिल्म में कभी काम नहीं किया।’

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed