मनोरंजन जगत में हर दिन कुछ नया होता रहता है। फैंस भी अपने चहेते सितारों और पसंदीदा फिल्मों के बारे में जानने के लिए हमेशा उत्सुक रहते हैं। कभी किसी स्टार से जुड़ी अपडेट सामने आती हैं तो कभी किसी फिल्म से जुड़ी खबरें चर्चा बटोरती हैं। फिल्मी दुनिया में आज भी बहुत कुछ देखने और सुनने को मिला। ऐसे में फिल्मी रैप के जरिए हम आपको दिन भर की मनोरंजन की 10 बड़ी खबरों की जानकारी देते हैं। तो चलिए जानते हैं आज मनोरंजन जगत में क्या कुछ हुआ...
Filmy Wrap: थम नहीं रही विवेक-अनुराग के बीच की रार और मुश्किल में फराह के पति शिरीष, पढ़ें मनोरंजन की 10 खबरें
विवेक अग्निहोत्री इन दिनों अपनी फिल्म से ज्यादा अपने ट्वीट्स को लेकर चर्चा में हैं। वह आए दिन किसी न किसी पर निशाना साधते हुए नजर आते हैं। इस बार वह फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप से भिड़ गए हैं। विवेक अग्निहोत्री और अनुराग कश्यप के बीच बहस थमने का नाम नहीं ले रही है। यह बहस बीते मंगलवार (13 दिसंबर) को एक ट्वीट से शुरू हुई थी, जब निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने अनुराग कश्यप के विचारों पर असहमति जताई थी। इसके बाद अनुराग ने भी विवेक की रिसर्च पर सवाल उठाए। अब एक बार फिर विवेक ने अनुराग के इस ट्वीट का जवाब दिया है।
'हिंदू कभी मरे ही नहीं, यह साबित करो', रिसर्च वाले सवाल पर भड़के विवेक अग्निहोत्री
बॉलीवुड की मशहूर निर्देशक और कोरियोग्राफर फराह खान के पति शिरीष कुंदर की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई हैं। 2017 में शिरीष कुंदर ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर अभद्र टिप्पणी की थी, जिसके बाद वह विवादों में आ गए थे। अब पांच साल बाद शिरीष के इसी बयान पर इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने लखनऊ पुलिस को फटकार लगाई और विवेचना को जल्द कराने के निर्देश दिए हैं।
Shirish Kunder: मुश्किल में फराह खान के पति शिरीष, CM योगी पर अभद्र टिप्पणी मामले में कोर्ट ने दिए जांच के आदेश
अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा इन दिनों अपने शो 'मूविंग इन विद मलाइका' को लेकर चर्चा में हैं। यह शो इन दिनों डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर प्रसारित हो रहा है। मलाइका इस शो में अपनी जिंदगी से जुड़ी तमाम बातें शेयर करती नजर आती हैं। साथ ही उनके करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य भी मलाइका से जुड़ी दिलचस्प बातें शेयर करते नजर आते हैं। हाल ही में मलाइका अरोड़ा ने इंस्टाग्राम पर अपने नए शो की एक क्लिप साझा की। हमेशा की तरह कुछ लोग एक्ट्रेस को ट्रोल करने लगे। लेकिन, इस बार मलाइका की दोस्त भारती सिंह उनके बचाव में उतरी हैं। उन्होंने ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है।
Moving In With Malaika: मलाइका के बचाव में उतरीं लल्ली, दोस्तों को ट्रोल करने वालों को दिया मुंहतोड़ जवाब
इंटरनेशनल कोलकाता फिल्म फेस्टिवल के 28वें संस्करण के उद्घाटन के मौके पर आज तमाम फिल्मी सितारों ने शिरकत की है। शाहरुख खान और रानी मुखर्जी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ फेस्टिवल के उद्घाटन समारोह में एंट्री ली। इस दौरान ममता बनर्जी दोनों सितारों का जोरदार स्वागत करती नजर आईं। फेस्टिवल में रानी मुखर्जी ने मंच पर कदम रखने से पहले उसे छूकर माथे पर लगाया। ब्लैक कलर की साड़ी में रानी का लुक काफी शानदार लग रहा है। रानी और शाहरुख खान के अलावा अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, शत्रुघ्न सिन्हा समेत अन्य कई बड़े फिल्मी सितारे भी वहां मौजूद दिखे। फेस्टिवल के दौरान शाहरुख खान ने सोशल मीडिया नेगेटिविटी पर भी चुप्पी तोड़ी। उन्होंने कहा कि वह हमेशा पॉजिटिव रहेंगे।
Kolkata Film Festival: सोशल मीडिया नेगेटिविटी पर शाहरुख ने तोड़ी चुप्पी, बोले- दुनिया चाहे जो भी करे हम तो...