साल 2022 अब खत्म होने के कगार पर है और लोग 2023 का स्वागत करने के लिए तैयार हैं। यह साल शुरुआत से ही बॉलीवुड के लिए कुछ खास नहीं रहा और सिनेमा जगत में बहुत कुछ ऐसा भी हुआ जिससे विवाद खड़ा हो गया। कुछ फिल्में विरोध का कारण बन गईं, तो कुछ सितारों को उनकी हरकतों की वजह से लोगों ने निशाने पर ले लिया। आज इस रिपोर्ट में हम आपको साल भर में हुई कुछ ऐसी ही कॉन्ट्रोवर्सी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको लेकर खूब हंगामा हुआ। वहीं, इस लिस्ट में साउथ सिनेमा से जुड़ी कॉन्ट्रवर्सी भी शामिल हैं।
Year Ender 2022: रणवीर सिंह के फोटोशूट से ‘लाल सिंह चड्ढा’ तक, इस साल इन बॉलीवुड विवादों पर खूब मचा बवाल
लाल सिंह चड्ढा बायकॉट ट्रेंड
आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई थी और उसके खिलाफ बायकॉट की मांग उठने लगी। सोशल मीडिया पर हुए फिल्म के विरोध के बीच इसे बॉक्स ऑफिस पर भी मुंह की खानी पड़ी थी। वहीं, आमिर खान के पिछले बयानों को लेकर भी बवाल मचा था, जो भी फिल्म के बायकॉट की वजह बने थे।
Pathaan: ‘सबको पूजा करने का अधिकार लेकिन...’, शाहरुख-आमिर के पूजा करने पर क्या बोले मंत्री नरोत्तम मिश्रा
रणवीर सिंह
बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह ने अपना बोल्ड फोटोशूट कराकर तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं, जिसके बाद उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा था। अभिनेता के फोटोशूट को लेकर दो पक्ष बट गए थे, एक जो उनका सपोर्ट कर रहा था तो दूसरा वो जो उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहा था। अभिनेता के खिलाफ शिकायत भी दर्ज हुई और मामला कोर्ट तक पहुंच गया, जिसके बाद वह जेल जाते जाते बचे थे।
बिकिनी पर बवाल: बॉलीवुड में पहले भी नजर आया भगवा कनेक्शन, दीपिका से पहले इन अभिनेत्रियों ने पहना यह रंग
द कश्मीर फाइल्स
विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित इस फिल्म में 90 के दशक में हुए कश्मीरी पंडितों के नरसंहार को दिखाया गया है। फिल्म की रिलीज के बाद एक ओर यह बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही थी, तो कुछ लोग इसका विरोध कर रहे थे जिनका कहना था कि फिल्म में गलत दिखाया गया है। वहीं, गोवा में आयोजित हुए 53वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में नादव लापिड ने फिल्म को 'वल्गर' कह दिया था, जिसके बाद काफी विवाद हुआ। हालांकि उन्होंने माफी मांग ली थी और कहा था कि उनका उद्देश्य ऐसा नहीं था, लेकिन लापिड के बायन के समर्थन में कुछ जूरी सदस्य भी आए थे।
Kangana Ranaut: कंगना ने बयां किया बहन रंगोली के साथ हुए एसिड अटैक का दर्द, रूह कंपा देगी आपबीती
जैकलीन फर्नांडीज
अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से अभिनेत्री से कई बार पूछताछ की जा चुकी है। वहीं, ईडी की ओर से दाखिल चार्जशीट में भी अभिनेत्री के खिलाफ कई आरोप लगाए हैं। सुकेश चंद्रशेखर फिलहाल जेल में बंद है, तो अभिनेत्री बेल पर हैं।
Shirish Kunder: मुश्किल में फराह खान के पति शिरीष,CM योगी पर अभद्र टिप्पणी मामले में कोर्ट ने दिए जांच के आदेश