बॉलीवुड की ऐसी काफी फिल्में हैं जो कई कारणों से बीच में ही बंद हो जाती है या फिर चर्चा शुरू होने से पहले ही खत्म हो जाती है। ऐसे ही आमिर खान की एक फिल्म को लेकर खुलासा हुआ है कि उनकी 28 साल पुरानी फिल्म को किसी कारणवश बीच में ही बंद करना पड़ा। इस बात की जानकारी बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार गुलशन ग्रोवर ने बेहद खास अंदाज में दी है।
28 साल पहले आमिर खान की ये फिल्म शूटिंग के बीच में ही हो गई बंद, इस दिग्गज अभिनेता ने ऐसे किया खुलासा
गुलशन ग्रोवर लंबे समय से बॉलीवुड फिल्मों से दूर हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। अपने फैंस के लिए तस्वीरें और वीडियो साझा करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर बेहद खास तस्वीर साझा की। उन्होंने अपनी और अभिनेता आमिर खान की एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर साझा की। इन दोनों कलाकार की ये तस्वीर 28 साल पुरानी है।
इस तस्वीर को साझा करते हुए गुलशन ग्रोवर ने बेहद खास जानकारी दी। उन्होंने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, 'मैं और आमिर खान फिल्म टाइम मशीन में एक साथ। इस फिल्म का निर्देशन शेखर कपूर कर रहे थे। यह फिल्म अधूरी रह गई। इस फिल्म में मुख्य अभिनेत्री रवीना टंडन थीं'। गुलशन ग्रोवर के फैंस और तमाम सोशल मीडिया यूजर्स कर रहे हैं। साथ ही कमेंट के जरिए फिल्म टाइम मशीन के बारे में पूछ रहे हैं।
A post shared by Gulshan Grover (@gulshangrover) on
गौरतलब है कि साल 1992 में आमिर खान, गुलशन ग्रोवर, रवीना टंडन, नसीरुद्दीन शाह और रेखा फिल्म टाइम मशीन की शूटिंग कर रहे थे। यह एक बड़े बजट की फिल्म थी। यह एक साइंस फिक्शन पर आधारित और हॉलीवुड की फिल्म बैक टू द फ्यूचर से प्रेरित थी। उस वक्त तकनीक की कमी होने के चलते निर्माताओं ने इस फिल्म को ठंडे बस्ते में डाल दिया था। और फिर इस फिल्म को दोबारा शुरू नहीं किया गया।
आपको बता दें कि आमिर खान और गुलशन ग्रोवर ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में एक साथ काम किया है। बात करें गुलशन ग्रोवर की आने वाली फिल्मों की तो वह जल्द अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी में नजर आने वाले हैं। उनकी यह फिल्म बीती मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से फिलहाल इस फिल्म की रिलीज को रोक दिया गया है।
पढ़ें: उर्वशी रौतेला का फेसबुक अकाउंट हैक, हैकर ने अश्लील साम्रगी पोस्ट कर मांगे ढेर सारे रुपये