{"_id":"672cba3f56566d21ce015f22","slug":"hema-malini-considers-dharmendra-conservative-said-he-likes-to-see-his-daughters-esha-and-ahana-in-salwar-suit-2024-11-07","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Hema malini: धर्मेंद्र को रूढ़िवादी मानती हैं हेमा मालिनी, बोलीं- बेटियों को सलवार सूट में देखना पसंद करते हैं","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Hema malini: धर्मेंद्र को रूढ़िवादी मानती हैं हेमा मालिनी, बोलीं- बेटियों को सलवार सूट में देखना पसंद करते हैं
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: तनु चतुर्वेदी
Updated Thu, 07 Nov 2024 06:44 PM IST
सार
बॉलीवुड अभिनेत्री हेमा मालिनी ने पति धर्मेंद्र को लेकर कुछ खुलासे किए हैं। हेमा ने बताया कि धर्मेंद्र थोड़ी रूढ़िवादी सोच के व्यक्ति हैं। वे बेटियों को सलवार सूट में देखने पसंद करते थे, बेटियों को घर के बाहर मॉडर्न कपड़े पहनने की इजाजत नहीं थी।
अभिनेता हेमा मालिनी और धर्मेंद्र बॉलीवुड के चर्चित कपल में से एक हैं। हेमा मालिनी ने 26 साल पहले 1980 में धर्मेंद्र के साथ शादी की थी। हेमा मालिनी अपनी बेटियों के साथ नजर आती हैं। उन्होंने अब अपनी बेटियों को लेकर कुछ बातें साझा की हैं। हेमा मालिनी ने कहा धर्मेंद्र ने अपनी बेटियों के लिए भी घर में कुछ नियम तय किए थे। उन्हें घर से बाहर जाकर छोटे कपड़े पहनना की इजाजत नहीं थी।
ईशा-अहाना को मॉडर्न कपड़े पहनने की नहीं मिली इजाजत
एक इंटरव्यू के दौरान हेमा मालिनी ने बताया कि धर्मेंद्र अपनी बेटियों के लिए कैसे पिता रहे हैं। हेमा मालिनी ने कहा कि जब भी वे मुंबई आते थे और बच्चों से मिलने जाते थे, उनसे पढ़ाई की बातें करते थे। रही बात कपड़ों की तो वो इस मामले में बिल्कुल स्पष्ट थे। उन्हें हमेशा सलवार कमीज पहनना पसंद है, जिस समय उन्हें घर आना होता है, मेरी बेटियां सलवार कमीज पहन लेती हैं।
धर्मेंद्र के सामने सलवार सूट पहनती थीं बेटियां
हेमा मालिनी ने कहा कि धर्मेंद्र को जींस से कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन उन्हें सूट बहुत पसंद है इसलिए मैं भी बेटियों से कहती हूं कि अगर पिता को सूट बहुत पसंद है तो तुम सूट ही पहनों।
4 of 5
हेमा मालिनी, धर्मेंद्र
- फोटो : इंस्टाग्राम @dreamgirlhemamalini
धर्मेंद्र ने कभी नहीं देखा हेमा का परफॉर्मेंस
हेमा मालिनी इंटरव्यू में बताया कि वह बहुत पारंपरिक और रूढ़िवादी हैं। उन्होंने आज तक मेरा कोई भी स्टेज परफॉर्मेंस नहीं देखा है, हालांकि वे दुनिया भर में बेहद लोकप्रिय हैं। उन्हें लगता है कि मैं स्टेज पर बहुत अलग दिखती हूं। उन्हें लगता है कि जब भी मैं परफॉर्म करती हूं तो मैं उनकी नहीं होती। जाहिर है, मैं बहुत अलग दिखती हूं इसलिए, वह मेरे शो नहीं देखना चाहते।"
इस फिल्म के सेट पर हुई थी पहली मुलाकात
हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की पहली फिल्म 'तुम हसीन मैं जवान' थी। दोनों ने पहली बार साथ में इस फिल्म में काम किया था। दोनों की कलाकार इस फिल्म में मुख्य भूमिका में थे। हेमा को पता था कि धर्मेंद्र शादीशुदा हैं और चार बच्चों के पिता हैं। वह अभिनेता को शुरू में काफी इग्नोर करती थीं, लेकिन धीरे-धीरे खुद अभिनेत्री धर्मेंद्र के प्यार में पड़ गईं। खबरों की मानें तो धर्मेंद्र और हेमा ने दोनों ने इस्लाम धर्म अपना लिया था और शादी कर ली थी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।