'आतंकवाद का समर्थन और नरसंहार का झुठलाने वाले मुझे कभी चुप नहीं करा सकते...', द कश्मीर फाइल्स के निर्माता विवेक अग्निहोत्री ने इस्राइल फिल्मकार नादव लापिड को मुंह तोड़ जवाब दिया है। विवेक अग्निहोत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर नादव लापिड को चुनौती दी है। उन्होंने कहा, 'यदि वे यह साबित कर सकते हैं कि द कश्मीर फाइल्स का एक भी शॉट, संवाद, घटना असत्य है, तो मैं फिल्में बनाना बंद कर दूंगा'।
The Kashmir File: इस्राइली फिल्मकार पर फूटा विवेक अग्निहोत्री का गुस्सा, बोले- फिल्म बनाना बंद कर दूंगा यदि...
दरअसल, इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया के समापन समारोह में ज्यूरी प्रमुख नादव लापिड ने 'द कश्मीर फाइल्स' को 'प्रोपेगेंडा' और 'अश्लील' फिल्म बता दिया था। जिसके बाद से ही यह पूरा विवाद खड़ा हो गया है। बात यहां तक पहुंच गई है कि भारत और इस्राइल के अधिकारियों, राजनेताओं और राजनयिकों ने फिल्मकार के शब्दों की निंदा की, माफी मांगी और यहां तक कि उनके खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई।
द कश्मीर फाइल्स के निर्माता विवेक अग्निहोत्री ने वीडियो में कहा, 'मेरे लिए यह कोई नई बात नहीं है। इस तरह की बातें आतंकवादी संगठन, नक्सली और भारत के टुकड़े-टुकड़े करने वाले लोग हमेशा से बोलते आए हैं। लेकिन, मेरे लिए जो हैरान कर देने वाली बात है, वह ये है कि भारत सरकार द्वारा आयोजित भारत सरकार के मंच पर कश्मीर से भारत को अलग करने वाले आतंकवादियों का समर्थन किया गया। और इस बात का भारत में ही रहने वाले कई भारतीयों ने भारत के विरोध इस्तेमाल किया।'
निर्माता ने आगे कहा, 'आखिर ये लोग कौन हैं? चार साल पहले जब मैंने कश्मीर फाइल्स के लिए रिसर्च करना शुरू किया था, तब से यह लोग इस फिल्म को प्रोपेगेंडा बता रहे हैं। 700 लोगों के साक्षात्कार के आधार पर यह फिल्म बनी है। क्या ये 700 लोग, जिनके मां-पापा, भाई-बहनों को सरेआम काट दिया गया था, प्रोजेगेंडा और अश्लील बात कर रहे थे?'
विवेक ने बताया कि फिल्म बनाने से पहले उन्होंने 700 लोगों का इंटरव्यू लिया था। उन्होंने कहा, “अक्सर यह कहा जाता है कि द कश्मीर फाइल्स एक प्रोपोगेंडा फिल्म है, घाटी में हिंदू कभी नहीं मारे गए। इसलिए आज, मैं सभी बुद्धिजीवियों, नक्सलियों और इस्राइल के इस महान फिल्म निर्माता को चुनौती देता हूं: यदि वे यह साबित कर सकते हैं कि द कश्मीर फाइल्स का एक भी शॉट, संवाद, घटना असत्य है, तो मैं फिल्में बनाना बंद कर दूंगा।
Terror supporters and Genocide deniers can never silence me.
Jai Hind. #TheKashmirFiles #ATrueStory pic.twitter.com/jMYyyenflc