दिग्गज अभिनेता इरफान खान का निधन हो गया। मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में इरफान ने अपनी अंतिम सांस ली। मुंबई के वर्सोवा स्थित कब्रिस्तान में उन्हें सुपर्द-ए-खाक कर दिया गया। लॉकडाउन की वजह से लोगों का इकट्ठा होना मना है ऐसे में अंतिम यात्रा के वक्त परिवार के सदस्य ही मौजूद रहे।
सुपुर्द-ए-खाक हुए इरफान, दोनों बेटों सहित बॉलीवुड के ये कलाकार भी रहे मौजूद
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इरफान के अंतिम संस्कार के वक्त उनके परिवार से केवल पांच लोग ही कब्रिस्तान में जा सके। इस दौरान उनके दोनों बेटे बाबिल और अयान मौजूद रहे। फिल्म निर्माता संदीप सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अंतिम यात्रा की तस्वीर शेयर की है।
A post shared by Sandip Ssingh (@officialsandipssingh) on
इरफान की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है ऐसे में कब्रिस्तान के पास सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए, जिससे लॉकडाउन में नियमों का उल्लंघन ना हो। इरफान के जाने का शोक सिनेमा से लेकर खेल और राजनीति तक में देखने को मिल रहा है। नेताओं, खिलाड़ियों और बॉलीवुड कलाकारों ने सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
इरफान खान का पूरा नाम साहबजादे इरफान अली खान है। उनका जन्म राजस्थान में हुआ था। अभी चार दिन पहले ही इरफान की मां का भी निधन हुआ। लॉकडाउन की वजह से वह अपनी मां की अंतिम यात्रा में शरीक नहीं हो पाए थे। इरफान के पिता यासीन खान का काफी पहले ही निधन हो चुका है।