सब्सक्राइब करें

Dil Bechara Sequel: सुशांत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' का बनने जा रहा सीक्वल, निर्माता ने किया एलान

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: यशी पाल Updated Wed, 17 Jan 2024 09:46 AM IST
सार

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह की आखिरी फिल्म दिल बेचारा की रिलीज के वर्षों बाद निर्देशक मुकेश छाबड़ा ने इसके सीक्वल बनाने का एलान किया है।

 

विज्ञापन
Jawan star Mukesh chhabra announce for make sushant singh rajput last movie Dil bechara Sequel
सुशांत सिंह, संजना सांघी - फोटो : social media

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत भले ही आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन वो ऐसे सितारे थे, जिन्होने टेलीविजन से निकलकर बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई थी। उन्होने अपने अभिनय के दम पर बड़े-बड़े सितारों को फिल्म इंडस्ट्री में कड़ी टक्कर दी, लेकिन साल 2020 में 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत के निधन की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया था। अभिनेता के निधन के बाद उनकी आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ रिलीज हुई थी। अब इस फिल्म को लेकर एक अपडेट सामने आया है। 'दिल बेचारा' के निर्माता मुकेश छाबड़ा ने इस फिल्म का सीक्वल बनाने का एलान किया है।

Trending Videos
Jawan star Mukesh chhabra announce for make sushant singh rajput last movie Dil bechara Sequel
सुशांत सिंह, संजना सांघी - फोटो : social media

निर्माता मुकेश छाबड़ा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा किया है। साथ ही वर्ष 2020 में रिलीज हुई फिल्म 'दिल बेचारा' का सीक्वल बनाने का एलान किया है। यह फिल्म दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह की आखिरी फिल्म थी, जो उनके निधन के बाद सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म से मुकेश छाबड़ा ने बतौर कास्टिंग निर्देशक अपने निर्देशन की शुरुआत की थी। यह फिल्म जॉन ग्रीन के उपन्यास 'द फॉल्ट इन आवर स्टार्स' पर आधारित थी। फिल्म की रिलीज के वर्षों बाद, निर्देशक मुकेश छाबड़ा ने एक्स पर एक पोस्ट साझा किया और लिखा, 'दिल बेचारा 2।'
 



यह भी पढ़ें: SRK Spotted: शाहरुख खान ने भीड़ में खोया अपना आपा? वायरल वीडियो को देख कयासों का बाजार गर्म

विज्ञापन
विज्ञापन
Jawan star Mukesh chhabra announce for make sushant singh rajput last movie Dil bechara Sequel
सुशांत सिंह, संजना सांघी - फोटो : social media

सुशांत की आखिरी फिल्म के सीक्वल की खबर सामने आने के बाद अभिनेता के फैंस भावुक हो गए हैं और सोशल मीडिया पर अपने प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'सुशांत सिंह राजपूत के बिना? रुलाओगे क्या।' वहीं, दूसरे ने कहा, 'सुशांत को नहीं भूल पाएंगे।' तीसरे यूजर ने लिखा, 'मिस यू सुशांत।' वहीं, कुछ लोग नम आंखों वाले इमोजी शेयर कर रहे हैं। फैंस के अलावा म्यूजिक कंपोजर और सिंगर अमाल मलिक ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी हैं।

Jawan star Mukesh chhabra announce for make sushant singh rajput last movie Dil bechara Sequel
सुशांत सिंह, संजना सांघी - फोटो : social media

फिल्म 'दिल बेचारा' की बात करें, तो इसमें सुशांत और संजना के अलावा सैफ अली खान, सास्वता चटर्जी, स्वास्तिका मुखर्जी, सुनीत टंडन, माइकल मुथु, राजी विजय सारथी और सुब्बालक्ष्मी नजर आए थे। बता दें कि, मुकेश छाबड़ा के जरिए निर्देशित और फॉक्स स्टार स्टूडियो द्वारा निर्मित थी। इस फिल्म की कहानी शशांक खेतान और सुप्रतिम सेन गुप्ता ने लिखी थी। 'दिल बेचारा' में सुशांत सिंह राजपूत और संजना सांघी ने दो टर्मिनल कैंसर रोगियों की भूमिका निभाई, जो एक ही त्रासदी से निपटने के दौरान सबसे अच्छे दोस्त बन गए। 

यह भी पढ़ें: Tuesday Box Office: बॉक्स ऑफिस पर जारी 'हनुमान' का धमाल, गुंटूर कारम-मेरी क्रिसमस का कैसा है हाल?

विज्ञापन
Jawan star Mukesh chhabra announce for make sushant singh rajput last movie Dil bechara Sequel
जवान - फोटो : social media

मुकेश छाबड़ा इस फिल्म के निर्माता होने के अलावा एक अभिनेता भी हैं। मुकेश, शाहरुख खान अभिनीत फिल्म 'जवान' में नजर आए थे। उन्होंने एक इंटरव्यू में बॉलीवुड के किंग खान के साथ काम करने का अपना अनुभव साझा किया, जिसमें मुकेश ने कहा था कि उन्होंने लगभग सभी अभिनेता के साथ काम किया है, लेकिन शाहरुख सर आपको जीवन में और यहां तक कि सेट पर भी बहुत सहज महसूस कराते हैं।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed