{"_id":"624ea6d88ac1b4067376badb","slug":"kacha-badam-singer-bhuban-badaikar-says-i-am-not-a-celebrity-i-lost-my-mind","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"वायरल: 'कच्चा बादाम' सिंगर भुबन ने कहा, मैं कोई सेलिब्रिटी नहीं हूं, ज्यादा पैसा देखकर दिमाग फिर गया था","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
वायरल: 'कच्चा बादाम' सिंगर भुबन ने कहा, मैं कोई सेलिब्रिटी नहीं हूं, ज्यादा पैसा देखकर दिमाग फिर गया था
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अपूर्वा राय
Updated Thu, 07 Apr 2022 02:24 PM IST
कच्चा बादाम गाने वाले सिंगर भुबन बड्याकर (Bhuban Badyakar) ने पिछले दिनों कहा था कि वे एक सेलिब्रिटी हैं और मूंगफली बेचना एक सेलिब्रिटी को शोभा नहीं देता है। इसलिए वह अब ये काम नहीं करेंगे। पॉपुलैरिटी और पैसा मिलने के बाद भुबन की चाल ढाल बदली तो लोगों ने उन्हें निशाने पर ले लिया। अब लगता है भुबन की अक्ल ठिकाने आ गई है और उन्होंने इस बात को स्वीकार भी किया है कि पॉपुलैरिटी मिलने से उनका दिमाग फिर गया था।
Trending Videos
2 of 5
कच्चा बादाम गाने के सिंगर भुबन बादायकर
- फोटो : social media
एक इंटरव्यू में भुबन ने कहा, मैं आम जिंदगी ही जी रहा हूं। मैं कोई सेलिब्रिटी नहीं हूं। जरूरत पड़ी तो मैं फिर से मूंगफली बेचूंगा। ज्यादा पैसा और पॉपुलैरिटी देखने की वजह से मेरा दिमाग फिर गया था, कार भी खरीद ली थी लेकिन अब समझ आ गया है कि मुझे अपना जीवन किस तरह से जीना है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
भुबन बड्याकर और रानू मंडल
- फोटो : Social Media
बता दें, अचानक मिल रही लोकप्रियता के प्रभाव में आकर भुबन ने कुछ दिनों पहले कहा था कि वह सेलिब्रिटी बन गए हैं, इसलिए वह अब बादाम नहीं बेचेंगे क्योंकि अगर वे ऐसा करते हैं तो उनका मजाक उड़ाया जाएगा। उनके इस बयान पर लोगों ने उनका खूब मजाक उड़ाया था। साथ ही रानू मंडल से उनकी तुलना की थी।
4 of 5
भुबन बड्याकर
- फोटो : सोशल मीडिया
भुबन को अब विभिन्न शो अपना हिस्सा बनाने के लिए बुला रहे हैं। उन्हें कई कंपनियों और टीवी शो से ऑफर मिल रहे हैं। भुबन इस सेलिब्रिटी लाइफस्टाइल में धुलने मिलने की कोशिश भी करते हुए दिखते हैं। भुबन ने 'कच्चा बादाम' के बाद दो और गानों को कंपोज किया है।
विज्ञापन
5 of 5
भुबन बादायकर
- फोटो : सोशल मीडिया
रोजाना 200-250 रुपये तक कमाते थे भुबन
पश्चिम बंगाल के मूंगफली बेचने वाले भुबन बादायकर (Bhuban Badyakar) ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए 'काचा बादाम' गाना बनाया। वे परिवार का पेट पालने के लिए रोज़ाना 3-4 किलो मूंगफली बेचकर 200-250 रुपये तक कमाते थे। हालांकि अब उनके दिन फिर चुके हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।