अभिनेत्री काजल अग्रवाल ने पति गौतम किचलू के साथ सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें साझा की हैं। ये तस्वीरें उनकी सगाई की हैं। पीले रंग की साड़ी पहने काजल बेहद खूबसूरत लग रही हैं। नेट की साड़ी के साथ काजल ने हैवी इयररिंग्स पहने हैं।
काजल अग्रवाल ने चार महीने पहले की थी सगाई, पीले रंग की साड़ी में दिखीं बेहद खूबसूरत
काजल के लिए यह साड़ी डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने खास तौर पर तैयार की है। उन्होंने मनीष मल्होत्रा को इस साड़ी के लिए शुक्रिया कहा है। काजल ने साड़ी से मैचिंग मास्क भी लगाया है। तस्वीर में उनके साथ गौतम किचलू भी हैं जिन्होंने ऑफ व्हाइट कलर की शेरवानी पहनी हुई है।
काजल ने बताया कि उनकी ये पीली साड़ी चार महीने पहले लॉकडाउन के बीच यानी जून में तैयार की गई थी। काजल ने कैप्शन में लिखा- 'सख्त लॉकडाउन के बीच जून में जब कुछ भी संभव नहीं था, तब मेरे लिए अपनी टीम को इकट्ठा कर इस साड़ी को तैयार करने के लिए धन्यवाद मेरे प्यारे मनीष मल्होत्रा। मैं आपकी मेहनत और प्यार के लिए दिल से धन्यवाद देती हूं। आप सभी लोग मेरी सगाई का हिस्सा रहे हैं। ढेर सारा प्यार।‘ बता दें कि काजल की सगाई जून महीने में ही हो गई थी।
A post shared by Kajal Aggarwal (@kajalaggarwalofficial) on
काजल अग्रवाल ने बीते 30 अक्तूबर को गौतम किचलू के साथ सात फेरे लिए। शादी के बाद काजल अग्रवाल ने गौतम किचलू के साथ की कई तस्वीरें साझा की थीं और लिखा था- 'और बस, मिस से मिसेज तक! मैंने अपने विश्वासपात्र, साथी, बेस्ट फ्रेंड और सोलमेट से शादी कर ली। ये सब और तुममें अपना घर पाकर मैं बहुत खुश हूं।'
शादी के दिन काजल ने डिजाइनर अनामिका खन्ना का लहंगा पहना था। उन्होने पारंपरिक लाल और गुलाबी रंग के लहंगे के साथ हैवी ज्वैलरी कैरी की। वहीं गौतम ने काजल से मैचिंग करता हुआ गुलाबी रंग का शेरवानी पहना।