सब्सक्राइब करें

Taish On ZEE5: हिंदी सिनेमा ने ZEE5 पर दिखाया अनूठा ‘तैश’, फिल्म और वेबसीरीज बनकर आई ये अद्भुत कहानी

अमर उजाला बिंदास फीचर, मुंबई Published by: Mishra Mishra Updated Mon, 02 Nov 2020 05:06 PM IST
विज्ञापन
Zee5 Taish is an new experiment in storytelling With a dual format option a feature film as well as a web series
तैश - फोटो : अमर उजाला, मुंबई

इस सीजन की बेहतरीन हिंदी वेब सीरीज ‘तैश’ देखने वाले अब इसी नाम की फिल्म ‘तैश’ भी ZEE5 पर देख रहे हैं और जितने लोगों ने भी वेब सीरीज देखने के बाद ये फिल्म देखी है, उन्हें पूरी कहानी का नए अंदाज में एक नया ही मजा आ गया है। और, जो लोग पहले फिल्म देखकर फिर अब वेब सीरीज को देख रहे हैं, तो उनके मुंह से निकल जा रहा कि अरे, ये तो फिल्म में था ही नहीं। हिंदी सिनेमा का ये अनूठा और अद्भुत प्रयोग है और देश में पहली बार ओटीटी ZEE5 पर हुआ है।



Trending Videos
Zee5 Taish is an new experiment in storytelling With a dual format option a feature film as well as a web series
तैश - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

ZEE5 पर रिलीज के साथ ही देश विदेश में चर्चा का विषय बन चुकी लेखक-निर्देशक बेजॉय नांबियार की फिल्म और वेब सीरीज ‘तैश’ सिनेमा में कहानी कहने के अंदाज़ का ऐसा प्रयोग है जिसकी तरफ ऐसा एलान होने के समय से पूरी दुनिया आंखें साधकर देखती रही है। अब जब ये दोनों तरीके नंबर एक देसी ओटीटी ZEE5 पर रिलीज हो चुके हैं तो लोगों के बीच इनके अनुभवों पर सोशल मीडिया, व्हाट्सएप ग्रुप्स और व्यक्तिगत समूहों में चर्चाएं शुरू हो चुकी हैं। इसके मेकर्स शायद चाहते भी यही थे।

विज्ञापन
विज्ञापन
Zee5 Taish is an new experiment in storytelling With a dual format option a feature film as well as a web series
तैश - फोटो : अमर उजाला, मुंबई

नामचीन निर्देशक बेजॉय नांबियार इस बारे में जिक्र करने पर कहते हैं, ‘पिछले पांच छह साल में दर्शकों की पसंद में एक नजर आ सकने वाला बदलाव आया है। छोटी कहानियों को देखने से लेकर लोग बिंज वॉचिंग तक कर रहे हैं। फिल्मों के सिनेमाघरों की बजाय सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्मों पर प्रीमियर हो रहे हैं, वगैरह वगैरह। ये मनोरंजन सामग्री बनाने वालों के तौर पर हम भी लगातार इस बदलाव की दिशा जानने की कोशिश कर रहे हैं और खुद को इस बदलाव को अपना पाने लायक बना रहे हैं।’

Zee5 Taish is an new experiment in storytelling With a dual format option a feature film as well as a web series
तैश - फोटो : अमर उजाला, मुंबई

नांबियार अपनी बात को थोड़ा और विस्तार से समझाते हुए बताते हैं, ‘सिनेमा और दूसरे वीडियो देखने वाले ग्राहक और उनके देखने के तौर तरीके लगातार विकसित हो रहे हैं। हम लोगों को एक ऐसी सहूलियत देना चाहते थे जिनमें वह अपनी पसंद और अपनी रुचि के हिसाब से सामग्री चुन सकें। हमने इस पर विचार किया और ‘तैश’ ऐसी पहली मनोरंजन सामग्री है जो दोनों आरूपों (फॉर्मेट्स) में उपलब्ध है, ये एक छह एपीसोड की वेब सीरीज भी है और एक फिल्म भी। दोनों का अपना अलग असर है और दोनों ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपने पूरे रुतबे के साथ आई हैं। मैं ZEE5 को इस बात के लिए शुक्रिया कहना चाहता हूं कि उन्होंने ऐसा प्रयोग करने का पहला मौका मुझे दिया।’ 

विज्ञापन
Zee5 Taish is an new experiment in storytelling With a dual format option a feature film as well as a web series
तैश - फोटो : अमर उजाला, मुंबई

फिल्म और वेब सीरीज ‘तैश’ की इसके कलाकारों के अभिनय और इसकी मेकिंग को लेकर काफी तारीफें हो रही हैं। अमर उजाला के फिल्म समीक्षक पंकज शुक्ल ने इसे अपनी समीक्षा में चार स्टार दिए हैं। फिल्म और वेब सीरीज ‘तैश’ का तकनीकी पक्ष बहुत ही शानदार रहा है और इसके निर्देशक बेजॉय नांबियार ने दर्शकों से मिल रही इस प्रतिक्रिया पर उनका आभार जताया है।

Taish on ZEE5 Review: हाशिये पर खड़े कलाकार उठाकर बेजॉय ने गढ़ दिया ये शानदार शाहकार, मिले इतने नंबर

 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed