सब्सक्राइब करें

Kangana Ranaut: बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी से लेकर विवादों की 'क्वीन' तक, जानिए कंगना रनौत के बारे में

बीबीसी हिंदी Published by: Avinash Pal Updated Fri, 11 Sep 2020 07:06 PM IST
विज्ञापन
Kangana Ranaut know about Bollywood Actress Movie romance career controversies and life
कंगना रनौत और अन्य बॉलीवुड सितारे - फोटो : सेलेब्स के इंस्टाग्राम अकाउंट

कंगना रनौत हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का एक ऐसा नाम जो हमेशा सुर्खियों में रहा है, हमेशा विवादों में रहा है, कभी अपने सधे हुए अभिनय को लेकर तो कभी लड़ाई झगड़ों को लेकर। हिमाचल प्रदेश में जन्मीं कंगना ने जब अभिनय करने का प्लान बनाया तब सबसे पहले उन्होंने थिएटर डायरेक्टर अरविंद गौड़ से दिल्ली में अभिनय के गुण सीखे उसके बाद रुख किया मुंबई का। मुंबई में आने के बाद कंगना की जद्दोजहद शुरू हुई मगर इन्हें साथ मिल गया आदित्य पंचोली का। दोनों की दोस्ती की खूब चर्चा हुई और कंगना को आदित्य पंचोली की गर्लफ्रेंड बताया गया।

Trending Videos
Kangana Ranaut know about Bollywood Actress Movie romance career controversies and life
गैंगस्टर - फोटो : फाइल फोटो

मंजिल की तलाश करते करते कंगना की मुलाकात फिल्मकार महेश भट्ट से हुई जिन्होंने 2006 में अनुराग बसु के निर्देशन में बनी फिल्म 'गैंगस्टर' में कंगना को लीड रोल दिया। इस पहली फिल्म के किरदार ने ही कंगना को सुर्खियों में लाकर खड़ा कर दिया क्योंकि ये किरदार परवीन बॉबी की जिंदगी से प्रेरित बताया गया। कंगना ने अपनी पहली ही फिल्म में इतना सधा हुआ अभिनय किया कि न सिर्फ वाहवाही मिली, इन्हें फिल्मफेअर का बेस्ट डेब्यू अवार्ड भी मिल गया। यहां से कंगना ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

विज्ञापन
विज्ञापन
Kangana Ranaut know about Bollywood Actress Movie romance career controversies and life
फैशन - फोटो : फाइल फोटो

साल 2007 में कंगना की 'वो लम्हे' और 'लाइफ इन ए मेट्रो' जैसी फिल्में आईं मगर 2008 की फिल्म 'फैशन' ने कंगना को अलग मुकाम दे दिया। मधुर भंडारकर की फिल्म फैशन इंडस्ट्री की कहानी कह रही थी जिसमें प्रियंका चोपड़ा लीड रोल में थीं। इस फिल्म में कंगना का किरदार छोटा था मगर वो छोटा किरदार इतना मजबूत बना कि इन्हें सपोर्टिंग रोल के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिला। इसी साल उनकी फिल्म 'राज-3' रिलीज हुई थी।

Kangana Ranaut know about Bollywood Actress Movie romance career controversies and life
कंगना रनौत और अध्ययन सुमन - फोटो : फाइल फोटो

2008 में कंगना सुर्खियों में फिर आई अपने रिश्तों को लेकर जब राज-3 के हीरो अध्ययन सुमन के साथ इनके रिलेशनशिप की खबरों ने हेडलाइन बनाना शुरू किया मगर कुछ ही समय में इनका रिश्ता टूट गया। यहां तक कंगना ने बॉलीवुड में अपने लिए अच्छा मुकाम तो हासिल कर लिया था मगर इनपर ठप्पा लग गया था एक ही तरह के सीरियस रोल करने का। वैसे ये भी हकीकत है कि फिल्म इंडस्ट्री में जब कोई किरदार या कोई फॉर्मूला हिट होता है तो उसकी लाइन लग जाती है। कंगना के साथ भी कुछ कुछ वैसा ही हो रहा था मगर कहते हैं कि नसीब अगर आपके साथ होता है तो मंजिल तक पहुंचने में जरूरत की हर चीज आपके सामने आती है।

विज्ञापन
Kangana Ranaut know about Bollywood Actress Movie romance career controversies and life
तनु वेड्स मनु - फोटो : फाइल फोटो

कंगना के सामने 2011 में आई रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'तनु वेड्स मनु'। कंगना ने मौका हाथ से जाने नही दिया और इस फिल्म ने कंगना के करियर को नए मोड़ पर पहुंचा दिया। इस फिल्म के सीक्वल को वैसे ही बड़ी कामयाबी मिली और सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला। इन दोनों फिल्मों ने बॉक्स आफिस पर सफलता के साथ साथ दर्शकों से लेकर समीक्षकों की सराहना भी हासिल की। इस फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय ने किया था और कंगना के साथ आर माधवन मुख्य भूमिका में थे।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed