सब्सक्राइब करें

Yasin Malik: 'द कश्मीर फाइल्स' से यासीन मलिक का है गहरा कनेक्शन, एयरफोर्स ऑफिसर को बीच चौराहे पर मारी थीं गोलियां

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: निधि पाल Updated Thu, 26 May 2022 12:50 PM IST
विज्ञापन
kashmir files actor chinmay mandlekar role was inspired from yasin malik and bitta karate
चिन्मय मंडलेकर - फोटो : सोशल मीडिया

आतंकी गतिविधियों में के लिए फंड जुटाने के आरोप में अलगाववादी नेता यासीन मलिक को पटियाला हाईकोर्ट ने बुधवार को उम्रकैद की सजा सुना दी है। यासीन को सजा होने के बाद फिल्म द कश्मीर फाइल्स के निर्देशक ने ट्वीट करके सजा को 'ग्रेट जजमेंट' बताया। दरअसल कश्मीरी पंडितों पर आधारित फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' में आंतकी बिट्टा कराटे की भूमिका को दिखाया गया है। पर्दे पर ये किरदार अभिनेता चिन्मय मंडलेकर द्वारा निभाया गया था। चिन्मय का ये किरदार यासीन मलिक और आतंकी बिट्टा कराटे को मिलाकर बनाया गया था। आतंकी की भूमिका में चिन्मय काफी खतरनाक और खूंखार लगे हैं।

Trending Videos
kashmir files actor chinmay mandlekar role was inspired from yasin malik and bitta karate
चिन्मय मंडलेकर, यासीन मलिक - फोटो : सोशल मीडिया

'द कश्मीर फाइल्स' में चिन्मय का किरदार देखकर दर्शकों की रुह कांप गई थी। फिल्म में बिट्टा कराटे का खतरनाक रूप ठीक उसी तरह दिखाया गया था, जैसा कि 90 के दशक में कश्मीर में हुआ था। इस फिल्म में चिन्मय ने अपनी भूमिका के साथ न्याय करने का पूरा प्रयास किया है। फिल्म में एक जगह ये सीन है कि एयरफोर्स ऑफिसर स्कूल के बच्चों को रास्ते में टॉफियां दे रहे होते हैं तभी दो आतंकी मोटरसाइकिल पर आते हैं और बहुत करीब से ऑफिसर पर गोलियां चला देते हैं। जिनमें ऑफिसर शहीद हो जाते हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन
kashmir files actor chinmay mandlekar role was inspired from yasin malik and bitta karate
चिन्मय मंडलेकर - फोटो : सोशल मीडिया

खबरों के अनुसार, चिन्मय जब इस फिल्म की शूटिंग कर रहे थे तब उनका अभिनय इतना दमदार था कि उसे असली समझकर स्थानीय लोगों ने शूटिंग रोक दी थी। फिल्म रिलीज होने के बाद एक इंटरव्यू के दौरान चिन्मय ने बताया था कि लोगों को असल में उनसे नफरत होने लगी थी। उनका कहना था कि फिल्म देखने के बाद अभी जो लोगों ने महसूस किया है, वैसा उन्होंने स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद महसूस किया था। उनका कहना था कि फिल्म में उनका रोल काफी चुनौतीपूर्णं था और उसे निभाना बहुत कठिन था, लेकिन चिन्मय ने अपनी अदाकारी से उस रोल में भी जान डाल दी थी।

kashmir files actor chinmay mandlekar role was inspired from yasin malik and bitta karate
चिन्मय मंडलेकर - फोटो : सोशल मीडिया

चिन्मय ने बॉलीवुड में तेरे बिन लादेन, भावेश जोशी, शंघाई जैसी फिल्मों में भी काम किया है। इसके अलावा वह एसएक्स प्लेयर पर वेब सीरीज 'एक थी बेगम' में भी पुलिस का किरदार निभा चुके हैं। अभिनेता मराठी फिल्म इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं। वह छत्रपति शिवाजी के जीवन पर आधारित कई फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं। चिन्मय की लेखन शैली भी काफी अच्छी है, वह बहुत सी टीवी सीरीज भी लिख चुके हैं।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed