{"_id":"628f2a0f16e26b55434cb2be","slug":"kashmir-files-actor-chinmay-mandlekar-role-was-inspired-from-yasin-malik-and-bitta-karate","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Yasin Malik: 'द कश्मीर फाइल्स' से यासीन मलिक का है गहरा कनेक्शन, एयरफोर्स ऑफिसर को बीच चौराहे पर मारी थीं गोलियां","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Yasin Malik: 'द कश्मीर फाइल्स' से यासीन मलिक का है गहरा कनेक्शन, एयरफोर्स ऑफिसर को बीच चौराहे पर मारी थीं गोलियां
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: निधि पाल
Updated Thu, 26 May 2022 12:50 PM IST
विज्ञापन
1 of 4
चिन्मय मंडलेकर
- फोटो : सोशल मीडिया
Link Copied
आतंकी गतिविधियों में के लिए फंड जुटाने के आरोप में अलगाववादी नेता यासीन मलिक को पटियाला हाईकोर्ट ने बुधवार को उम्रकैद की सजा सुना दी है। यासीन को सजा होने के बाद फिल्म द कश्मीर फाइल्स के निर्देशक ने ट्वीट करके सजा को 'ग्रेट जजमेंट' बताया। दरअसल कश्मीरी पंडितों पर आधारित फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' में आंतकी बिट्टा कराटे की भूमिका को दिखाया गया है। पर्दे पर ये किरदार अभिनेता चिन्मय मंडलेकर द्वारा निभाया गया था। चिन्मय का ये किरदार यासीन मलिक और आतंकी बिट्टा कराटे को मिलाकर बनाया गया था। आतंकी की भूमिका में चिन्मय काफी खतरनाक और खूंखार लगे हैं।
Trending Videos
2 of 4
चिन्मय मंडलेकर, यासीन मलिक
- फोटो : सोशल मीडिया
'द कश्मीर फाइल्स' में चिन्मय का किरदार देखकर दर्शकों की रुह कांप गई थी। फिल्म में बिट्टा कराटे का खतरनाक रूप ठीक उसी तरह दिखाया गया था, जैसा कि 90 के दशक में कश्मीर में हुआ था। इस फिल्म में चिन्मय ने अपनी भूमिका के साथ न्याय करने का पूरा प्रयास किया है। फिल्म में एक जगह ये सीन है कि एयरफोर्स ऑफिसर स्कूल के बच्चों को रास्ते में टॉफियां दे रहे होते हैं तभी दो आतंकी मोटरसाइकिल पर आते हैं और बहुत करीब से ऑफिसर पर गोलियां चला देते हैं। जिनमें ऑफिसर शहीद हो जाते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 4
चिन्मय मंडलेकर
- फोटो : सोशल मीडिया
खबरों के अनुसार, चिन्मय जब इस फिल्म की शूटिंग कर रहे थे तब उनका अभिनय इतना दमदार था कि उसे असली समझकर स्थानीय लोगों ने शूटिंग रोक दी थी। फिल्म रिलीज होने के बाद एक इंटरव्यू के दौरान चिन्मय ने बताया था कि लोगों को असल में उनसे नफरत होने लगी थी। उनका कहना था कि फिल्म देखने के बाद अभी जो लोगों ने महसूस किया है, वैसा उन्होंने स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद महसूस किया था। उनका कहना था कि फिल्म में उनका रोल काफी चुनौतीपूर्णं था और उसे निभाना बहुत कठिन था, लेकिन चिन्मय ने अपनी अदाकारी से उस रोल में भी जान डाल दी थी।
4 of 4
चिन्मय मंडलेकर
- फोटो : सोशल मीडिया
चिन्मय ने बॉलीवुड में तेरे बिन लादेन, भावेश जोशी, शंघाई जैसी फिल्मों में भी काम किया है। इसके अलावा वह एसएक्स प्लेयर पर वेब सीरीज 'एक थी बेगम' में भी पुलिस का किरदार निभा चुके हैं। अभिनेता मराठी फिल्म इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं। वह छत्रपति शिवाजी के जीवन पर आधारित कई फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं। चिन्मय की लेखन शैली भी काफी अच्छी है, वह बहुत सी टीवी सीरीज भी लिख चुके हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।