सब्सक्राइब करें

दीवानगी: जब कियारा आडवाणी से मिलने 27वीं मंजिल पर चढ़ गया फैन, जन्मदिन पर दिया था ये सरप्राइज

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: विजयाश्री गौर Updated Sat, 26 Jun 2021 02:30 PM IST
विज्ञापन
Kiara advani once recall meeting a fan who started working in her building just to meet her for once
कियारा आडवाणी - फोटो : सोशल मीडिया

पर्दे पर अपने पसंदीदा कलाकारों को देखकर हर किसी की चाहत होती है कि किसी भी तरह एक बार उस सितारे से मुलाकात हो जाए। अपनी खूबसूरती और दमदार अभिनय से लोगों को दीवाना बना देने वाली अभिनेत्रियों के सपने तो हर कोई ही देखता है। हालांकि कई बार फैंस अपनी पसंदीदा हीरोइन से मिलने के लिए ऐसी हरकतें कर जाते हैं जो यादगार बन जाती हैं। ऐसे एक दो नहीं बल्कि तमाम किस्से सुनने के मिले हैं जब किसी फैन ने अपने चहीते सितारे से मिलने के लिए अजीबो-गरीब हरकत कर दी  और उस कलाकार को वो किस्सा याद रह गया।



कियारा की दीवागनी में शख्स ने की थी ये हरकत

दीवानगी का ऐसा ही एक नमूना बॉलीवुड की 'प्रीति' यानि कियारा आडवाणी को भी देखने को मिला था। फिल्म  'एमएस धोनी' और 'कबीर सिंह' से धमाल मचा देने वाली कियारा आडवाणी की खूबसूरती के बहुत दीवाने हैं। उनके चेहरे पर जो मासूमियत है वो लोगों का दिल चुरा लेती है। ऐसे में उनके प्रशंसकों की संख्या भी काफी ज्यादा है। कियारा ने एक बार बताया था कि उनकी दीवानगी में डूबे एक शख्स ने उनके लिए कुछ ऐसा हरकत कर दी थी जिससे वो हैरान रह गईं थीं।

Trending Videos
Kiara advani once recall meeting a fan who started working in her building just to meet her for once
कियारा आडवाणी - फोटो : instagram

कियारा ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनकी मुलाकात एक बार ऐसे फैन से भी हुई थी जिसने बेहद हटके अंदाज में उनके लिए प्यार जताया था। उस फैन ने कियारा की बिल्डिंग में इसलिए नौकरी की थी ताकि वो उनसे एक बार मिल सके। कियारा ने कहा कि, 'उसने मेरे भाई की मदद ले ली थी और मेरे जन्मदिन पर मीटिंग फिक्स कराई थी। अपनी दीवानगी साबित करने के लिए वो 27वीं मंजिल पर चढ़ गया था। वो ये बताना चाहता था कि मैं उसके लिए क्या मायने रखती हूं। वो मेरे जन्मदिन पर फूल और केक लेकर आया था'।

विज्ञापन
विज्ञापन
Kiara advani once recall meeting a fan who started working in her building just to meet her for once
कियारा आडवाणी - फोटो : Instagram

कियारा की खूबसूरती कुछ है ही ऐसी की लोग उन पर जान न्यौछावर करने के लिए तैयार हो जाते हैं। कियारा फिल्म 'एमएस धोनी' में नजर आईं थीं, लेकिन बॉलीवुड में उन्हें असली पहचान फिल्म 'कबीर सिंह' से मिली थी। इस फिल्म में उन्होंने भोली भाली लड़की प्रीति सिक्का का किरदार निभाया था जिसे कॉलेज के सबसे बागी लड़के कबीर सिंह से प्यार हो जाता है। फिल्म में कियारा का अभिनय लोगों को बहुत पसंद आया था।

Kiara advani once recall meeting a fan who started working in her building just to meet her for once
कियारा आडवाणी, सिद्धार्थ मल्होत्रा - फोटो : Instagram

कियारा अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। खबरों की मानें तो कियारा सिद्धार्थ मल्होत्रा को डेट कर रही हैं। हालांकि दोनों ने अभी तक इस रिश्ते को मीडिया के सामने नहीं स्वीकारा है, लेकिन दोनों अक्सर वक्त बिताते और लंच डेट पर साथ नजर आते हैं। खबर है कि एक फिल्म में दोनों पहली बार काम करने जा रहे हैं वहीं फैंस भी उन्हें साथ देखने के लिए काफी उत्साहित हैं।

विज्ञापन
Kiara advani once recall meeting a fan who started working in her building just to meet her for once
कियारा आडवाणी - फोटो : instagram

वर्क फ्रंट की बात करें तो कियारा आखिरी बार फिल्म 'इंदू की जवानी' में नजर आईं थीं। हालांकि ये फिल्म दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आई थी। कियारा बहुत जल्द फिल्म 'भुल भुलैया', 'शेर शाह' और 'जुग जुग जीयो' में नजर आने वाली हैं। फैंस कियारा को बड़े पर्दे पर देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed