देश के सबसे विवादित क्रिटिक कमाल राशिद खान को लोग केआरके के नाम से भी जानते हैं। फिल्म की समीक्षा और अपने विवादित बयानों की वजह से केआरके अक्सर सुर्खियों में आ जाते हैं। हाल ही में उन्होंने बॉलीवुड स्टार अजय देवगन पर निशाना साधा है। केआरके ने अजय को लेकर दो ट्वीट किए हैं जो काफी वायरल हो रहे हैं। इन ट्वीट्स में केआरके ने अजय देवगन के निर्देशन पर सवाल खड़े करने के चक्कर में एक ब्लॉकबस्टर फिल्म को सुपर फ्लॉप बता दिया जिसके बाद वह खुद ट्रोल्स के निशाने पर आ गए।
KRK: अजय देवगन पर निशाना साधने के चक्कर में केआरके कर बैठे भारी भूल, लोगों ने किया जमकर ट्रोल
केआरके ने मंगलवार को अजय देवगन की फिल्म भोला को लेकर एक के बाद एक दो ट्वीट किए हैं। इन ट्वीट्स में अजय देवगन पर हमला बोलते हुए केआरके ने भविष्यवाणी कर दी कि उनके डायरेक्शन में बनने जा रही अगली फिल्म भी सुपर फ्लॉप साबित होगी। केआरके ने लिखा, 'अजय देवगन अपनी चौथी फिल्म भोला का निर्देशन कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने 3 फिल्मों का निर्देशन किया और सभी डिजास्टर साबित हुईं। लेकिन ऐसा लगता है कि अजय ने तय कर लिया है कि हिट फिल्म बनकर ही रहेंगे। फिल्म भोला एक तमिल फिल्म कैथी की रीमेक है जो सुपर फ्लॉप रही थी।'
Ajay Devgan is directing 4th film #Bholaa! Earlier he directed 3 films and all 3 became disaster. But Ajay is like Ki Hit film Banakar Hi Rahunga. Film #Bholaa is remake of a Tamil film #Kaithi which was a super flop.
— KRK (@kamaalrkhan) July 5, 2022
फिल्म कैथी को सुपर फ्लॉप बताते ही केआरके ट्रोल्स के निशाने पर आ गए। इस सुपरहिट फिल्म के समर्थन में लोग केआरके को जमकर खरी-खरी सुनाने लगे। एक यूजर ने फिल्म के टोटल कलेक्शन का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए केआरके से सवाल पूछा कि यह फ्लॉप कैसे है? वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, 'फिल्म का बजट 25 करोड़ था और इसने 110 करोड़ कमाए। इसलिए यह बॉक्स ऑफिस पर हिट थी।'
लगातार ट्रोल होने के बाद केआरके ने एक और ट्वीट कर सफाई देने की कोशिश की है। इस ट्वीट में उन्होंने बताया है कि वह साउथ की फिल्में नहीं देखते हैं। उन्होंने ट्वीट किया, 'बहुत से लोग कह रहे हैं कि कैथी हिट फिल्म थी। मैं साउथ की फिल्में नहीं देखता हूं, अगर यह फिल्म हिट थी तो बहुत अच्छा है लेकिन इसकी हिंदी रीमेक डिजास्टर साबित होगी।'
Many people are saying that #Kaithi was a hit film. I don’t follow South films, so if it was hit, then very good. Still it will be a disaster in Hindi.
— KRK (@kamaalrkhan) July 5, 2022