कुलभूषण खरबंदा मशहूर अभिनेता हैं। आज वह अपना 78वां जन्मदिन मना रहे हैं। यूं तो अपने अभिनय करियर में उन्होंने सपोर्टिंग रोल ही अधिक अदा किए हैं, लेकिन अपने अभिनय के दम पर जो भी किरदार निभाए उनमें जान फूंक दी। कुलभूषण खरबंदा ने बॉलीवुड में कई नामी हस्तियों के साथ काम किया है। इसके अलावा वह पंजाबी फिल्मों का भी हिस्सा रहे। फिल्मों के अलावा उन्होंने वेब सीरीज में भी अपने अभिनय का जादू चलाया है। वेब सीरीज 'मिर्जापुर' में उन्होंने सत्यानंद त्रिपाठी का रोल अदा किया। आइए जानते हैं इनके बारे में...
Kulbhushan Kharbanda Birthday: कुलभूषण खरबंदा ने थिएटर से की थी अभिनय की शुरुआत, शाकाल के रोल से मिली नई पहचान
थिएटर से की शुरुआत
कुलभूषण खरबंदा का जन्म 21 अक्तूबर 1944 को पंजाब में हुआ था। उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई पंजाब, उसके बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी के किरोड़ीमल कॉलेज से की थी। कॉलेज के समय से ही कुलभूषण खरबंदा को अभिनय का शौक था। कॉलेज में रहते हुए वह कई नाटक का हिस्सा रहे थे। अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद कुलभूषण खरबंदा ने दोस्तों के साथ मिलकर 'अभियान' नाम से एक थिएटर शुरू किया था। इसके बाद कुलभूषण खरबंदा कई थिएटर ग्रुप से भी जुड़े। फिल्मों में जाने से पहले उन्होंने लंबे समय तक थिएटर के लिए काम किया था। इसके बाद कुलभूषण खरबंदा ने फिल्मों की ओर रुख करने का फैसला किया।
'जादू का शंख' से की शुरुआत
उन्होंने बॉलीवुड में अभिनय की शुरुआत फिल्म 'जादू का शंख' से की थी। यह फिल्म साल 1974 में आई थी। इसी साल वह श्याम बेनेगल की फिल्म 'निशांत' में नजर आए। इस फिल्म में उनके अभिनय को काफी सराहा गया। इसके बाद कुलभूषण खरबंदा ने कभी मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने 'भूमिका', 'अर्थ', 'कलयुग', 'मैं जिंदा हूं' और 'नसीब' सहित बॉलीवुड की एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया। उन्होंने अपनी लगभग सभी फिल्मों में एक सह कलाकार की भूमिका निभाई, लेकिन उन्होंने अपने अभिनय से फिल्मी पर्दे पर अमिट छाप छोड़ी।
शान में शाकाल का रोल कर छाए
कुलभूषण खरबंदा ने उस समय काफी सुर्खियां बटोरी थीं जब उन्होंने फिल्म 'शान' में विलेन का किरदार निभाया था। बता दें कि फिल्म 'शान' 1980 में आई थी। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, शशि कपूर और शत्रुघ्न सिन्हा मुख्य भूमिका में थे। इस फिल्म में कुलभूषण खरबंदा के खलनायक शाकाल के किरदार ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं। वह चर्चित और हिट वेब सीरीज मिर्जापुर की वजह से भी खूब चर्चा में रहे।