बॉलीवुड के मशहूर निर्माता निर्देशक यश चोपड़ा का नाम भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में बड़े ही अदब के साथ लिया जाता है। अपने कई दशकों के लंबे करियर में उन्होंने एक से बढ़कर एक यादगार फिल्में दी हैं। यश चोपड़ा उन निर्देशकों में से एक हैं जिन्होंने कई कलाकारों को स्टार बनाने में अहम योगदान दिया । आज हम आपको उनसे जुड़ी कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं।
Yash Chopra: यश चोपड़ा ने बॉलीवुड को दिया था किंग ऑफ रोमांस, आखिरी सफलता देखने से पहले ही मूंद लीं आंखें
यश चोपड़ा के परिवार की इच्छा थी कि वह बड़े होकर इंजीनियर बने लेकिन उन्हें तो फिल्मों से मोहब्बत हो चुकी थी। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपना करियर बनाने के लिए वह मुंबई अपने बड़े भाई बीआर चोपड़ा के पास पहुंच गए। बड़े भाई से फिल्म मेकिंग की बारीकियां सीखने के बाद उन्होंने साल 1959 में अपनी पहली फिल्म धूल का फूल बनाई। इसके बाद उनके निर्देशन करियर ने रफ्तार पकड़ ली और उन्होंने वक्त और इत्तेफाक जैसी फिल्मों का निर्देशन किया। 1973 में रिलीज हुई फिल्म 'दाग' के लिए उन्होंने पहली बार सर्वश्रेष्ठ डायरेक्टर का खिताब अपने नाम किया। इसके दो साल बाद उन्होंने दीवार बनाकर इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया। फिल्म सुपरहिट साबित हुई साथ ही उन्हें बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड भी मिला।
B-Town Diwali Party: मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने होस्ट की दिवाली पार्टी, एक छत के नीचे लगा सितारों का मेला
अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान जैसे कलाकारों को स्टार बनाने में यश चोपड़ा ने बड़ी भूमिका निभाई है। कभी-कभी, त्रिशूल, काला पत्थर, सिलसिला जैसी फिल्मों में उन्होंने अमिताभ बच्चन को काम करने का मौका दिया। वहीं, जब अमिताभ का करियर ढलान पर था और उनकी फिल्में चल नहीं रही थी तब यशराज ने अपने बैनर तले उन्हें मोहब्बतें में मौका दिया। इस फिल्म का निर्देशन उनके बेटे आदित्य चोपड़ा ने किया था। अमिताभ बच्चन के लिए यह फिल्म संजीवनी साबित हुई। बिग बी की तरह शाहरुख खान के करियर में भी यश चोपड़ा का बड़ा हाथ रहा है। दोनों ने साल 1993 में फिल्म डर में पहली बार काम किया। इस फिल्म में शाहरुख निगेटिव रोल निभाने के बाद भी रातों रात स्टार बन गए।
Bigg Boss 16: बिग बॉस ने कराई टीना और शालीन की सुलह, अभिनेत्री को लेकर एक्टर ने किया चौंकाने वाला खुलासा
साल 1995 में यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे किंग खान के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म है। इस फिल्म से शाहरुख खान की रोमांटिक हीरो की जो छवि बनी वह आज तक कायम है। यश चोपड़ा के निर्देशन में बनी दिल तो पागल है और वीर जारा भी बॉक्स पर सुपरहिट साबित हुईं। यश चोपड़ा की आखिरी फिल्म भी शाहरुख खान के साथ ही रही। जब तक है जान उनकी आखिरी फिल्म थी। इस फिल्म की रिलीज से पहले उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। बता दें कि यश चोपड़ा ने पहले ही एलान कर दिया था कि जब तक है जान उनकी आखिरी फिल्म होगी। उनके मुंह से निकली यह बात सच साबित हुई और फिल्म रिलीज से 23 पहले ही उनका निधन हो गया।
Bollywood Friends: बॉलीवुड की वो सुपरस्टार जोड़ियां जो दुश्मन से बने दोस्त, लिस्ट में शामिल कई बड़े नाम