{"_id":"61ec089e0be7ca0e31386042","slug":"malaika-arora-on-divorced-with-arbaaz-khan-said-that-it-was-not-easy-for-me","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Malaika Arora Divorce: मलाइका अरोड़ा के लिए आसान नहीं था अरबाज खान से अलग होना, सालों बाद एक्ट्रेस ने बयां किया दर्द","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Malaika Arora Divorce: मलाइका अरोड़ा के लिए आसान नहीं था अरबाज खान से अलग होना, सालों बाद एक्ट्रेस ने बयां किया दर्द
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: कविता गोसाईंवाल
Updated Sat, 22 Jan 2022 07:12 PM IST
विज्ञापन
1 of 5
मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान
- फोटो : सोशल मीडिया
Link Copied
मलाइका अरोड़ा बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों की लिस्ट में शामिल हैं, जो अपने काम से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से चर्चाओं में रहती हैं। मलाइका ने साल 1998 में अरबाज खान से शादी की थी। दोनों की जिंदगी काफी अच्छी चल रही थी लेकिन शादी के कुछ सालों बाद 2017 में मलाइका और अरबाज ने तलाक ले लिया। दोनों के तलाक ने फैंस को हैरान कर दिया था क्योंकि दोनों को साथ देखकर फैंस भी खुश होते थे। हालांकि, अब दोनों अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं। मलाइका अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं। लेकिन अरबाज खान से अलग होने के इतने समय बाद मलाइका अरोड़ा ने तलाक पर बात की है।
दरअसल, मलाइका अरोड़ा ने एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ पर खुलकर बात की है। इस इंटरव्यू में मलाइका से जब उनके तलाक से जुड़े सवाल किए गए तो अभिनेत्री ने काफी सहज होकर इसका जवाब दिया और बताया कि उनके लिए तलाक बिल्कुल आसान नहीं था।
Trending Videos
2 of 5
मलाइका अरोड़ा
- फोटो : सोशल मीडिया
मलाइका अरोड़ा ने इस इंटरव्यू में बताया कि जब उनका तलाक हुआ था तब उन्हें ये सोचना था कि उनका बच्चा इससे कैसे निपटेगा और समाज इस पर क्या प्रतिक्रिया देगा। एक्ट्रेस ने कहा, ‘मैं अपने पर्सनल स्ट्रगल से गुजर रही थी। जब मैंने तलाक लिया था तब मुझ पर काफी प्रेशर था। मैं हमेशा सोचती थी कि मेरा बच्चा इसका कैसे सामना करेगा। मैं इसे कैसे झेलूंगी। समाज की इस पर क्या प्रतिक्रिया होगी।’
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
मलाइका अरोड़ा हैं करोड़ों की मालकिन
- फोटो : Instagram/malaikaaroraofficial
मलाइका ने बताया कि वह तलाक से पहले भी कई सवालों से जूझ रही थीं। एक्ट्रेस ने कहा, ‘मुझे लगता था कि इतना सब लाइफ में होने के बाद मैं फिर से काम नहीं कर पाऊंगी। मेरे लिए वो पल जिंदगी के सबसे मुश्किल पल थे क्योंकि उन दिनों में मैं अकेली शामिल नहीं थी। हमारे तलाक में हमारा परिवार और बच्चा सब शामिल हो गए थे।’ मलाइका ने बताया कि उनका ये फैसला कई लोगों को प्रभावित करने वाला था जिस वजह से वह काफी उलझन में थीं लेकिन एक्ट्रेस ने आखिर में अपने दिल की सुनी और जो करना चाहती थीं वही किया।
4 of 5
मलाइका अरोड़ा, अर्जुन कपूर
- फोटो : Instagram
अरबाज खान से तलाक लेने के बाद मलाइका अरोड़ा अब अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं। मलाइका अर्जुन से 12 साल बड़ी हैं और इसी वजह से जब दोनों ने पब्लिकली अपने रिश्ते को स्वीकार किया था तब दोनों को खूब ट्रोल किया गया। लेकिन अब दोनों फैंस के चहेते बन गए हैं। मलाइका और अर्जुन अक्सर एक-दूसरे के लिए अपना प्यार जाहिर करते रहते हैं। दोनों अक्सर वेकेशन पर भी जाते रहते हैं।
विज्ञापन
5 of 5
अर्जुन कपूर, मलाइका अरोड़ा
- फोटो : सोशल मीडिया
हालांकि, कुछ समय पहले मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर के ब्रेकअप की अफवाह भी उड़ी थी लेकिन अर्जुन कपूर ने सामने आकर इस अफवाह को गलत साबित किया था। अर्जुन ने मलाइका अरोड़ा संग एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें दोनों एक साथ काफी खुश दिख रहे थे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।