मनीषा कोइराला और नाना पाटेकर दोनों ही फिल्म जगत का बड़ा नाम है। दोनों अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने निजी रिश्ते को लेकर भी खूब चर्चा में रहे। हालांकि नाना पाटेकर से जब मनीषा कोइराला की नजदीकियां बढ़ी तो उस समय वो पहले से ही शादीशुदा थे, लेकिन इसके बावजूद मनीषा कोइराला नाना के प्यार में पूरी तरफ से गिरफ्तार थीं। ऐसा कहा जाता है कि इन दोनों पर प्यार का बुखार कुछ इस कदर चढ़ा था कि दोनों शादी के बंधन में बंधने तक की तैयारी कर चुके थे।
किस्सा: दूसरी एक्ट्रेस के साथ नाना पाटेकर को देखकर गुस्से से तिलमिला गई थीं मनीषा कोइराला, हाथापाई तक आ गई थी नौबत
अग्नि साक्षी के दौरान हुआ था वाक्या
दरअसल ये वाक्या 1996 में आई फिल्म ‘अग्नि साक्षी’ के दौरान का है। इस फिल्म में नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ और मनीषा कोइराला ने साथ में काम किया था। फिल्म का निर्देशन पार्थो घोष ने किया था। गिल्म कि शूटिंग के दौरान ही नाना पाटेकर और मनीषा कोइराला के रिश्ते की खबरों ने जोर पकड़ा था। ऐसा कहा जाता है कि मनीषा कोइराला नाना पाटेकर से इतना प्यार करती थीं कि वो उनके हिसाब से खुद को ढ़ालने लगी थीं।
नाना पाटेकर से शादी करने के लिए थीं तैयार
रिपोर्ट्स की माने तो मनीषा कोइराला नाना पाटेकर से इतना प्यार करती थीं कि ये जानते हुए भी कि वो शादी-शुदा हैं उनसे शादी करने के लिए तैयार थीं। हालांकि पहले से ही शादीशुदा नाना मनीषा कोइराला को कामिटमेंट नहीं दे पा रहे थे। लेकिन मनीषा को नाना पाटेकर पर पूर्ण विश्वास था, यही वजह थी कि वो उनका इंतजार कर रही थीं। धीरे-धीरे मनीषा नाना के लिए काफी पोजेसिव हो गई थीं। यहां तक कि नाना पाटेकर के साथ किसी अन्य अभिनेत्री को देखना उन्हें गवारा नहीं था।
अन्य एक्ट्रेस को देखकर भड़क गई थीं मनीषा
‘अग्नि साक्षी’ की शूटिंग के दौरान मनीषा कोइराला एक दिन अचानक नाना पाटेकर के मेकअप रूम में गईं, लेकिन वहां उन्होंने जो देखा उसे देखने के बाद वो पूरी तरह से तिलमिला गईं। दरअसल मनीषा ने नाना पाटेकर को किसी अन्य अभिनेत्री के साथ देख लिया था। मनीषा पैकअप के बाद जब नाना पाटेकर के रूम में पहुंची तो वहां आयशा जुल्का मौजूद थी।
हाथापाई की आ गई थी नौबत
मनीषा कोइराला ने जैसे ही मेकअप रूम में आयशा जुल्का को देखा वो उनपर चीखने चिल्लाने लगीं। मनीषा के इस तरह का व्यवहार आयशा जुल्का को बिलकुल रास नहीं आया। दोनों ने एक-दूसरे पर इतना गुस्सा किया कि नौबत हाथापाई तक पहुंच गई। हालांकि जैसे-तैसे नाना पाटेकर ने आकर बीच-बचाव किया और लड़ाई शांत करवाई।