सब्सक्राइब करें

किस्सा: दूसरी एक्ट्रेस के साथ नाना पाटेकर को देखकर गुस्से से तिलमिला गई थीं मनीषा कोइराला, हाथापाई तक आ गई थी नौबत

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: तान्या अरोड़ा Updated Wed, 27 Oct 2021 09:14 PM IST
विज्ञापन
manisha koirala shocked to see ayesha jhulka in nana patekar make up room gets into fight
नाना पाटेकर, मनीषा कोइराला - फोटो : Instagram

मनीषा कोइराला और नाना पाटेकर दोनों ही फिल्म जगत का बड़ा नाम है। दोनों अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने निजी रिश्ते को लेकर भी खूब चर्चा में रहे। हालांकि नाना पाटेकर से जब मनीषा कोइराला की नजदीकियां बढ़ी तो उस समय वो पहले से ही शादीशुदा थे, लेकिन इसके बावजूद मनीषा कोइराला नाना के प्यार में पूरी तरफ से गिरफ्तार थीं। ऐसा कहा जाता है कि इन दोनों पर प्यार का बुखार कुछ इस कदर चढ़ा था कि दोनों शादी के बंधन में बंधने तक की तैयारी कर चुके थे।



टूट गया मनीषा कोइराला का दिल

मनीषा कोइराला को ये बात पता थी कि नाना पाटेकर शादी-शुदा हैं, लेकिन इसके बावजूद उनके दिल में नाना के लिए प्यार कभी भी कम नहीं हुआ। लेकिन शूटिंग के सेट पर एक दिन कुछ ऐसा हुआ जिसने मनीषा कोइराला का दिल पूरी तरह से तोड़ दिया। दरअसल, कथित तौर पर मनीषा कोइराला ने एक अन्य अभिनेत्री के साथ नाना पाटेकर को पकड़ लिया था। जिसके बाद मामला इतना बढ़ गया था कि बात हाथापाई तक आ गई थी।

Trending Videos
manisha koirala shocked to see ayesha jhulka in nana patekar make up room gets into fight
नाना पाटेकर, मनीषा कोइराला - फोटो : Instagram

अग्नि साक्षी के दौरान हुआ था वाक्या

दरअसल ये वाक्या 1996 में आई फिल्म ‘अग्नि साक्षी’ के दौरान का है। इस फिल्म में नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ और मनीषा कोइराला ने साथ में काम किया था। फिल्म का निर्देशन पार्थो घोष ने किया था। गिल्म कि शूटिंग के दौरान ही नाना पाटेकर और मनीषा कोइराला के रिश्ते की खबरों ने जोर पकड़ा था। ऐसा कहा जाता है कि मनीषा कोइराला नाना पाटेकर से इतना प्यार करती थीं कि वो उनके हिसाब से खुद को ढ़ालने लगी थीं।

विज्ञापन
विज्ञापन
manisha koirala shocked to see ayesha jhulka in nana patekar make up room gets into fight
नाना पाटेकर, मनीषा कोइराला - फोटो : Instagram

नाना पाटेकर से शादी करने के लिए थीं तैयार

रिपोर्ट्स की माने तो मनीषा कोइराला नाना पाटेकर से इतना प्यार करती थीं कि ये जानते हुए भी कि वो शादी-शुदा हैं उनसे शादी करने के लिए तैयार थीं। हालांकि पहले से ही शादीशुदा नाना मनीषा कोइराला को कामिटमेंट नहीं दे पा रहे थे। लेकिन मनीषा को नाना पाटेकर पर पूर्ण विश्वास था, यही वजह थी कि वो उनका इंतजार कर रही थीं। धीरे-धीरे मनीषा नाना के लिए काफी पोजेसिव हो गई थीं। यहां तक कि नाना पाटेकर के साथ किसी अन्य अभिनेत्री को देखना उन्हें गवारा नहीं था।

manisha koirala shocked to see ayesha jhulka in nana patekar make up room gets into fight
नाना पाटेकर, मनीषा कोइराला - फोटो : Instagram

अन्य एक्ट्रेस को देखकर भड़क गई थीं मनीषा

‘अग्नि साक्षी’ की शूटिंग के दौरान मनीषा कोइराला एक दिन अचानक नाना पाटेकर के मेकअप रूम में गईं, लेकिन वहां उन्होंने जो देखा उसे देखने के बाद वो पूरी तरह से तिलमिला गईं। दरअसल मनीषा ने नाना पाटेकर को किसी अन्य अभिनेत्री के साथ देख लिया था। मनीषा पैकअप के बाद जब नाना पाटेकर के रूम में पहुंची तो वहां आयशा जुल्का मौजूद थी।

विज्ञापन
manisha koirala shocked to see ayesha jhulka in nana patekar make up room gets into fight
आयशा झुल्का, नाना पाटेकर, मनीषा कोइराला - फोटो : Instagram

हाथापाई की आ गई थी नौबत

मनीषा कोइराला ने जैसे ही मेकअप रूम में आयशा जुल्का को देखा वो उनपर चीखने चिल्लाने लगीं। मनीषा के इस तरह का व्यवहार आयशा जुल्का को बिलकुल रास नहीं आया। दोनों ने एक-दूसरे पर इतना गुस्सा किया कि नौबत हाथापाई तक पहुंच गई। हालांकि जैसे-तैसे नाना पाटेकर ने आकर बीच-बचाव किया और लड़ाई शांत करवाई।

 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed