सब्सक्राइब करें

Malaika Arora: शादी करने वाली हैं मलाइका अरोड़ा, दहेज में लेकर जाएंगी मां के कंगन?

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: ज्योति राघव Updated Wed, 28 Dec 2022 10:42 PM IST
विज्ञापन
Moving in With Malaika: Malaika Arora Just confirmed That she will get married Again In Her Show
मलाइका अरोड़ा - फोटो : सोशल मीडिया

बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा इन दिनों अपने शो 'मूविंग इन विद मलाइका' को लेकर चर्चा में हैं। इस शो में मलाइका अपनी जिंदगी से जुड़ी दिलचस्प बातें शेयर करती नजर आती हैं। डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर प्रसारित होने वाले इस शो के हालिया एपिसोड में मलाइका ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ा एक दिलचस्प खुलासा किया है। एक्ट्रेस जल्द ही शादी करने वाली हैं। बता दें कि शो का इस बार का एपिसोड काफी मजेदार है। दरअसल इस शो में मलाइका अपनी बहन अमृता अरोड़ा के साथ गुफ्तगू करती नजर आईं।

Trending Videos
Moving in With Malaika: Malaika Arora Just confirmed That she will get married Again In Her Show
Malaika Arora - फोटो : सोशल मीडिया

हालिया एपिसोड में देखा जा सकता है कि दोनों बहनें एक रेस्टोरेंट में जाती हैं। रेस्टोरेंट में दाखिल होते ही मलाइका को वहां का नजारा इतना पसंद आता है कि वो अमृता से अपनी फोटो क्लिक करने को कहती हैं। अमृता अपनी बहन की कुछ फोटोज क्लिक कर देती हैं, मगर अपनी फोटोज क्लिक कराने में जरा भी दिलचस्पी नहीं दिखातीं। मलाइका के पूछने पर वह सीधा जवाब देती हैं, 'हम यहां एंजॉय करने आए हैं।'
Nakuul Mehta: नकुल मेहता ने 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' शो को कहा अलविदा, बोले- मुझे लगता है मैं अब...

विज्ञापन
विज्ञापन
Moving in With Malaika: Malaika Arora Just confirmed That she will get married Again In Her Show
Malaika Arora - फोटो : सोशल मीडिया

इसके बाद दोनों रेस्टोरेंट में बैठकर अपने लिए ड्रिंक ऑर्डर करती हैं। इसी बीच अमृता की नजर मलाइका के हाथ में पड़े कंगन पर जाती है। अमृता अपनी बहन से कहती नजर आ रही हैं कि आप कई बार ओवरड्रेस होती हो, लेकिन ये तो सचमुच कमाल है।' तब मलाइका कहती हैं कि ये डायमंड है। मलाइका के कंगन की तारीफ करते-करते अमृता को अचानक अपनी मां का हीरे का कंगन याद आ गया। अमृता कहती हैं कि मां अपनी फेरवेट बेटी को वह कंगन देंगी। इस पर मलाइका अपनी बहन को चिढ़ाते हुए कहती हैं, 'उनकी फेवरेट बेटी तो तुम हो।' लेकिन, इसी दौरान वह अचानक अपनी शादी का भी जिक्र कर बैठती हैं।
The Mirza Malik Show: तलाक की खबरों के बीच शोएब के लिए 'कुंडी मत खड़काओ' गाती नजर आईं सानिया, देखें वीडियो

Moving in With Malaika: Malaika Arora Just confirmed That she will get married Again In Her Show
Malaika Arora-Amrita Arora - फोटो : सोशल मीडिया

अमृता कहती हैं कि 'अगर तुम्हें भी कंगन चाहिए तो मेरे साथ शेयर कर सकती हो।' मलाइका कहती हैं, 'नही! फेवरेट तुम हो।' अपनी बहन के चेहरे के बदलते भाव देखकर अमृता उन्हें समझाती हैं कि 'इतना सीरियस क्यों हो रही है। मैं भी फेवरेट हूं मां की और आप भी हो। बस कंगन मुझे मिलने वाला है।' इस पर मलाइका कहती हैं, 'मैं थोड़ी टची हूं, इसलिए सीरियस हूं। वैसे बता दूं कि संभवतः मैं जल्दी दूसरी शादी करने वाली हूं। इसलिए, कंगन की हकदार मैं हूं।' मलाइका की इस बात से इतना तो तय है कि वह दूसरी शादी की तैयारियां कर रही हैं। देखना दिलचस्प होगा कि इसका आधिकारिक एलान वह कब करेंगी।
Tunisha Sharma Death: पुलिस को सहयोग नहीं कर रहा आरोपी शीजान खान, जांच में हुआ यह नया खुलासा

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed