{"_id":"6251717410f8e937d8351272","slug":"not-only-sonam-kapoor-these-bollywood-celebs-alos-became-victims-theft","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Theft: सोनम ही नहीं इन सितारों के घर भी हुई चोरी, मिनटों में लाखों का सामान ले उड़े चोर","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Theft: सोनम ही नहीं इन सितारों के घर भी हुई चोरी, मिनटों में लाखों का सामान ले उड़े चोर
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अपूर्वा राय
Updated Sat, 09 Apr 2022 05:19 PM IST
विज्ञापन
1 of 5
सितारों के घर डाका
- फोटो : सोशल मीडिया
Link Copied
बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर के दिल्ली वाले घर में चोरों ने सेंध लगा दी है। चोर उनके घर से 1.41 करोड़ रुपये की ज्वेलरी व नकदी चुराकर ले गए। मामला बेहद हाईप्रोफाइल होने की वजह से वरिष्ठ अधिकारियों ने इसे गंभीरता से लेते हुए कई टीमों का गठन कर दिया है। मामले की जांच जारी है। खैर यह कोई पहला मामला नहीं है जब किसी बड़े सितारे के घर चोरी हुई हो। इससे पहले भी इन सितारों के घर चोरों ने डाका डालकर सनसनी मचा दी थी।
Trending Videos
2 of 5
अमिताभ बच्चन
- फोटो : सोशल मीडिया
इतनी सिक्योरिटी के बाद भी अमिताभ बच्चन के घर चोरी की एक घटना हुई थी। उस वक्त उनके घर से 8,000 रुपये चोरी हो गए थे। हालांकि बिग बी के सिक्योरिटी गार्ड ने चोर को पकड़ लिया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
अजय देवगन और काजोल
- फोटो : सोशल मीडिया
कुछ साल पहले अजय और काजोल के घर से 17 सोने की चूड़ियां गायब हो गई थीं। मामले में पुलिस ने उनके नौकरों को अरेस्ट कर लिया था। बाद में उनके पास से सिर्फ 4 चूड़ियां ही बरामद हो सकी थी।
4 of 5
सुष्मिता सेन
- फोटो : instagram
2012 में एथेंस एयरपोर्ट पर चोर सुष्मिता सेन का सारा सामान लेकर चंपत हो गए थे। सबसे खराब बात यह रही कि वहां सामान पर नजर रखने के लिए सिर्फ एक ही सीसीटीवी कैमरा लगा था। इसलिए बैग चुराने वाले का कोई सुराग नहीं मिल पाया। बाद में भारत वापस लौटने के लिए सुष्मिता को अपने वकीलों की मदद लेनी पड़ी थी।
विज्ञापन
5 of 5
सलमान खान, अर्पिता खान शर्मा
- फोटो : instagram/arpitakhansharma
सलमान खान की बहन अर्पिता जब विदेश में छुट्टियां बिताने गई थीं तब चोर उनके मुंबई वाले घर में घुस आए और वहां से 5 लाख से ज्यादा की कीमत का सामान, 10 ग्राम का सोने का सिक्का और कुछ डिजाइनर कपड़े चुरा ले गए थे। इस मामले में पुलिस ने अर्पिता की घरेलू नौकरानी को हिरासत में लिया था।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।