सब्सक्राइब करें

नुसरत जहां: बच्चे के पिता का नाम पूछने पर भड़कीं अभिनेत्री, कहा- ये किसी महिला के चरित्र पर सवाल उठाने जैसा है

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: तान्या अरोड़ा Updated Thu, 09 Sep 2021 02:00 PM IST
विज्ञापन
nusrat jahan gets angry on asking father name of his son says it is like putting a blame on women character
नुसरत जहां - फोटो : सोशल मीडिया
loader
अभिनय की दुनिया से राजनीति में कदम रखने वाली अभिनेत्री नुसरत जहां ने बीते महीने 26 अगस्त को अपने बेटे को जन्म दिया। बता दें कि अपनी निजी जिंदगी को लेकर नुसरत जहां अक्सर चर्चा रहती हैं। नुसरत उस वक्त चर्चा में आईं थीं जब उन्होंने अपने पति निखिल जैन के साथ अपनी शादी को अवैध बताया था। निखिल से विवाद के बीच ही नुसरत ने अपनी प्रेग्नेंसी की खबर से सबको हैरान कर दिया था। हाल ही में जब नुसरत को अस्पताल से छुट्टी मिली तो उसके बाद वहां पर बंगाली अभिनेता यशदास गुप्ता उन्हें लेने पहुंचे। जिसके बाद सोशल मीडिया पर बार-बार नुसरत से उनके बेटे का पिता कौन है इस पर सवाल किया गया।

मां बनने के बाद पहली बार पब्लिक में दिखीं नुसरत

नुसरत जहां मां बनने से पहले और मां बनने के बाद दोनों ही समय में सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय थीं। हाल ही में मां बनने के बाद नुसरत जहां पहली बार नुसरत जहां मीडिया के सामने आईं। कोलकाता में एक सैलून के उदघाटन के कार्यक्रम में नुसरत जहां नें हिस्सा लिया। इस दौरान मीडिया ने उनसे कई सवाल किए। लेकिन जैसे ही उनसे उनके बेटे के पिता का नाम पूछा तो नुसरत गुस्सा हो गईं और उन्होंने रिपोर्टर की क्लास लगा दी।
Trending Videos
nusrat jahan gets angry on asking father name of his son says it is like putting a blame on women character
नुसरत जहां, यश दासगुप्ता - फोटो : instagram/nusratchirps
नुसरत ने कहा कैसा अजीब सवाल है

नुसरत से जैसे ही उनके बेटे यिशान के पिता का नाम पूछा गया तो इस सवाल पर नुसरत ने नाराजगी जाहिर की। दरअसल एक रिपोर्टर ने सवाल पूछा अपने पति का नाम क्या है। इस बात का जवाब देते हुए नुसरत ने कहा, ‘ये बहुत ही अजीब सवाल है। किसी महिला से इस तरह का सवाल पूछना उसके चरित्र पर सवाल उठाना है कि बच्चे का पिता कौन है। उसके पिता को ये मालूम है कि वो उसका पिता है और हम अपने बच्चे की अच्छे से देखभाल कर रहे हैं। यश और मैं साथ में अच्छा समय बिता रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
nusrat jahan gets angry on asking father name of his son says it is like putting a blame on women character
नुसरत जहां - फोटो : Instagram
अपने बेटे का बताया सही नाम

रिपोर्ट्स के मुताबिक नुसरत ने अपने बेटे का नाम यशदास गुप्ता के नाम से जोड़ते हुए रखा था। ऐसे में जब उनसे उनके बेटे का सही नाम पूछा गया तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा, ‘यह मेरे लिए एक नई जिंदगी की शुरुआत है। नुसरत ने बताया कि उनके बेटे का नाम यिशान है। हाल ही में नुसरत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तस्वीर साझा करते हुए उसका क्रेडिट डैडी को दिया था। इसके साथ ही उन्होंने लिखा था जिनके सुझाव आप नहीं लेते उनकी आलोचना भी स्वीकार नहीं करनी चाहिए।
nusrat jahan gets angry on asking father name of his son says it is like putting a blame on women character
नुसरत जहां - फोटो : Instagram
बेटे की पहली झलक पर दिया ये जवाब

मीडिया ने जब नुसरत से ये पूछा कि वो अपने बेटे की पहली झलक कब दिखाएंगी तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा, ‘आपको ये बच्चे के पिता से पूछना चाहिए वो किसी को भी अपने बेटे को देखने नहीं देते। इसके साथ ही नुसरत ने ये भी बताया कि वो फिलहाल किसी भी डाइट पर नहीं हैं क्योंकि उन्हें अपने बेटे को फीड करवाना पड़ता है। उन्होंने अपने बेटे के बारे में कहा वो बिलकुल ठीक है।
विज्ञापन
nusrat jahan gets angry on asking father name of his son says it is like putting a blame on women character
नुसरत जहां और निखिल जैन - फोटो : सोशल मीडिया
पति से अलग हो चुकी हैं नुसरत

नुसरत जहां और बिजनसमैन निखिल जैन की शादी साल 2019 की सबसे चर्चित शादियों में से एक थी। दोनों की शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुई थी। उससे पहले दोनों ने एक दूसरे को डेट किया। शादी की रस्में तुर्की में हुईं जहां परिवार और दोस्त ही मौजूद रहे। हालांकि पिछले साल से नुसरत का नाम बंगाली अभिनेता और बीजेपी नेता यश दासगुप्ता के साथ जुड़ रहा है। लेकिन दोनों ने इस रिश्ते को कंफर्म नहीं किया है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed