{"_id":"60d6f72f8ebc3e2d9f343332","slug":"nusrat-jahan-taking-care-of-her-during-pregnancy-photos-viral-on-social-media","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"नुसरत जहां के प्रशंसकों ने दी प्रेग्नेंसी में ध्यान रखने की सलाह, अभिनेत्री के चेहरे पर आई चमक","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
नुसरत जहां के प्रशंसकों ने दी प्रेग्नेंसी में ध्यान रखने की सलाह, अभिनेत्री के चेहरे पर आई चमक
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: तान्या अरोड़ा
Updated Sat, 26 Jun 2021 03:21 PM IST
विज्ञापन
1 of 5
नुसरत जहां
- फोटो : Instagram
Link Copied
नुसरत जहां इन दिनों न सिर्फ सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं, लेकिन कई कारणों की वजह से वो बार-बार सुर्खियों में आती रहती हैं। हाल ही में ये अभिनेत्री अपने पति निखिल से अलगाव के बाद सोशल मीडिया पर खूब छाई रही। अपने पति से अलग होने के बाद नुसरत जहां ने अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की और सोशल मीडिया पर तस्वीर साझा की। जिसके बाद वो ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं और उनकी खूब आलोचना हुई। लेकिन अब सोशल मीडिया पर ही लोग नुसरत की प्रेग्नेंसी की तस्वीरों को बहुत पसंद कर रहे हैं, यहां तक कि उन्हें अपना ध्यान रखने तक की सलाह दे रहे हैं।
सोशल मीडिया पर तस्वीर हुई वायरल
नुसरत जहां जैसे ही कोई तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करती हैं, वो तुरंत ही वायरल हो जाती है। अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा करने के बाद से तो नुसरत अपने सोशल मीडिया पर और भी अधिक सक्रिय हो गईं हैं और आए दिन कोई न कोई तस्वीर वो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा करती रहती हैं। हाल ही में इस अभिनेत्री ने एक सफेद टॉप पहने और कानों में बहुत अच्छे झुमके पहने अपनी एक तस्वीर साझा की। जैसे ही इस अभिनेत्री ने ये तस्वीर डाली, इस पर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रशंसकों की प्रतिक्रियाएं सामने आई।
Trending Videos
2 of 5
नुसरत जहां
- फोटो : Instagram
अपना पूरा ध्यान रख रही हैं नुसरत जहां
नुसरत जहां की इस खूबसूरत तस्वीर में उनके आगे नींबू पानी रखा हुआ है और इस तस्वीर के नीचे उन्होंने कैप्शन देते हुए लिखा, 'मुझे खुद पर यकीन है।' उनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जा रही है। उनकी इस तस्वीर को अब तक 97 हजार से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं। इसके अलावा कुछ दिनों पहले ही नुसरत ने अपने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की थी। इन तस्वीरों में उन्होंने गुलाबी रंग का शॉल ओढ़ा हुआ है। नुसरत इस तस्वीर में बहुत ही प्यारी लग रही हैं और वो अपना बेबी बंप छुपाती नजर आ रही हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
नुसरत जहां
- फोटो : Instagram
प्रशंसकों ने नुसरत को दी अपना ख्याल रखने की सलाह
सोशल मीडिया पर अगर ट्रोलर्स की कमी नहीं है तो इन सितारों को चाहने वाले प्रशंसक भी कम नहीं है। नुसरत की प्रेग्नेंसी की अब तक कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है। उनकी इन तस्वीरों को देखने के बाद उनसे प्यार करने वाले प्रशंसक उन्हें अपना ध्यान रखने की सलाह दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'अब आप सुरक्षित रहिए, क्योंकि आप प्रेग्नेंट हैं अपना ध्यान रखिए।' तो वही दूसरे यूजर ने लिखा, 'आपका चिन जल्दी-जल्दी बढ़ रहा है। किसी ने लिखा, 'आप बहुत खूबसूरत हैं।' तो किसी ने बेबी बंप छुपाने पर सवाल किया।
4 of 5
नुसरत जहां
- फोटो : Instagram
पति ने कहा था मुझे उनकी प्रेग्नेंसी की कोई जानकारी नहीं है
नुसरत की प्रेग्नेंसी की खबर मिलने के बाद उनके पति निखिल ने ये बात मानने से साफ इनकार कर दिया था कि ये बच्चा उनका है। उनके पति निखिल निखिल ने कहा था कि नुसरत प्रेग्नेंट हैं इस बात की उन्हें कोई जानकारी नहीं थी। निखिल ने साफ तौर पर कहा नुसरत पिछले छह महीने से उनसे अलग अपने माता-पिता के घर जाकर रह रही हैं। ऐसे में उन्हें आने वाले बच्चे की कोई जानकारी नहीं है। अगर वो गर्भवती हैं तो वो उनका बच्चा नहीं है। बता दें कि शादी के कुछ समय के बाद इन दोनों के रिश्ते में खटास आने लगी थी, जिसके बाद बीते साल दिसंबर 2020 में नुसरत अपने पति का घर छोड़कर अपने माता-पिता के घर रहने चली गईं थीं।
विज्ञापन
5 of 5
नुसरत जहां
- फोटो : Instagram
नुसरत ने निखिल के साथ अपनी शादी को बताया अवैध
नुसरत जहां तब चर्चा में आईं थी जब उन्होंने पति निखिल के साथ अपनी शादी को अमान्य बताया था। नुसरत ने साल 2019 में तुर्की के बोडरम में बिजनेसमैन निखिल जैन से डेस्टिनेशन वेडिंग की थी। लेकिन दो सालों के भीतर ही इनकी शादीशुदा जिंदगी में तनाव आने लगे। इस वक्त ये दोनों एक दूसरे से अलग रह रहे हैं। नुसरत और निखिल दोनों ही अपनी शादी को रद्द करवाना चाहते हैं। हालांकि नुसरत ने अपने एक बयान में कहा था कि निखिल के साथ उनकी शादी रजिस्टर्ड नहीं है। इसलिए तलाक का सवाल ही नहीं उठता। इसी बयान के बाद नुसरत चर्चा में आईं थी और उनकी बहुत आलोचना हुई थी। जब से दुनिया के सामने नुसरत ने अपनी शादी का सच बयां किया है, तबसे उन्हें लेकर तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं। इसके साथ ही उनकी प्रेग्नेंसी को लेकर भी कुछ लोग लगातार उन पर सवाल उठा रहे हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।