बॉलीवुड में अगर अच्छे फिल्म निर्देशकों की लिस्ट बनाई जाए तो उसमें नीरज पांडे का नाम भी जरूर शामिल किया जाएगा। अपने फिल्मी करियर में उन्होंने एक से बढ़कर एक कई हिट फिल्में बनाई हैं। लाइमलाइट से दूर रहने वाले नीरज अपनी दमदार फिल्मों की वजह से लोगों के दिलों में अलग मुकाम हासिल कर चुके हैं। हालांकि उन्होंने कई ऐसी भी फिल्में बनाई हैं जो बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकी। नीरज जल्द ही बतौर निर्माता 'ऑपरेशन रोमियो' के जरिए फिल्म इंडस्ट्री में तीन साल बाद वापसी करने जा रहे हैं। आज हम आपको नीरज पांडे की उन पांच फिल्मों के बारे में बताएंगे जो उनके निर्देशन में बनी साथ ही यह भी बताएंगे कि बॉक्स ऑफिस पर उनका प्रदर्शन कैसा रहा।
Neeraj Pandey: ऑपरेशन रोमियो के निर्माता नीरज पांडे पहले भी बना चुके हैं ये दमदार फिल्में, यहां देखें लिस्ट
साल 2018 में नीरज पांडे के निर्देशन में बनी 'अय्यारी' से लोगों ने बहुत उम्मीदें लगा रखी थीं। 'अय्यारी' का ट्रेलर आने के बाद इसको लेकर जबरदस्त बज क्रिएट हो चुका था। फिल्म में मनोज बाजपेयी और सिद्धार्थ मल्होत्रा जैसे चेहरे मौजूद थे, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म नहीं चल सकी। फिल्म की कहानी लोगों को पसंद नहीं आई और यह महज 18 करोड़ का ही बिजनेस कर सकी।
फिल्म 'एमएस धोनी' अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ नीरज पांडे के करियर की भी सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक है। यह फिल्म नीरज पांडे ने साल 2016 में बनाई थी। एमएस धोनी की बायोपिक पर बनी इस फिल्म को लोगों ने खूब प्यार दिया था। इस फिल्म ने पहले दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 21 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी। वहीं, इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 133 करोड़ का बिजनेस किया था।
अक्षय कुमार की 'स्पेशल 26' नीरज पांडे के निर्देशन में बनी सुपरहिट फिल्मों में से एक है। अक्षय कुमार के साथ यह उनकी पहली फिल्म थी। फिल्म में अक्षय कुमार फेक सीबीआई अधिकारी के किरदार में दिखे थे। वहीं, मनोज वाजपेयी उन्हें पकड़ने की कोशिश में लगे रहते हैं। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल रही थी। फिल्म ने कुल 66 करोड़ का बिजनेस किया था।
नीरज पांडे ने बतौर निर्देशक अपनी पहली फिल्म 'ए वेडनेसडे' बनाई थी। इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह और अनुपम खेर ने लीड रोल निभाया था। दमदार कंटेंट की वजह से इस फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया। साल 2008 में रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 11 करोड़ का बिजनेस किया था।