{"_id":"5cdd5ef5bdec220781488b5c","slug":"pankaj-udhas-birthday-special-unknown-facts-about-his-life","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"‘चिट्ठी आई है’ गाना सुन रो पड़े थे राज कपूर, पहली परफॉर्मेंस में इस 'गजल किंग' को मिले थे 51 रुपए","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
‘चिट्ठी आई है’ गाना सुन रो पड़े थे राज कपूर, पहली परफॉर्मेंस में इस 'गजल किंग' को मिले थे 51 रुपए
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: शिप्रा सक्सेना
Updated Sun, 17 May 2020 11:31 AM IST
एक से बढ़कर एक गजलों को गाने वाले पंकज उधास (Pankaj Udhas) का 17 मई को जन्मदिन है। हिंदी सिनेमा जगत में पंकज उधास एक ऐसे गजल गायक हैं जिन्होंने हमेशा अपनी गायकी से लोगों को अपना दीवाना बनाया है। 'घूंघट को मत खोल कि गोरी घूंघट है अनमोल..', 'चुपके-चुपके रात दिन..', 'कुछ न कहो कुछ भी न कहो..जैसी कई गजलें पंकज उधास ने गाई हैं। जानिए उनके बर्थडे पर कुछ दिलचस्प बातें।
Trending Videos
2 of 6
pankaj udhas
- फोटो : file photo
कहा जाता है कि पंकज उधास (Pankaj Udhas) जब छोटे थे तो अपने भाई के साथ गाना गाते थे। रंगमंच पर उनकी पहली परफार्मेंस भारत-चीन युद्ध के समय हुई थी जिसमें उन्होंने 'ऐ मेरे वतन के लोगों' गाना गाया था। जानकारी के मुताबिक उस वक्त उनकी गायकी से खुश होकर एक दर्शक ने उन्हें 51 रुपए का इनाम दिया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 6
Pankaj Udhas with wife farida
- फोटो : twitter
बात 70 के दशक की है, जब पंकज ने पहली बार फरीदा को देखा था और देखते ही उन्हें दिल दिल बैठे थे। उस वक्त पंकज ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहे थे और फरीदा एयर होस्टेस थीं। इसी दौरान दोनों में दोस्ती हुई और दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे। तीन एल्बम लांच होने के बाद जब पंकज गायकी की दुनिया में प्रसिद्ध हो गए तब फरीदा के पिता से उनका हाथ मांगने गए थे।
4 of 6
Pankaj Udhas - Farida Udhas
- फोटो : file photo
पंकज उधास ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब वह फरीदा के पिता से मिलने गए तो बेहद नर्वस थे। इस मुलाकात के दौरान फरीदा के पिता ने उनसे कहा, ‘अगर आप दोनों को ऐसा लगता है कि आप एक-साथ खुश रह पाएंगे, तो आगे बढ़ें और शादी करें’। इसके बाद पंकज और फरीदा ने 11 फरवरी, 1982 को शादी की।
विज्ञापन
5 of 6
pankaj udhas
- फोटो : twitter
राज कपूर और पंकज उधास का एक किस्सा काफी मशहूर है। ‘चिट्ठी आई है’ गाने की रिलीज से पहले किसी दोस्त ने राज कपूर को डिनर पर घर बुलाया था और पंकज उधास का यही गाना चला दिया। गाना सुनते ही राज कपूर की आंखों में आंसू आ गए थे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।