{"_id":"5d6cfadb8ebc3e0164406414","slug":"prabhas-starrer-saaho-marking-the-highest-sunday-collections-of-2019","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"जबरदस्त कमाई के साथ प्रभास की 'साहो' ने बनाया ये दमदार रिकॉर्ड, सिर्फ भाईजान से रह गए पीछे","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
जबरदस्त कमाई के साथ प्रभास की 'साहो' ने बनाया ये दमदार रिकॉर्ड, सिर्फ भाईजान से रह गए पीछे
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अपूर्वा राय
Updated Mon, 02 Sep 2019 04:53 PM IST
विज्ञापन
साहो का ट्रेलर हुआ रिलीज
- फोटो : सोशल मीडिया
प्रभास और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'साहो' को बेशक अच्छा रिव्यू न मिला हो लेकिन कमाई के मामले में फिल्म रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रही है। फिल्म के पहले वीकेंड का कलेक्शन दमदार रहा है। फिल्म ने तीसरे दिन 29.48 करोड़ का कलेक्शन किया है। साथ ही इस फिल्म के नाम एक नया रिकॉर्ड दर्ज हुआ है।
Trending Videos
प्रभास की फिल्म साहो का पोस्टर
- फोटो : सोशल मीडिया
साहो साल 2019 में रविवार के दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है। तीन दिन के कलेक्शन के साथ ही फिल्म ने अब तक 79.08 करोड़ का कलेक्शन किया है।
#Prabhas starrer #Saaho fever grips the nation 🔥 🔥🔥
— Ramesh Bala (@rameshlaus) September 2, 2019
Marking the highest sunday collections of 2019, the film mins 29.48 Cr (Hindi) on day 3 taking the total weekend collections to 79.08 Cr. @UV_Creations @ShraddhaKapoor
विज्ञापन
विज्ञापन
Bharat film
- फोटो : Amar Ujala, Mumbai
इस तरह कुल मिलाकर पहले वीकेंड पर फिल्म की कमाई 79-80 करोड़ रुपये रही जो सलमान की फिल्म 'भारत' के बाद दूसरे नंबर पर है। भारत ने कुल तीन दिन में करीब 95.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। फिल्म ने कलेक्शन के मामले में पहले रविवार पर कबीर सिंह, भारत और मिशन मंगल जैसी फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है।
saaho
- फोटो : social media
फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर 24 करोड़ रुपये की कमाई की थी और दूसरे दिन इसकी कमाई 23.5 करोड़ रही थी। इस तरह पहले दो दिनों में फिल्म के केवल हिंदी वर्जन ने 47.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।
विज्ञापन
Saaho Movie Prabhas bike
- फोटो : Amar Ujala
साहो तेलुगू के अलावा हिंदी और तमिल में भी रिलीज हुई है। फिल्म में प्रभास और श्रद्धा के अलावा जैकी श्रॉफ, चंकी पांडे, नील नितिन मुकेश, समेत कई बॉलीवुड स्टार्स भी हैं। साहो को सबसे बेस्ट बनाने के लिए मेकर्स ने पैसा पानी की तरह बहाया है। 8 मिनट लंबे एक्शन सीक्वेंस के लिए 70 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं।