71 साल के हो चुके अभिनेता परेश रावल इन दिनों फिर से अपनी फिल्मों को लेकर सुर्खियों में हैं। अपनी सियासी व्यस्तता से दूर हो चुके परेश हिंदी सिनेमा में अब पूरी तरह से लौट आए हैं। उनका बेटा आदित्य हाल ही में अपनी अगली फिल्म निर्देशक हंसल मेहता के साथ शुरू कर चुका है और ‘तूफान’ के बाद अब परेश की अगली फिल्म ‘हंगामा 2’ इन दिनों चर्चा में है। अतीत के एक सुपरहिट गाने के एक भद्दे से रीमेक को लेकर। हालांकि, परेश रावल रीमेक को बुरा नहीं मानते लेकिन फिर भी उनका कहना है कि जो चीजें पहले से ही संपूर्ण हैं, उनकी मरम्मत करने की कोशिश न की जाए तो बेहतर। फिल्म ‘हंगामा 2’ के निर्माताओं ने इसे सिनेमाघरों में रिलीज के लिए रोककर रखने की बजाय सीधे ओटीटी पर रिलीज करने का फैसला किया है। बताते हैं कि ये फैसला इसके निर्माताओं ने फिल्म का पहला प्रिंट देखने के तुरंत बाद ले लिया।
जैकी भगनानी के पैकअप के बाद प्रियदर्शन के हाथों में मीजान की तकदीर, कसौटी पर परेश रावल संग बनी जोड़ी
आठ फिल्में बैक टू बैक फ्लॉप
प्रियदर्शन ने वैसे तो हिंदी सिनेमा में काफी लीक से हटकर फिल्में बनाई हैं और उनकी तमाम फिल्में सुपरहिट भी रही हैं, लेकिन हिंदी में उनकी आखिरी हिट फिल्म ‘भूल भुलैया’ 2007 में रिलीज हुई थी। उसके बाद प्रियदर्शन ‘मेरे बाप पहले आप’, ‘बिल्लू’, ‘दे दना दन’, ‘खट्टा मीठा’, ‘बम बम बोले’, ‘आक्रोश’ ‘तेज’ और ‘रंगरेज’ के रूप में आठ बैक टू बैक फ्लॉप फिल्में बना चुके हैं। उनकी आखिरी हिंदी फिल्म ‘रंगरेज’ निर्माता वाशू भगनानी के बेटे जैकी को हीरो बनाने की आखिरी कोशिश थी। अब वह जावेद जाफरी के बेटे मीजान को हीरो बनाने की कोशिश करने जा रहे हैं, जिनकी डेब्यू फिल्म संजय लीला भंसाली ने दो साल पहले ‘मलाल’ नाम से बनाई थी। फिल्म ये भी फ्लॉप रही थी।
परेश ने पढ़े कसीदे
प्रियदर्शन और परेश रावल की जोड़ी बहुत पुरानी है। दोनों एक दूसरे के साथ काम करना एन्ज्वॉय भी करते हैं। परेश के मुताबिक, ‘प्रियदर्शन की फिल्म मेकिंग में एक अलग तरह का अनुभव शामिल दिखता है। वह शूटिंग के दौरान कम से कम मेहनत अपने कलाकारों से कराते हैं, लेकिन उस अनुपात में उनका आउटपुट देखें तो वह काफी अधिक होता है। वह अपने साथ भाषाई सिनेमा का अनुभव भी लेकर आते हैं लिहाजा ये किसी भी हिंदी फिल्म के लिए सोने पे सुहागे से कम नहीं होता।’
नौ साल बाद वापसी
साल 2013 में फिल्म ‘रंगरेज’ के फ्लॉप होने के बाद से प्रियदर्शन ने अब नौ साल बाद ये हिंदी फीचर फिल्म बनाई है। इस बीच उनकी एक शॉर्टफिल्म जी5 की फिल्मावली अनामिका का हिस्सा बनकर रिलीज हो चुकी है। ‘रंगरेज’ के पिटने के बाद से प्रियदर्शन की मलयालम में चार और तमिल में दो फिल्में रिलीज हो चुकी हैं। हिंदी में उनकी इस दशक की पहली फिल्म ‘हंगामा 2’ ही है और इसके बाद दूसरी कोई हिंदी फिल्म उनकी भावी योजनाओं में शामिल भी नहीं है। प्रियदर्शन पर नया दांव लगाने को हिंदी फिल्मों के बड़े निर्माता हिम्मत नहीं जुटा पाए हैं और सब फिल्म ‘हंगामा 2’ के नतीजे की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
रीमिक्स को लेकर ट्रोल हुईं शिल्पा शेट्टी
वीनस फिल्म प्रोडक्शन कंपनी की फिल्म ‘हंगामा 2’ की चर्चा हाल फिलहाल में इसमें शामिल शिल्पा शेट्टी और अक्षय कुमार पर फिल्म ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ में फिल्माए गए गाने ‘चुरा के दिल मेरा गोरिया चली’ के रीमिक्स को लेकर होती रही है। गाने के रीमिक्स को लेकर इसके कलाकार और संगीतकार सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल होते रहे हैं। परेश रावल से इस फिल्म के प्रचार के दौरान रीमेक और रीमिक्सेस पर खूब सवाल होते रहे हैं। रीमेक के बारे में परेश का कहना था कि कुछ फिल्में फिर से बनाई जा सकती हैं। उनका रंग रूप बदला जा सकता है लेकिन ‘गाइड’, ‘गंगा जमना’, ‘मुगल ए आजम’ और ‘शोले’ जैसी फिल्मों को तो छुआ भी नहीं जाना चाहिए इन सब चीजों के लिए। लोगों को इन फिल्मों को दोबारा बनाकर भ्रष्ट नहीं करना चाहिए। फिल्म ‘शोले’ की रीमेक निर्माता निर्देशक रामगोपाल वर्मा ‘रामगोपाल वर्मा के शोले’ नाम से बना चुके हैं। इसी फिल्म ने उनकी हिंदी सिनेमा में विदाई की पटकथा भी लिख दी थी।