{"_id":"680c46f06e86eeffaf0dafd0","slug":"raashii-khanna-condemned-the-pahalgam-attack-said-it-was-heart-breaking-to-see-this-2025-04-26","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Raashii Khanna: पहलगाम हमले का वीडियो देखकर टूटा राशि खन्ना का दिल, अभिनेत्री ने कह दी ये बड़ी बात","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Raashii Khanna: पहलगाम हमले का वीडियो देखकर टूटा राशि खन्ना का दिल, अभिनेत्री ने कह दी ये बड़ी बात
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: मोहम्मद फायक अंसारी
Updated Sat, 26 Apr 2025 08:08 AM IST
सार
Pahalgam Terror Attack: अभिनेत्री राशि खन्ना ने पहलगाम मे हुए आतंकी हमले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए देशवासियों से एकजुट होकर इस चुनौती का सामने करने की अपील की है।
विज्ञापन
1 of 5
राशि खन्ना
- फोटो : इंस्टाग्राम@raashiikhanna
Link Copied
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए दिल दहला देने वाले आतंकी हमले ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया। इस हमले में 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक की जान चली गई, जबकि कई लोग घायल हुए। इस दुखद घटना ने न केवल आम लोगों को, बल्कि फिल्म इंडस्ट्री के सितारों को भी गहरा आघात पहुंचाया है।
मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राशि खन्ना ने अपनी भावनाएं साझा कीं। उन्होंने कहा, "मैं इस हिंसा की कड़ी निंदा करती हूं। मैंने कुछ वीडियो देखे। जो भी इन्हें देखेगा, उसका दिल टूट जाएगा। इस हमले ने हमारे देश को गहरी चोट पहुंचाई है। मुझे उम्मीद है कि हम एक राष्ट्र के तौर पर इसका डटकर मुकाबला करेंगे और पहले से ज्यादा मजबूत होकर उभरेंगे।"
#WATCH | Mumbai | On #PahalgamTerrorAttack, actor Raashii Khanna says, "I condemn the violence. I have seen a few videos, and whoever watches that, it will break their heart... It has affected our country. I hope that we fight this as a nation and come back strong." (25/04) pic.twitter.com/ssfJqgDqmD
सर्वदलीय बैठक में मृतकों को दी गई श्रद्धांजलि
- फोटो : ANI
हमले के बाद सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक
इस हमले के बाद केंद्र सरकार ने तुरंत कदम उठाते हुए सर्वदलीय बैठक बुलाई, जिसमें सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने और आतंकवाद के खिलाफ सामूहिक रणनीति बनाने पर चर्चा हुई।
विज्ञापन
5 of 5
राशि खन्ना
- फोटो : इंस्टाग्राम
राशि खन्ना का फिल्मी सफर
राशि खन्ना ने हिंदी, तेलुगु और तमिल फिल्मों में अपनी शानदार अदाकारी से दर्शकों का दिल जीता है। उनकी हालिया रिलीज फिल्म 'अघथिया' थी। यह एक तमिल फिल्म थी। इससे पहले वह 'द साबरमती रिपोर्ट' और 'अरनमाई 4' में नजर आई थीं। राशि की आगामी फिल्मों की बात करें तो वह जल्द ही तेलुगु फिल्म 'तेलुसु कडा' में नजर आएंगी, जिसमें उनके किरदार को लेकर फैंस में काफी उत्साह है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।