राखी सावंत अक्सर ही किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। ड्रामा क्वीन के नाम से जानी जाने वाली राखी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टि रहती हैं और आए दिन अपने बेबाक बयानों के चलते लाइमलाइट बटोर लेती हैं। हाल ही में राखी सावंत अपने बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी के साथ एक इवेंट में पहुंची थीं, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इस दौरान दोनों की कमाल की बॉन्डिंग देखने को मिली।
Rakhi Sawant: ‘आदिल को मुझसे कोई नहीं छीन सकता..’, इवेंट में पहुंचकर जोर-जोर से चिल्लाने लगीं राखी सावंत
दरअसल, राखी सावंत और आदिल दुर्रानी बीती रात एक इवेंट में पहुंचे थे। इस दौरान राखी बेहद ग्लैमरस लग रही थीं। राखी ब्लैक कलर के ब्रालैट, ब्लैक मिनी स्कर्ट में काफी स्टाइलिश लग रही थीं और उन्होंने सिल्वर हाई हील्स के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया था। वहीं, आदिल भी रेड जैकेट और ब्लू जींस में बढ़िया लग रहे थे।
Mulraj Rajda: लेखक, निर्देशक और अभिनेता थे मूलराज राजदा, मां सीता के पिता जनक के किरदार के लिए मिली थी ख्याति
इस दौरान दोनों ने पैपराजी के सामने जमकर पोज दिए और राखी सावंत सबके सामने कहती नजर आईं कि आदिल को कोई मुझसे नहीं छीन सकता। राखी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और यूजर मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'अरे हम कब कह रहे हैं कि आदिल हमारा है, तुम्हारा है और तुम्हारा ही रहेगा और शर्लिन का भी नहीं बनेगा।' वहीं, एक अन्य ने लिखा, 'ईस्ट और वेस्ट राखी इज द बेस्ट।' इसी तरह के कई कमेंट लोग इस वीडियो पर कर रहे हैं।
Box Office Report: बॉक्स ऑफिस पर ‘ऊंचाई’ से आगे निकली सामंथा की ‘यशोदा’, जानें ब्लैक पैंथर का कैसा रहा हाल
View this post on Instagram
बता दें कि बीते दिनों राखी सावंत की शर्लिन चोपड़ा के साथ खूब बहस हुई थी। दोनों के बीच बात इतनी बढ़ गई थी कि दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ केस दर्ज कराया था। शर्लिन चोपड़ा के साजिद खान पर लगाए गए आरोपों पर राखी ने साजिद का सपोर्ट किया था, जिसके बाद दोनों की जुबानी जंग शुरू हुई और बात केस तर पहुंच गई। वहीं, इसके बाद राखी के आदिल पर केस दर्ज कराने की भी खबरें आई थीं। लेकिन राखी ने इस बात को झूठा बताया और कहा था कि हम दो हंसों का जोड़ा है।
Juhi Chawla: जय मेहता नहीं आज सलमान खान की पत्नी होतीं जूही चावला, जानें क्यों नहीं बनी बात