सब्सक्राइब करें

RakshaBandhan 2022: किसी को शूटिंग सेट पर मिली बहन, तो ये बहनें एक दूसरे को राखी बांधकर मनाती हैं रक्षा बंधन

अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई Published by: मोहम्मद फायक अंसारी Updated Thu, 11 Aug 2022 11:30 AM IST
विज्ञापन
RakshaBandhan 2022: know how these tv celebs Rubina Dilaik Sneha wagh and other celebrate festival
स्नेहा वाघ, रचना मिश्रा,आयुषी खुराना - फोटो : अमर उजाला, मुंबई

भाई-बहन आपस में लड़ते हैं, एक दूसरे को चिढ़ाते हैं, शरारतें करते हैं और एक दूसरे से खींचतान में जुटे रहते हैं, लेकिन वो चुंबक की तरह होते हैं, जो एक दूसरे से अलग भी नहीं रह सकते। रक्षा बंधन भाई-बहन के इसी खूबसूरत और प्यारे रिश्ते को सेलिब्रेट करने का दिन होता है। ऐसा नहीं है कि इस त्योहार को सिर्फ भाई और बहन ही मनाते है। जिनके भाई नही, वे बहने भी आपस में इस त्योहार को सेलिब्रेट करतीं है। आइए जानते है कुछ टीवी सितारों से कि कैसे मनाते है ये रक्षा बंधन का त्योहार...

Trending Videos
RakshaBandhan 2022: know how these tv celebs Rubina Dilaik Sneha wagh and other celebrate festival
शुभवी चोकसी - फोटो : सोशल मीडिया
मेरे भैया पिता समान हैं

सोनी टीवी के धारावाहिक 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' में नंदिनी कपूर की भूमिका निभाने वाली शुभवी चोकसी कहती हैं, 'मेरे भैया मेरे पिता के समान है। हम अपने में कितने भी व्यस्त क्यों न हों, हम इस शुभ दिन को एक साथ जरूर बिताते हैं। राखी एक ऐसा अवसर रहा है, जब पूरा परिवार एक साथ आता है और इसे सेलिब्रेट करता है। मेरा छोटा भाई शुभेंद्र और उसका बेस्ट फ्रेंड आनंद लंच के लिए घर आते हैं और फिर मैं उन्हें राखी बांधती हूं। बचपन में मैं हमेशा शुभेंद्र से लड़ती थी, और वो इतना प्यारा भाई है कि वो बस मुस्कुराता रहता था। मैं हमेशा उसकी थाली से खाती थी और उसके हिस्से की मिठाइयां ले लेती थी। मैं जब भी पीछे मुड़कर देखती हूं, तो मुझे अपनी शरारतों पर बहुत हंसी आती है। सच कहूं तो जैसे-जैसे साल बीतते हैं, उत्सव तो वही रहता है, लेकिन एक बहन के रूप में उसके साथ मेरा बंधन और इस त्यौहार का महत्व और भी गहरा हो गया है।' 

विज्ञापन
विज्ञापन
RakshaBandhan 2022: know how these tv celebs Rubina Dilaik Sneha wagh and other celebrate festival
परिवार के साथ राजश्री ठाकुर - फोटो : अमर उजाला, मुंबई
रक्षा बंधन पर नारियल भात खाने की परंपरा

'अपनापन... बदलते रिश्तों का बंधन' में पल्लवी का किरदार निभाने वाली राजश्री ठाकुर कहती हैं, ''हर साल मैं अपने परिवार के साथ रक्षाबंधन मनाती हूं। मेरा दो भाइयों के साथ एक संयुक्त परिवार है, एक मेरा चचेरा भाई है और एक मेरा सगा भाई है। बचपन से ही इस अवसर को बड़ी धूमधाम से मनाया जाता रहा है। हम सभी मेरे बड़े भाई के घर पर इकट्ठा होते हैं और हमारे यहां नारली भात बनाने और खाने का रिवाज है क्योंकि यह नारली पूर्णिमा का भी मौका होता है। हर साल मैं सबके लिए  चावल और नारियल से बना यह स्वादिष्ट व्यंजन बनाती हूं। यह एक खास त्यौहार होता है और हम सभी इसे बहुत अच्छे ढंग से मनाते हैं।"

RakshaBandhan 2022: know how these tv celebs Rubina Dilaik Sneha wagh and other celebrate festival
प्रत्यूष आनंद - फोटो : अमर उजाला, मुंबई
रियलिटी शो में मिली बहन

सुपरस्टार सिंगर 2 के कंटेस्टेंट प्रत्यूष आनंद ने कहा कहते है "मुझे सायली दीदी जैसा कैप्टन देने के लिए मैं इस शो को धन्यवाद देता हूं। जिस दिन से मैंने इस मंच पर कदम रखा है, सायली दीदी मेरे साथ हैं और उन्होंने मेरा बहुत ख्याल रखा। वो हमेशा मेरी सबसे बड़ी चीयरलीडर और गाइड रही हैं। मैं वाकई उनका आभारी हूं। हम अक्सर साथ खाते हैं, म्यूज़िक सुनते हैं, प्रैक्टिस करते हैं और एक साथ वक्त बिताते हैं। वो मेरी प्रेरणा हैं और मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है। मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि मैं हमेशा उनका ख्याल रखने का वादा करता हूं। जिस तरह से उन्होंने मेरा ख्याल रखा, उसी तरह मैं भी अपनी सायली दीदी की रक्षा करना चाहता हूं।”

विज्ञापन
RakshaBandhan 2022: know how these tv celebs Rubina Dilaik Sneha wagh and other celebrate festival
आयुषी खुराना - फोटो : अमर उजाला, मुंबई
हम बहनें ही एक दूसरे को बांधती हैं राखी

जरूरी नहीं कि रक्षा बंधन का त्योहार भाई और बहन के बीच ही मनाया जाए। स्टार भारत के शो 'अजूनी' में मुख्य भूमिका निभाने वाली आयुषी खुराना का कोई भाई नहीं है। आयुषी कहती है, 'रक्षाबंधन का त्योहार  भाई-बहन के बीच के अनोखे बंधन को पेश  करता है,  कोई भाई नहीं है, इसलिए अपनी बड़ी बहन के साथ मिलकर  यह त्यौहार मनाते हैं और चाहे कुछ भी हो जाए एक दूसरे के साथ रहने का वादा करते हैं। मेरे लिए यह त्योहार सिर्फ भाई-बहन का नहीं है बल्कि भाई-बहनों के लिए यह सिर्फ बहनें या भाई भी हो सकते हैं और मैं अपनी बहन से कहना चाहता हूं, पूरी दुनिया में आपसे बेहतर बहन कोई नहीं हो सकती है।'

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed