भाई-बहन आपस में लड़ते हैं, एक दूसरे को चिढ़ाते हैं, शरारतें करते हैं और एक दूसरे से खींचतान में जुटे रहते हैं, लेकिन वो चुंबक की तरह होते हैं, जो एक दूसरे से अलग भी नहीं रह सकते। रक्षा बंधन भाई-बहन के इसी खूबसूरत और प्यारे रिश्ते को सेलिब्रेट करने का दिन होता है। ऐसा नहीं है कि इस त्योहार को सिर्फ भाई और बहन ही मनाते है। जिनके भाई नही, वे बहने भी आपस में इस त्योहार को सेलिब्रेट करतीं है। आइए जानते है कुछ टीवी सितारों से कि कैसे मनाते है ये रक्षा बंधन का त्योहार...
RakshaBandhan 2022: किसी को शूटिंग सेट पर मिली बहन, तो ये बहनें एक दूसरे को राखी बांधकर मनाती हैं रक्षा बंधन
सोनी टीवी के धारावाहिक 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' में नंदिनी कपूर की भूमिका निभाने वाली शुभवी चोकसी कहती हैं, 'मेरे भैया मेरे पिता के समान है। हम अपने में कितने भी व्यस्त क्यों न हों, हम इस शुभ दिन को एक साथ जरूर बिताते हैं। राखी एक ऐसा अवसर रहा है, जब पूरा परिवार एक साथ आता है और इसे सेलिब्रेट करता है। मेरा छोटा भाई शुभेंद्र और उसका बेस्ट फ्रेंड आनंद लंच के लिए घर आते हैं और फिर मैं उन्हें राखी बांधती हूं। बचपन में मैं हमेशा शुभेंद्र से लड़ती थी, और वो इतना प्यारा भाई है कि वो बस मुस्कुराता रहता था। मैं हमेशा उसकी थाली से खाती थी और उसके हिस्से की मिठाइयां ले लेती थी। मैं जब भी पीछे मुड़कर देखती हूं, तो मुझे अपनी शरारतों पर बहुत हंसी आती है। सच कहूं तो जैसे-जैसे साल बीतते हैं, उत्सव तो वही रहता है, लेकिन एक बहन के रूप में उसके साथ मेरा बंधन और इस त्यौहार का महत्व और भी गहरा हो गया है।'
'अपनापन... बदलते रिश्तों का बंधन' में पल्लवी का किरदार निभाने वाली राजश्री ठाकुर कहती हैं, ''हर साल मैं अपने परिवार के साथ रक्षाबंधन मनाती हूं। मेरा दो भाइयों के साथ एक संयुक्त परिवार है, एक मेरा चचेरा भाई है और एक मेरा सगा भाई है। बचपन से ही इस अवसर को बड़ी धूमधाम से मनाया जाता रहा है। हम सभी मेरे बड़े भाई के घर पर इकट्ठा होते हैं और हमारे यहां नारली भात बनाने और खाने का रिवाज है क्योंकि यह नारली पूर्णिमा का भी मौका होता है। हर साल मैं सबके लिए चावल और नारियल से बना यह स्वादिष्ट व्यंजन बनाती हूं। यह एक खास त्यौहार होता है और हम सभी इसे बहुत अच्छे ढंग से मनाते हैं।"
सुपरस्टार सिंगर 2 के कंटेस्टेंट प्रत्यूष आनंद ने कहा कहते है "मुझे सायली दीदी जैसा कैप्टन देने के लिए मैं इस शो को धन्यवाद देता हूं। जिस दिन से मैंने इस मंच पर कदम रखा है, सायली दीदी मेरे साथ हैं और उन्होंने मेरा बहुत ख्याल रखा। वो हमेशा मेरी सबसे बड़ी चीयरलीडर और गाइड रही हैं। मैं वाकई उनका आभारी हूं। हम अक्सर साथ खाते हैं, म्यूज़िक सुनते हैं, प्रैक्टिस करते हैं और एक साथ वक्त बिताते हैं। वो मेरी प्रेरणा हैं और मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है। मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि मैं हमेशा उनका ख्याल रखने का वादा करता हूं। जिस तरह से उन्होंने मेरा ख्याल रखा, उसी तरह मैं भी अपनी सायली दीदी की रक्षा करना चाहता हूं।”
जरूरी नहीं कि रक्षा बंधन का त्योहार भाई और बहन के बीच ही मनाया जाए। स्टार भारत के शो 'अजूनी' में मुख्य भूमिका निभाने वाली आयुषी खुराना का कोई भाई नहीं है। आयुषी कहती है, 'रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के बीच के अनोखे बंधन को पेश करता है, कोई भाई नहीं है, इसलिए अपनी बड़ी बहन के साथ मिलकर यह त्यौहार मनाते हैं और चाहे कुछ भी हो जाए एक दूसरे के साथ रहने का वादा करते हैं। मेरे लिए यह त्योहार सिर्फ भाई-बहन का नहीं है बल्कि भाई-बहनों के लिए यह सिर्फ बहनें या भाई भी हो सकते हैं और मैं अपनी बहन से कहना चाहता हूं, पूरी दुनिया में आपसे बेहतर बहन कोई नहीं हो सकती है।'