RRR: एस एस राजामौली की फिल्म ने अपने नाम की एक और उपलब्धि, बैटमैन को पछाड़ हासिल किया ये रिकॉर्ड
वहीं, आरआरआर कई बड़ी फिल्मों के बीच नंबर दो का स्थान हासिल करने में कामयाब रही। एसोसिएशन की ज्यूरी ने 'एवरीवेयर एवरीवेयर ऑल एट वन्स' को बेस्ट पिक्चर माना है। इसके अलावा ज्यूरी ने दूसरी सर्वश्रेष्ठ फिल्म आरआरआर को घोषित किया। इस खबर पर कई फैंस थोड़े निराश हैं उनका मानना है कि आरआरआर को यह पुरस्कार दिया जाना चाहिए था।
एचसीए फरवरी और जुलाई में फिल्मों को यह अवॉर्ड देता है। ये सम्मान हॉलीवुड क्रिटिक्स द्वारा दिए जाते हैं, लेकिन इन अवॉर्ड्स के लिए वो सभी फिल्में लिस्ट में शामिल हो सकती हैं जो यूएस में रिलीज हुई हैं। यह पहला मौका है जब किसी भारतीय फिल्म को इस कैटेगरी के लिए नॉमिनेट किया गया। पहली बार में इतना बड़ा मुकाम हासिल कर 'RRR' ने साबित कर दिया है कि भारतीय फिल्में भी हॉलीवुड से किसी भी मामले में कम नहीं हैं।
सिनेमाघरों में जबरदस्त प्रदर्शन करने के बाद राजामौली की इस फिल्म को ओटीटी पर भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई यह फिल्म इस ओटीटी प्लेटफॉर्म की सबसे लोकप्रिय भारतीय फिल्म बन चुकी है। जानकारी के मुताबिक इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर 4.5 करोड़ से ज्यादा घंटो तक देखा जा चुका है। गौरतलब है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त बिजनेस कर चुकी है। इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड करीब 1150 करोड़ का कलेक्शन किया है। फिल्म में राम चरण और जूनियर एनटीआर के अलावा आलिया भट्ट और अजय देवगन भी अहम भूमिका में नजर आए थे।