सब्सक्राइब करें

रानू मंडल की बेटी का गंभीर आरोप, मैनेजर ने धमकाया-'मां से मिलने की कोशिश की तो पैर तोड़ दूंगा'

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: anand anand Updated Wed, 04 Sep 2019 12:04 PM IST
विज्ञापन
Ranu Mondal dughter Elizabeth revealed her manager Atindra and Tapan Das not meet her mother
Ranu Mondal with daughter - फोटो : Facebook
लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) की आवाज से तुलना होने वाली रानू मंडल अब किसी पहचान की मोहताज नहीं है। रेलवे स्टेशन पर अतींद्र चक्रबर्ती के बनाए दो मिनट के वीडियो ने रातों-रात उसे स्टार बना दिया। यहां तक कि रानू मंडल को अब बड़े बड़े ऑफर भी मिलने लगे हैं। अतींद्र चक्रबर्ती ही रानू मंडल का सारा कामकाज देख रहे हैं। रानू उन्हें बेटे की तरह मानती है। इसी बीच रानू की बेटी एलिजाबेथ साती रॉय ने अतींद्र चक्रबर्ती पर गंभीर आरोप जड़ दिए हैं। एलिजाबेथ का कहना है कि उन्हें उनकी मां से मिलने नहीं दिया जा रहा। उन्हें धमकाया जा रहा है कि अगर रानू मंडल से मिलने की कोशिश की तो पैर तोड़ने से भी पीछे नहीं हटेंगे।

 
Trending Videos
Ranu Mondal dughter Elizabeth revealed her manager Atindra and Tapan Das not meet her mother
Elizabeth and Ranu Mondal - फोटो : file photo
दरअसल, रानू और उनकी बेटी एलिजाबेथ बीते 10 साल से संपर्क में नहीं थे। ऐसे में मां-बेटी को मिलवाने में रानू के गाना वाला वीडियो मददगार साबित हुआ। वीडियो वायरल होने के बाद रानू की बेटी ने उनसे घर आकर मुलाकात की थी। बेटी के मिलने के बाद रानू खुशी से फूले नहीं समा रहीं थीं। रानू ने कहा था- 'यह मेरी दूसरी जिंदगी है और अब मैं इसे बेहतर बनाने की कोशिश करूंगी।' अब कुछ दिन बाद ही रानू मंडल की बेटी एलिजाबेथ ने अतींद्र चक्रबर्ती पर आरोप लगाया है कि वे लोग उसे मां से मिलने नहीं दे रहे हैं, बल्कि कोशिश करने पर उसके पैर तोड़ने की धमकी दी है। एलिजाबेथ का मानना है कि वे लोग मुझे लेकर मां का ब्रेन वॉश कर रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
Ranu Mondal dughter Elizabeth revealed her manager Atindra and Tapan Das not meet her mother
ranu mondal - फोटो : social media
एलिजाबेथ ने आगे कहा कि अतींद्र चकबर्ती के अलावा अमरा शोबाई शोईतान क्लब के सदस्य तपन दास ने ही उनकी मां रानू मंडल के वीडियो को वायरल किया था। अब दोनों ही मां का बाहरी कामकाज संभाल रहे हैं। आरोप है कि अतींद्र और तपन दास उसे न तो मां रानू से मिलने दे रहे है और न फोन करने दे रहे। क्लब के अन्य सदस्य भी उनका साथ नहीं दे रहे। अगर मैं कोई कदम उठाती हूं तो इसका नेगेटिव असर मेरी मां पर पड़ेगा और अपने काम पर फोकस नहीं कर पाएंगी और परेशान भी होंगी। मेरी मां अभी मानसिक तौर पर पूरी तरह ठीक नहीं है और मीडिया भी लगातार उन्हें बात करने का दवाब डाल रहा है।
Ranu Mondal dughter Elizabeth revealed her manager Atindra and Tapan Das not meet her mother
Ranu Mondal and Lata Mangeshkar - फोटो : twitter
एलिजाबेथ ने तपन और अतींद्र पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे मां के साथ होने का नाटक कर रहे, असलियत में क्लब के सदस्य मेरी मां के पैसे का दुरुपयोग करने में लगे हैं। दोनों परिवार और काम छोड़कर मेरी मां के साथ मुंबई जाते हैं, लेकिन मुझे उनके साथ मुंबई नहीं जाने दिया जा रहा। मां के घर जाने पर मुझे तपन की सच्चाई पता चली। मां के घर में जरूरी बर्तन तक नहीं हैं, जबकि इसके लिए तपन मां से पैसे लेता रहता है। उन्होंने मां के खाते से 10,000 रुपये लिए और उनके लिए केवल एक सूटकेस और एक जोड़ी कपड़े खरीदे। मैं उन पर बिल्कुल भरोसा नहीं करती। मैं मां रानू के साथ रहना चाहती हूं या उन्हें अपने पास रखना चाहती हूं।
विज्ञापन
Ranu Mondal dughter Elizabeth revealed her manager Atindra and Tapan Das not meet her mother
ranu mondal - फोटो : social media
एलिजाबेथ ने रानू मंडल के बाकी परिवार के बारे में भी बताया। एलिजाबेथ के मुताबिक, वे रानू के पहले पति की बेटी हैं। उसके पिता का कुछ साल पहले निधन हो गया था। रानू का दूसरा पति जिंदा है और वह अपने बच्चों के साथ मुंबई में ही कहीं रहता है। मेरा एक बड़ा भाई और दो सौतेले भाई-बहन हैं। हम एक-दूसरे के संपर्क में भी नहीं हैं। जबसे मैं मां को मिली हूं, हर कोई मुझे दोष दे रहा है कि मैं मां को अपने पास क्यों नहीं रखती, जबकि असलियत ये है कि मां मेरे पास नहीं रहना चाहती थी। मैं तलाकशुदा हूं और सूरी में किराने की छोटी सी दुकान चलाती हूं। मेरा बेटा छोटा है, इसलिए मेरे अपने संघर्ष हैं। फिर भी चारों बच्चों में अकेली मैं ही मां की जिम्मेदारी लेने को तैयार थी।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed