सब्सक्राइब करें

Ranveer Singh: आदित्य धर के साथ रणवीर सिंह की फिल्म का आधिकारिक एलान, इन 'धुरंधर' के साथ पर्दे पर आएंगे नजर

एंटरटेंटमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: साक्षी Updated Sat, 27 Jul 2024 11:59 AM IST
विज्ञापन
Ranveer Singh Aditya Dhar film official big announcement Sanjay Dutt R Madhavan Akshaye Khanna Arjun Rampal
रणवीर सिंह-आदित्य धर की फिल्म - फोटो : इंस्टाग्राम: @officialjiostudios

27 जुलाई को बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह ने आदित्य धर के साथ अपनी अगली बड़ी फिल्म की घोषणा की। इसके साथ ही उन्होंने फिल्म के मुख्य कलाकारों का भी खुलासा किया है, जिसमें बॉलीवुड के कई धुरंधर अभिनेता अपनी अधिकारी का दम दिखाएंगे। हालांकि, उन्होंने फिल्म के शीर्षक का खुलासा नहीं किया है। इस अनाम फिल्म में संजय दत्त, आर. माधवन, अक्षय खन्ना और अर्जुन रामपाल जैसे स्टार कलाकार हैं। यह बड़ी फिल्म जियो स्टूडियो और बी62 स्टूडियो द्वारा निर्मित है।

Trending Videos
Ranveer Singh Aditya Dhar film official big announcement Sanjay Dutt R Madhavan Akshaye Khanna Arjun Rampal
आदित्य धर, रणवीर सिंह - फोटो : इंस्टाग्राम: @ranveersingh

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' के लिए मशहूर निर्देशक आदित्य धर अपनी दूसरी बड़ी मोशन पिक्चर का निर्देशन करने के लिए तैयार हैं, जिसमें प्रभावशाली कलाकारों की टुकड़ी के साथ एक रोमांचक ड्रामा होने का वादा किया गया है। निर्माताओं ने आधिकारिक तौर पर फिल्म के शीर्षक की घोषणा नहीं की है, लेकिन फिल्म का अस्थायी शीर्षक 'धुरंधर' रखा गया है।

विज्ञापन
विज्ञापन
Ranveer Singh Aditya Dhar film official big announcement Sanjay Dutt R Madhavan Akshaye Khanna Arjun Rampal
रणवीर सिंह - फोटो : इंस्टाग्राम: @ranveersingh

निर्देशक के साथ सभी अभिनेताओं की तस्वीरों का एक कोलाज साझा करते हुए रणवीर ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'यह मेरे प्रशंसकों के लिए है, जो मेरे साथ बहुत धैर्य रखते हैं और इस तरह के मोड़ के लिए चिल्ला रहे हैं। मैं आप सभी से प्यार करता हूं और मैं आपसे वादा करता हूं इस बार एक ऐसा सिनेमाई अनुभव जैसा पहले कभी नहीं हुआ। आपके आशीर्वाद के साथ हम उत्साही ऊर्जा और शुद्ध इरादे के साथ इस महान, बड़े मोशन पिक्चर एडवेंचर पर निकल पड़े हैं। इस बार यह व्यक्तिगत है।'

View this post on Instagram

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh)


Ranveer Singh Aditya Dhar film official big announcement Sanjay Dutt R Madhavan Akshaye Khanna Arjun Rampal
संजय दत्त - फोटो : इंस्टाग्राम-@duttsanjay

इस धमाकेदार ड्रामा की कहानी भारतीय खुफिया एजेंसियों के स्वर्णिम युग की वास्तविक घटनाओं पर आधारित बताई जा रही है, जो रॉ के उदय के साथ मेल खाती है। रिपोर्ट्स के अनुसार, हर अभिनेता वास्तविक जीवन के खुफिया अधिकारियों के किरदारों को प्रामाणिक रूप से निभाने के लिए कठोर लुक टेस्ट से गुजरा है। इससे पहले फिल्म को लेकर जानकारी सामने आई थी कि रणवीर आदित्य धर के साथ जासूसी की दुनिया में कदम रखने को लेकर रोमांचित हैं। संजय दत्त खलनायक की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, आर माधवन और अर्जुन रामपाल भारतीय खुफिया एजेंसी का प्रतिनिधित्व करते नजर आएंगे।

विज्ञापन
Ranveer Singh Aditya Dhar film official big announcement Sanjay Dutt R Madhavan Akshaye Khanna Arjun Rampal
रणवीर सिंह - फोटो : इंस्टाग्राम @ranveersingh

बताया जा रहा है कि इस फिल्म को बड़े बजट के साथ बड़े पैमाने पर शूट किया जाएगा। फिल्म की शूटिंग छह महीने तक चलेगी, जिसमें धमाकेदार एक्शन सीक्वेंस और कहानी में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेंगे। जियो स्टूडियोज की ज्योति देशपांडे द्वारा निर्मित, लोकेश धर और आदित्य धर के साथ उनके बैनर बी62 स्टूडियोज के तहत इस फिल्म का निर्देशन आदित्य ने किया है। इस फिल्म की शूटिंग अब आधिकारिक रूप से शुरू हो चुकी है। यह राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता आदित्य धर की दूसरी प्रमुख मोशन पिक्चर होगी, जो वर्ष 2019 में रिलीज हुई रिकॉर्ड तोड़ ब्लॉकबस्टर 'उरी-द सर्जिकल स्ट्राइक' के बाद है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed