सलमान खान इन दिनों खूब सुर्खियों में बने हुए हैं। उनकी आने वाली फिल्म किसी का भाई किसी की जान ईद के खास मौके पर रिलीज के लिए तैयार है। सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' अपने शानदार और एक से बढ़कर एक स्टार कास्ट को लेकर लंबे समय से चर्चा में है। आज 10 अप्रैल को 'किसी का भाई किसी की जान' का ट्रेलर रिलीज होने जा रहा है और सोशल मीडिया पर सुबह से ही इसे लेकर माहौल गर्म हो गया है। तो चलिए जानते हैं कि इस फिल्म का ट्रेलर किस समय रिलीज होगा।
Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan: दिल थाम के बैठ जाइए, आज इस वक्त पर रिलीज होगा सलमान की फिल्म का ट्रेलर
फिल्म के ट्रेलर लॉन्च से पहले सलमान खान ने सोशल मीडिया पर इस बात की घोषणा कर दी है कि किसी का भाई किसी की जान का ट्रेलर आज यानि 10 अप्रैल को शाम 6 बजे लॉन्च होने जा रहा है। बता दें कि सलमान की इस अपकमिंग फिल्म के अब तक 5 गाने रिलीज हुए हैं, जिसे लोगों ने पसंद भी किया है। अब मेकर्स इस फिल्म के ट्रेलर रिलीज की तैयारी में जुटे हैं।
View this post on Instagram
A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)
इसे भी पढ़ें- Swara Fahad Trolls: स्वरा भास्कर को 'भाई' बोलकर बुरे फंसे फहाद अहमद, ट्रोल्स बोले- यह बेहद बेतुका है
सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान बीते साल से चर्चा में बनी हुई है। फिल्म का नाम पहले कभी ईद कभी दिवाली था, जिसे कुछ महीने पहले ही बदला गया। फैंस को सरप्राइज देते हुए सलमान खान ने अपनी फिल्म का टीजर पठान के साथ थिएटर में रिलीज किया। वहीं, अब किसी का भाई किसी की जान रिलीज के बेहद करीब पहुंच चुकी है। फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।
किसी का भाई किसी की जान में सलमान का अंदाज बदला-बदला से नजर आ रहा है। इस फिल्म के टीजर में उनके लंबे बाल दिखाई दिए थे। वहीं सलमान ने जो पोस्टर साझा किया है, उसमें भी वह स्वैग में नजर आ रहे हैं। सलमान के ट्रेलर से पहले ही उनके इस पोस्टर पर लोगों का प्यार बरसने लगा है। लव यू भाई कहकर लोग उनके इस पोस्ट पर प्यार बरसा रहे हैं।
इस फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो फिल्म में पूजा हेगड़े, साउथ स्टार वेंकटेश, भूमिका चावला, शहनाज गिल, पलक तिवारी जैसे तमाम सितारे हैं। फिल्म का निर्देशन डायरेक्टर फरहाद समजी ने किया है और सलमा खान इसकी प्रोड्यूसर हैं। बता दें कि यह फिल्म 21 अप्रैल 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।