साउथ सिनेमा की दमदार अभिनेत्री समांथा अक्किनेनी ने अपने अभिनय से सबका दिल जीता है। इतना ही नहीं उनकी खूबसूरती के भी लाखों दीवाने हैं। समांथा दक्षिण भारतीय फिल्मों में तो अपना जादू चलाती ही हैं साथ ही उनका डिजिटल डेब्यू भी काफी सफल रहा। समांथा ने 'द फैमिनी मैन 2' में राजी नाम की एक श्रीलंकन तमिल आतंकवादी का किरदार निभाया था। अपने दमदार अभिनय से समांथा ने एक बार फिर लोगों का दिल जीत लिया। इस किरदार के बाद से ही समांथा टॉक ऑफ द टाउन बन गई हैं। सीरीज में भले ही समांथा ने एक ग्लैमरस लड़की का किरदार नहीं निभाया, लेकिन असल जिंदगी में समांथा बेहद खूबसूरत हैं।
तस्वीर: बिना मेकअप के नजर आईं द फैमिली मैन 2 की 'राजी', समांथा की खूबसूरती ने फैंस के उड़ाए होश
समांथा इस तस्वीर में एक कैजुअल लुक वाली काली शर्ट पहनी नजर आ रही हैं। साथ ही उनके बाल भी बंधे हुए हैं और चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कान है। बिना फिल्टर और मेकअप वाली इस तस्वीर पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं। इस तस्वीर को पोस्ट करने के साथ समांथा ने कैप्शन में लिखा, 'मां ने तस्वीर खींची है। उनकी इस तस्वीर पर अब तक 2 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं'।
View this post on Instagram
A post shared by Samantha Akkineni (@samantharuthprabhuoffl)
हीरोइनें सिर्फ मेकअप करके ही खूबसूरत लग सकती हैं, समांथा ने लोगों की इस धारणा को तोड़ने का काम किया है। उनकी इस तस्वीर पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं और कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने उन्हे बेहद खूबसूरत बताया तो वहीं कई यूजर्स ने कहा कि उनका नैचुरल ग्लो कितना शानदार हैं। फैंस के साथ साथ सेलेब्स भी समांथा की इस तस्वीर पर प्यार लुटा रहे हैं।
बता दें कि समांथा ने इसके साथ साथ अपने पति नागा चैतन्य के बॉलीवुड डेब्यू पर भी खुशी जताई है। दरअसल हाल ही में चैतन्य कारगिल में आमिर खान और किरण राव के साथ 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग में शामिल हुए हैं। इस फिल्म से वो बॉलीवुड में एंट्री करने वाले हैं। नागा चैतन्य ने अपनी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी जिसमें वो आमिर खान और किरण राव के साथ नजर आ रहे थे।
बात करें समांथा की तो वो राजी के किरदार में फैंस को काफी पसंद आईं। उन्होंने अपने दमदार अभिनय से मनोज बाजपेयी को टक्कर दी। इस सीरीज को भी जबरदस्त सफलता मिली है। वहीं मेकर्स अब सीजन 3 लाने की तैयारी में जुट गए हैं। समांथा को पहले भी कई हिंदी सीरीज के ऑफर मिले थे, लेकिन भाषा की वजह से वो काम करने से मना कर देती थीं। हालांकि अब उन्हें देखकर ऐसा मान सकते हैं कि नागा की तरह वो भी बहुत जल्द बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ सकती हैं।