सब्सक्राइब करें

तस्वीर: बिना मेकअप के नजर आईं द फैमिली मैन 2 की 'राजी', समांथा की खूबसूरती ने फैंस के उड़ाए होश

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: विजयाश्री गौर Updated Sat, 10 Jul 2021 12:48 PM IST
विज्ञापन
Samantha akkineni share no make up look photo on internet and fans are showering love
समांथा अक्किनेनी - फोटो : Instagram

साउथ सिनेमा की दमदार अभिनेत्री समांथा अक्किनेनी ने अपने अभिनय से सबका दिल जीता है। इतना ही नहीं उनकी खूबसूरती के भी लाखों दीवाने हैं। समांथा दक्षिण भारतीय फिल्मों में तो अपना जादू चलाती ही हैं साथ ही उनका डिजिटल डेब्यू भी काफी सफल रहा। समांथा ने 'द फैमिनी मैन 2' में राजी नाम की एक श्रीलंकन तमिल आतंकवादी का किरदार निभाया था। अपने दमदार अभिनय से समांथा ने एक बार फिर लोगों का दिल जीत लिया। इस किरदार के बाद से ही समांथा टॉक ऑफ द टाउन बन गई हैं। सीरीज में भले ही समांथा ने एक ग्लैमरस लड़की का किरदार नहीं निभाया, लेकिन असल जिंदगी में समांथा बेहद खूबसूरत हैं।



नो मेकअप लुक में दिल जीत रहीं समांथा

हाल ही में समांथा ने अपने नो मेकअप लुक की तस्वीर साझा की जिसमें उन्होंने किसी फिल्टर का भी इस्तेमाल नहीं किया था। बिना मेकअप में समांथा की तस्वीर देखकर लोगों के होश उड़ गए। समांथा इस तस्वीर में बेहद खूबसूरत और प्यारी नजर आ रही हैं। ये तस्वीर उनकी मां ने खींची हैं। बिना मेकअप के भी समांथा इतनी सुंदर लग रही हैं कि लोग हैरान हो जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रही है।

Trending Videos
Samantha akkineni share no make up look photo on internet and fans are showering love
समांथा अक्किनेनी - फोटो : Instagram

समांथा इस तस्वीर में एक कैजुअल लुक वाली काली शर्ट पहनी नजर आ रही हैं। साथ ही उनके बाल भी बंधे हुए हैं और चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कान है। बिना फिल्टर और मेकअप वाली इस तस्वीर पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं। इस तस्वीर को पोस्ट करने के साथ समांथा ने कैप्शन में लिखा, 'मां ने तस्वीर खींची है। उनकी इस तस्वीर पर अब तक 2 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं'।


View this post on Instagram

A post shared by Samantha Akkineni (@samantharuthprabhuoffl)

विज्ञापन
विज्ञापन
Samantha akkineni share no make up look photo on internet and fans are showering love
समांथा अक्किनेनी - फोटो : सोशल मीडिया

हीरोइनें सिर्फ मेकअप करके ही खूबसूरत लग सकती हैं, समांथा ने लोगों की इस धारणा को तोड़ने का काम किया है। उनकी इस तस्वीर पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं और कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने उन्हे बेहद खूबसूरत बताया तो वहीं कई यूजर्स ने कहा कि उनका नैचुरल ग्लो कितना शानदार हैं। फैंस के साथ साथ सेलेब्स भी समांथा की इस तस्वीर पर प्यार लुटा रहे हैं।

Samantha akkineni share no make up look photo on internet and fans are showering love
कारगिल में चैतन्य अक्किनेनी, आमिर खान और किरण राव - फोटो : Twitter

बता दें कि समांथा ने इसके साथ साथ अपने पति नागा चैतन्य के बॉलीवुड डेब्यू पर भी खुशी जताई है। दरअसल हाल ही में चैतन्य कारगिल में आमिर खान और किरण राव के साथ 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग में शामिल हुए हैं। इस फिल्म से वो बॉलीवुड में एंट्री करने वाले हैं। नागा चैतन्य ने अपनी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी जिसमें वो आमिर खान और किरण राव के साथ नजर आ रहे थे।

विज्ञापन
Samantha akkineni share no make up look photo on internet and fans are showering love
द फैमिली मैन 2 - फोटो : सोशल मीडिया

बात करें समांथा की तो वो राजी के किरदार में फैंस को काफी पसंद आईं। उन्होंने अपने दमदार अभिनय से मनोज बाजपेयी को टक्कर दी। इस सीरीज को भी जबरदस्त सफलता मिली है। वहीं मेकर्स अब सीजन 3 लाने की तैयारी में जुट गए हैं। समांथा को पहले भी कई हिंदी सीरीज के ऑफर मिले थे, लेकिन भाषा की वजह से वो काम करने से मना कर देती थीं। हालांकि अब उन्हें देखकर ऐसा मान सकते हैं कि नागा की तरह वो भी बहुत जल्द बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ सकती हैं।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed