सान्या मल्होत्रा की पहचान एक ऐसी अभिनेत्री की है जो लीक से अलग हटकर फिल्में करती हैं। बीते दिनों वह डांस रियलिटी शो डांस दीवाने 3 में पहुंचीं। इस दौरान सान्या ने छह साल पुराना किस्सा साझा किया जब वह एक डांस शो में कंटेस्टेंट के तौर पर पहुंची थीं।
छह साल पहले डांस शो में ऑडीशन देने पहुंची थीं सान्या मल्होत्रा, जज धर्मेश येलांडे ने कर दिया था रिजेक्ट
सान्या को डांस शो के लिए उस वक्त जज धर्मेश येलांडे ने रिजेक्ट कर दिया गया था। डांस दीवाने 3 को धर्मेश के अलावा माधुरी दीक्षित और तुषार कालिया जज कर रहे हैं। इस शो के होस्ट राघव जुन्याल हैं। सान्या जब अपने पुराने दिनों के बारे में बताती हैं तो वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह जाते हैं।
सान्या कहती हैं कि ‘मेरे लिए जिंदगी सर्कल की तरह है। छह साल पहले मैं इसी स्टूडियो में एक डांस रियलिटी शो में हिस्सा लेने आई थी और ऑडीशन मेरा क्लियर नहीं हुआ था। मुझे याद है मैं एक बजे फ्री हुई और मैंने अपनी दोस्त से कहा कि मेरा ऑडीशन में नहीं हुआ। मुझे लेने आ जा। आप धर्मेश सर आप भी थे वहां पे। आपकी वजह से मैं क्लियर नहीं कर पाई थी।‘ उनकी बात सुनकर सबसे पहले राघव चौंकते हुए कहते हैं, 'अरे यार...' शो के दूसरे जज तुषार कालिया (Tushar Kalia) कहते हैं, 'आपको थैंक यू बोलना चाहिए था।' जवाब में सान्या कहती हैं कि ‘अब मैं यहां पर अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए हूं।‘
अभिनेत्री की बातें सुनकर धर्मेश भी चौंक जाते हैं वह कहते हैं कि 'मुझे लगता है कि जब आप यहां से निकलीं तो बहुत सारी चीजें लेकर निकलीं कि अभी मुझे करके दिखाना है।‘ बता दें कि धर्मेश येलांडे ने सबसे पहले डांस इंडिया डांस में बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लिया था। इसके बाद वो मशहूर हो गए और अब वो कई डांस रियलिटी शोज जज करते दिखते हैं।
सान्या ने 2016 में फिल्म दंगल से डेब्यू किया था। इस फिल्म में वह आमिर खान की बेटी के किरदार में थीं। पहली ही फिल्म से सान्या ने अपने अभिनय से सभी को प्रभावित किया। इसके बाद वह पटाखा, बधाई हो, फोटोग्राफ, शकुंतला देवी, लूडो और पगलैट में नजर आ चुकी हैं।