{"_id":"631de1a49b359d3d8f52064e","slug":"shah-rukh-khan-going-to-make-his-ott-debut-pathaan-actor-web-series-will-stream-on-disney-plus-hotstar","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Shah Rukh Khan: ओटीटी डेब्यू करने जा रहे हैं शाहरुख खान, इस प्लेटफॉर्म पर आएगी वेब सीरीज!","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Shah Rukh Khan: ओटीटी डेब्यू करने जा रहे हैं शाहरुख खान, इस प्लेटफॉर्म पर आएगी वेब सीरीज!
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: ज्योति राघव
Updated Sun, 11 Sep 2022 07:01 PM IST
विज्ञापन
1 of 4
SRK
Link Copied
अभिनेता शाहरुख खान काफी लंबे वक्त से पर्दे दूर हैं। हालांकि, इस बार वह आर. माधवन की 'रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट' में नजर आए और रणबीर कपूर की हालिया रिलीज फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में भी उनकी उपस्थिति है। मगर दोनों ही फिल्मों में वह गेस्ट अपीयरेंस में ही नजर आए हैं। बतौर लीड एक्टर फैंस उनकी पर्दे पर वापिसी का इंतजार कर रहे हैं। फिल्मों से अलग शाहरुख को लेकर एक और दिलचस्प खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख खान जल्द ही ओटीटी डेब्यू करने जा रहे हैं।
Trending Videos
2 of 4
SRK
बता दें कि मेन लीड रोल में शाहरुख खान अगले साल धमाका करने जा रहे हैं। जी हां, अगले साल शाहरुख खान की तीन फिल्में रिलीज होने जा रही हैं। इसके अलावा शाहरुख खान डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी डेब्यू करने वाले हैं। यह खबर उनके फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है। रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख खान डिज्नी प्लस हॉटस्टार के साथ अपना डिजिटल डेब्यू करने जा रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 4
SRK
बता दें कि पिछले साल शाहरुख खान ने डिज्नी प्लस हॉटस्टार का प्रोमो किया था। प्रोमो देखने के बाद तमाम कयास लगाए जाने लगे। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि शाहरुख डिज्नी प्लस हॉटस्टार के लिए एक वेब सीरीज करेंगे। यह उनका डिजिटल डेब्यू होगा। कहा तो यह जा रहा है कि किंग खान ने एक वेब सीरीज साइन की है जो प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी। फिलहाल इस वेब सीरीज को लेकर अधिक जानकारी सामने नहीं आई है।
4 of 4
SRK 24 Million
बता दें कि बीते वर्ष सितंबर में करण जौहर ने शाहरुख खान का प्रोमो वीडियो शेयर करते हुए कहा था, 'कभी नहीं सोचा कि बॉलीवुड के बादशाह खान इस तरह से उत्साह पैदा करेंगे। अब मैं कुछ भी देखने के लिए तैयार हूं।' इस पर शाहरुख ने ट्वीट किया, हम्म... पिक्चर तो अभी बाकी है मेरे दोस्त। शाहरुख के वर्क फ्रंट की बात करें तो जल्द ही वह दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम के साथ 'पठान' में नजर आएंगे। इसके अलावा उनके पास 'जवान' और 'डंकी' है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।