सब्सक्राइब करें

शाहरुख खान और दीपिका ने शुरू की दुबई जाने की तैयारी, जॉन अब्राहम से भिड़ंत के लिए तय हो गया मैदान

अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई Published by: विजयाश्री गौर Updated Thu, 21 Jan 2021 12:32 PM IST
विज्ञापन
Shahrukh Khan Deepika Padukone and John Abraham to shoot in Abu Dhabi for Pathan
शाहरुख खान और दीपिका पाडुकोण

यशराज फिल्म्स के बैनर तले बन रही फिल्म 'पठान' के सेट पर मुंबई में हुए हंगामे के बाद बारी है अब असली एक्शन की। फिल्म की शूटिंग अब देश के बाहर होने जा रही है और यशराज फिल्म्स के सूत्र बताते हैं कि फिल्म के एक्शन सीन्स की शूटिंग दुबई और अबू धाबी में होने जा रही है। मुंबई में अब तक फिल्म के दो शेड्यूल पूरे हो चुके हैं।

Trending Videos
Shahrukh Khan Deepika Padukone and John Abraham to shoot in Abu Dhabi for Pathan
SRK

फिल्म 'पठान' की शूटिंग पिछले साल नवंबर के महीने में फिल्म के मुख्य अभिनेता शाहरुख खान ने शुरू की और इस हफ्ते के शुरूआत तक यशराज फिल्म्स स्टूडियोज में इस फिल्म के दो शेड्यूल पूरे कर लिए गए। अब फिल्म के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद और शाहरुख समेत बाकी सभी कलाकार आराम कर रहे हैं। उधर, निर्माताओं ने फिल्म के प्रोडक्शन से जुड़ी 10 लोगों की एक टीम को दुबई और अबू धाबी में आगे की शूटिंग करने की जगहें तलाशने के लिए भेज दिया है। फिल्म की वहां लगभग 25 दिन तक शूटिंग की जाएगी।

विज्ञापन
विज्ञापन
Shahrukh Khan Deepika Padukone and John Abraham to shoot in Abu Dhabi for Pathan
शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण - फोटो : Instagram: @deepikapadukone

शाहरुख खान फिल्म 'पठान' के साथ लगभग दो साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की तैयारी कर रहे हैं। वह इस फिल्म में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के साथ एक एजेंट की भूमिका में नजर आएंगे जबकि वरिष्ठ अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया को फिल्म में सीनियर रॉ एजेंट की भूमिका के लिए रखा है। मुंबई में अब तक फिल्म के बातचीत करने वाले और भावुक करने वाले दृश्यों को ही फिल्माया गया। अब वक्त आ गया है कि इस फिल्म के एक्शन दृश्यों को भी फिल्माया जाए। ये तो आप जानते ही हैं कि दीपिका ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत शाहरुख खान के साथ ही फिल्म ‘ओम शांति ओम’ से की थी, दोनों की जोड़ी बाद में फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ में भी नजर आई।

Shahrukh Khan Deepika Padukone and John Abraham to shoot in Abu Dhabi for Pathan
जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण

फिल्म 'पठान' की शूटिंग अब तक मुख्य तौर पर शाहरुख खान ही करते रहे हैं, बीच में उनके साथ कुछ दिन की शूटिंग दीपिका पादुकोण ने भी की। लेकिन, जब इसके एक्शन दृश्यों को फिल्माने की तैयारी दुबई के मेडेन ब्रिज, फेरारी वर्ल्ड, बिजनेस बे जैसी जगहों पर होगी तब इसकी शूटिंग का हिस्सा फिल्म के मुख्य खलनायक जॉन अब्राहम भी बनेंगे। जॉन अब तक लखनऊ में अपनी अगली फिल्म 'सत्यमेव जयते 2' की शूटिंग कर रहे थे। अगर सब कुछ योजनाबद्ध तरीके से चलता रहा तो फरवरी के मध्य से फिल्म 'पठान' की शूटिंग दुबई में शुरू हो जाएगी। 

विज्ञापन
Shahrukh Khan Deepika Padukone and John Abraham to shoot in Abu Dhabi for Pathan
शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण - फोटो : isntagram/iamsrk, deepikapadukone

फिल्म 'पठान' यशराज फिल्म्स की उन मेगा बजट फिल्मों में शामिल है, जिसका आधिकारिक एलान ये कंपनी जल्द ही एक खास एनाउसमेंट फिल्म के जरिए करने वाली है। इन दिनों इस एनाउंसमेंट फिल्म पर तेजी से काम चल रहा है और इसे दुनिया भर के सिनेमाघरों में जल्द ही प्रदर्शित किया जाएगा। इस फिल्म में यशराज फिल्म्स का अब तक का सफर दिखेगा और साथ ही आने वाले दिनों की तैयारियों की झलकियां भी देखने को मिलेंगी।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed