यशराज फिल्म्स के बैनर तले बन रही फिल्म 'पठान' के सेट पर मुंबई में हुए हंगामे के बाद बारी है अब असली एक्शन की। फिल्म की शूटिंग अब देश के बाहर होने जा रही है और यशराज फिल्म्स के सूत्र बताते हैं कि फिल्म के एक्शन सीन्स की शूटिंग दुबई और अबू धाबी में होने जा रही है। मुंबई में अब तक फिल्म के दो शेड्यूल पूरे हो चुके हैं।
शाहरुख खान और दीपिका ने शुरू की दुबई जाने की तैयारी, जॉन अब्राहम से भिड़ंत के लिए तय हो गया मैदान
फिल्म 'पठान' की शूटिंग पिछले साल नवंबर के महीने में फिल्म के मुख्य अभिनेता शाहरुख खान ने शुरू की और इस हफ्ते के शुरूआत तक यशराज फिल्म्स स्टूडियोज में इस फिल्म के दो शेड्यूल पूरे कर लिए गए। अब फिल्म के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद और शाहरुख समेत बाकी सभी कलाकार आराम कर रहे हैं। उधर, निर्माताओं ने फिल्म के प्रोडक्शन से जुड़ी 10 लोगों की एक टीम को दुबई और अबू धाबी में आगे की शूटिंग करने की जगहें तलाशने के लिए भेज दिया है। फिल्म की वहां लगभग 25 दिन तक शूटिंग की जाएगी।
शाहरुख खान फिल्म 'पठान' के साथ लगभग दो साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की तैयारी कर रहे हैं। वह इस फिल्म में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के साथ एक एजेंट की भूमिका में नजर आएंगे जबकि वरिष्ठ अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया को फिल्म में सीनियर रॉ एजेंट की भूमिका के लिए रखा है। मुंबई में अब तक फिल्म के बातचीत करने वाले और भावुक करने वाले दृश्यों को ही फिल्माया गया। अब वक्त आ गया है कि इस फिल्म के एक्शन दृश्यों को भी फिल्माया जाए। ये तो आप जानते ही हैं कि दीपिका ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत शाहरुख खान के साथ ही फिल्म ‘ओम शांति ओम’ से की थी, दोनों की जोड़ी बाद में फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ में भी नजर आई।
फिल्म 'पठान' की शूटिंग अब तक मुख्य तौर पर शाहरुख खान ही करते रहे हैं, बीच में उनके साथ कुछ दिन की शूटिंग दीपिका पादुकोण ने भी की। लेकिन, जब इसके एक्शन दृश्यों को फिल्माने की तैयारी दुबई के मेडेन ब्रिज, फेरारी वर्ल्ड, बिजनेस बे जैसी जगहों पर होगी तब इसकी शूटिंग का हिस्सा फिल्म के मुख्य खलनायक जॉन अब्राहम भी बनेंगे। जॉन अब तक लखनऊ में अपनी अगली फिल्म 'सत्यमेव जयते 2' की शूटिंग कर रहे थे। अगर सब कुछ योजनाबद्ध तरीके से चलता रहा तो फरवरी के मध्य से फिल्म 'पठान' की शूटिंग दुबई में शुरू हो जाएगी।
फिल्म 'पठान' यशराज फिल्म्स की उन मेगा बजट फिल्मों में शामिल है, जिसका आधिकारिक एलान ये कंपनी जल्द ही एक खास एनाउसमेंट फिल्म के जरिए करने वाली है। इन दिनों इस एनाउंसमेंट फिल्म पर तेजी से काम चल रहा है और इसे दुनिया भर के सिनेमाघरों में जल्द ही प्रदर्शित किया जाएगा। इस फिल्म में यशराज फिल्म्स का अब तक का सफर दिखेगा और साथ ही आने वाले दिनों की तैयारियों की झलकियां भी देखने को मिलेंगी।