इस शुक्रवार बॉक्स ऑफिस पर होने वाला है दो फिल्मों के बीच तगड़ा मुकाबला, या यूं कहें कि एक कोशिश करेगी, दूसरी बिना कूछ करे ही जीत जाएगी। खैर आपको पता ही होगा इस शुक्रवार अमिताभ बच्चन और तापसी की फिल्म बदला रिलीज होने जा रही है, जिसका कई दर्शकों को बेसबरी से इंतजार है। वहीं फिल्म बदला को मुकाबला करना पड़ेगा मार्वल सिनेमैटिक यूनीवर्स की सबसे ताकतवर हीरो कैप्टन मार्वल का। दरअसल मार्वल एंटरटेंमेंट की फिल्म कैप्टन मार्वल भी इसी शुक्रवार को रिलीज होगी।
{"_id":"5c813e1dbdec221445020ce3","slug":"shahrukh-khan-will-face-this-movie-before-badla","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"शाहरुख खान को 'बदला' लेने से पहले करना पड़ेगा इस फिल्म का मुकाबला","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
शाहरुख खान को 'बदला' लेने से पहले करना पड़ेगा इस फिल्म का मुकाबला
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अरविंद अरविंद
Updated Thu, 07 Mar 2019 09:22 PM IST
विज्ञापन
shahrukh khan
Trending Videos
Badla film amitabh
- फोटो : you tube
मुकाबला इसलिए तगड़ा है क्योंकि बदला को सिर्फ 700-750 स्क्रीन्स मिल पाए हैं, वहीं कैप्टेन मार्वल को इससे कई ज्यादा स्क्रीन्स मिले हैं। इससे भी उपर बात यह है कि कैप्टन मार्वल इंग्लिश और हिन्दी के अलावा तमिल और तेलेगु में भी रिलीज की जाएगी, जिसके चलते यह तो साफ है कि बदला को इससे बॉक्स ऑफिस पर कड़ी टक्कर मिलने वाली है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अमिताभ बच्चन,बदला
- फोटो : सोशल मीडिया
बदला के साथ अमिताभ बच्चन और तापसी जैसे नाम जुड़े हैं, इस जोड़ी ने पहले भी एक सुपरहिट फिल्म दी है "पिंक"। वहीं तापसी पन्नू ने भी अपने अभिनय को साबित कर दिया है नाम शबाना, बेबी और पिंक जैसी फिल्में देकर। इसके अलावा फिल्म के साथ दो और बड़े नाम भी जुडे़ हैं, जो है बाॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का, क्योंकि वह फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं और मशहूर निर्देशक सुजॉय घोष ने फिल्म को डायरेक्ट किया है।
Captain Marvel
कैप्टन मार्वल की फिल्म की रिलीज से पहले ही बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है। खासकर यंगस्टर्स और बड़े शहरों में रहने वालों में इसका बहुत ज्यादा क्रेज है। इस फिल्म का सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे क्योंकि मार्वल सिनेमैटिक यूनीवर्स की फिल्म इंफिनिटी वॉर की अगली कड़ी ये है, जिसके बाद फिल्म एंड गेम आएगी।
विज्ञापन
Captain Marvel
- फोटो : social media
पिछले साल आई फिल्म इंफिनिटी वॉर ने भी भारत में लगभग 200 करोड़ का बिजनेस किया था, जिसमे से पहले हफते में ही इसने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था। वहीं पिछले साल आई हॉलीवुड की सभी फिल्मों ने सिर्फ भारत में ही कुल मिलाकर 900 करोड़ का बिजनेस किया था। खैर वैसे भी इन फिल्मों में लगी मेहनत और पैसा दोनो ही काफी ज्यादा होते हैं। इन फिल्मों में वीएफएक्स और एडिटिंग का बहुत बड़ा हाथ होता है, जिसके चलते आधे से ज्यादा बजट का पैसा इन्हीं कामों पर खर्च होता है। अब इतना तो साफ है कि फिल्म बदला की नैया अमतिाभ और तापसी के फैंस ही पार लगा सकते हैं।