प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिनों अमेरिका की यात्रा पर हैं। रविवार को वह ह्यूस्टन में हुए 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में शामिल हुए। 'हाउडी मोदी' के तहत पीएम मोदी ने 50 हजार भारतीय अमेरिकी लोगों को संबोधित किया। इस दौरान उनके साथ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी मौजूद थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए आयोजित किए गए 'हाउडी मोदी' की दुनियाभर में चर्चा हो रही है।
पीएम के 'हाउडी मोदी' की शत्रुघ्न सिन्हा ने भी की तारीफ, कहा-'क्या शानदार तरीका है'
विदेशी राजनेताओं के अलावा बॉलीवुड के कई फिल्मी सितारों ने भी 'हाउडी मोदी' पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। इस बीच अब अभिनेता और कांग्रेस पार्टी के नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने भी 'हाउडी मोदी' पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने पीएम मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के संबंध पर बैक टू बैक कई ट्वीट किए। अपने ट्वीट पर उन्होंने इन दोनों राजनेताओं की तारीफ की है।
शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने ट्वीट में लिखा- "भारत-अमेरिका की दोस्ती शुरू करने का क्या शानदार तरीका है। यह समारोह दो राष्ट्रों और महान नेताओं की मजबूत दोस्ती का भी गवाह बनेगा। यह सब बहुत शानदार है, आखिरकार इस समारोह के जरिए दो देशों के नाम, काम, भविष्य, व्यापार, आंतरिक समझ और सहयोग विकसित होंगे।" इसके अलावा शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने ट्वीट में गृह मंत्री अमित शाह की भी तारीफ की है।
#HowdyModi in Houston!
event was concerned..With PM @narendramodi & President @realDonaldTrump literally - hand in hand...
What a great start to a bright Indo-American friendship!
The event was testimony to a newly forged bond with a really strong friendship b/w two great leaders and nations of the world.
It was a mutual admiration society as far as the Indian diaspora
It’s all good, as long as it brings name, fame, fortune, trade, mutually beneficial goodwill & engagement b/w the 2 countries for development & peace.
Also worthy of a mention is
गौरतलब है कि शत्रुघ्न सिन्हा से पहले 'हाउडी मोदी' की बॉलीवुड के कई सितारों ने सराहना की। ऋषि कपूर ने भी ट्वीट किया और लिखा- 'हाउडी मोदी, गो मोदी, गो ट्रम्प, ह्यूस्टन, हमें अपने पर गर्व है। हमें इस समुदाय पर गर्व है। हमें भारत पर गर्व है।' ऋषि कपूर के इस ट्वीट पर पीएम मोदी ने लिखा- 'ऋषि जी, आपके उत्साहवर्धन के लिए शुक्रिया। हाल ही में हम एक दूसरे से मिलने से चूक गए थे जब कुछ दिन पहले आप अमेरिका से भारत के लिए रवाना हुए थे। मैं आपके अच्छे स्वास्थ्य की प्रार्थना करता हूं।' तो देखा आपने केवल ऋषि कपूर के फैंस ही नहीं पीएम मोदी भी उनके स्वास्थ्य को लेकर फिक्रमंद हैं।
our master strategist and Home Minister @AmitShah , who played the part of political fire-cover to perfection...!
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) September 23, 2019
In all, a spectacular evening of great showmanship and camaraderie!
इससे पहले बॉलीवुड के दबंग अभिनेता सलमान खान ने ट्वीट करते हुए पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की तारीफ की। उन्होंने लिखा- 'पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप की 2 देशों के बीच हुई इस महान साझेदारी को बहुत आगे जाना है।' करण जौहर ने भी इसे गर्व का क्षण बताया। करण ने लिखा- 'भारत और दुनियाभर में रहने वाले भारतीयों के लिए गर्व का क्षण। नरेंद्र मोदी ने कितना प्रेरणादायक और ठोस भाषण दिया। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी भीड़ के साथ भारतीय प्रधानमंत्री को चीयर्स करते रहे।'
पढ़ें: 50 साल से बॉलीवुड पर राज कर रहें हैं अमिताभ बच्चन, जानें कैसी थी उनकी पहली फिल्म 'सात हिन्दुस्तानी'