{"_id":"5d6f27d48ebc3e016a180851","slug":"shilpa-shetty-dance-with-her-husband-raj-kundra-at-ganesh-visarjan","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"गणेश विसर्जन में शिल्पा शेट्टी ने पति संग जमकर किया डांस, बारिश के बावजूद जोश में नहीं आई कोई कमी","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
गणेश विसर्जन में शिल्पा शेट्टी ने पति संग जमकर किया डांस, बारिश के बावजूद जोश में नहीं आई कोई कमी
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: भावना शर्मा
Updated Wed, 04 Sep 2019 08:26 AM IST
विज्ञापन
shilpa shetty
- फोटो : social media
गणेश चतुर्थी के मौके पर कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज ने अपने घर पर गणपति का स्वागत किया । इसमें शिल्पा शेट्टी भी शामिल थीं । गणेश स्थापना की तस्वीरें शिल्पा शेट्टी ने खुद शेयर की थीं । मंगलवार को उन्होंने गणेश विसर्जन किया । इस मौके पर उन्होंने पति राज कुंद्रा के साथ जमकर डांस किया । विसर्जन के कुछ वीडियो सामने आए हैं ।
Trending Videos
shilpa shetty
- फोटो : social media
शिल्पा हर साल अपने घर पर गणपति की स्थापना करती हैं । इस बार भी गणेशोत्सव पर उनका पूरा परिवार मौजूद था । शिल्पा के साथ उनकी बहन शमिता शेट्टी भी नजर आईं । शिल्पा ने इस मौके पर पिंक कलर का डिजाइनर सूट पहना। साथ ही उन्होंने नथ और हैवी ज्वैलरी कैरी की थी ।
विज्ञापन
विज्ञापन
shilpa shetty
- फोटो : social media
वहीं शिल्पा के पति राज कुंद्रा लाइट पिंक कलर का कुर्ता पहने नजर आए । शिल्पा के बेटे वियान भी सफेद रंग का कुर्ता और जींस पहन क्यूट लग रहे थे । शिल्पा ने पति के साथ गणपति को विसर्जित करते हुए जमकर डांस किया । इसके बाद एक ड्रम में ही गणपति को विसर्जित करने की व्यवस्था थी ।
View this post on Instagram
A post shared by Shilpa Shetty Kundra (@theshilpashetty) on
shilpa shetty
- फोटो : social media
पूरे विधान-विधान से शिल्पा और राज गणपति बप्पा को विसर्जित करते हुए दिखे । वीडियो में देखा जा सकता है कि बारिश होने के बावजूद एक्ट्रेस और उनके परिवार के जोश में कोई कमी नहीं आई । इससे पहले शिल्पा ने गणपति के साथ एक फोटो पोस्ट की थी । इसमें उनके पति और बेटा भी नजर आए ।
विज्ञापन
shilpa shetty
- फोटो : social media
तीनों ने पीले रंग के कपड़े पहने थे । इस फोटो को शेयर करते हुए शिल्पा ने लिखा था, 'मेरे गन्नू राजा लौट आए हैं। यह हमारा 10वां साल है। सारी परेशानियां हटाने और कामयाबी दिलाने वाले भगवान। जहां मैं धार्मिक हूं और सभी त्योहार मनाती हूं वहीं मैं अपनी धरती मां के प्रति भी उत्तरदायी हूं और हमने इको फ्रेंडली गणेश मूर्ति के रिवाज को जारी रखा है। गणपति बप्पा मोरेया।'
गणेश चतुर्थी पर बॉलीवुड में धूम, शिल्पा शेट्टी सहित इन सितारों ने किया गणपति बप्पा का स्वागत
गणेश चतुर्थी पर बॉलीवुड में धूम, शिल्पा शेट्टी सहित इन सितारों ने किया गणपति बप्पा का स्वागत