सब्सक्राइब करें

दिल्ली हिंसा को लेकर रोहित शेट्टी ने दी प्रतिक्रिया, कहा- 'इस वक्त पूरे हिंदुस्तान को...'

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: anand anand Updated Mon, 02 Mar 2020 11:01 PM IST
विज्ञापन
Sooryavanshi director Rohit Shetty reaction on Delhi Violence and Nirbhaya Case
Rohit Shetty - फोटो : amar ujala

बीते दिनों दिल्ली में हुई हिंसा ने पूरे देश को झकझोरकर रख दिया है। अब तक इस घटना में मरने वालों की संख्या 46 हो गई है। वहीं करीब 200 लोग घायल हुए हैं। राजनेताओं सहित कई फिल्मी सितारों ने भी दिल्ली हिंसा की कड़ी आलोचना की है। इस मामले पर बॉलीवुड के मशहूर निर्माता-निर्देशक रोहित शेट्टी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दे दी है। दिल्ली हिंसा को उन्होंने बेहद गंभीर मुद्दा बताया। साथ ही इस पूरे मामले पर शांत रहने की बात भी कही है। 

Trending Videos
Sooryavanshi director Rohit Shetty reaction on Delhi Violence and Nirbhaya Case
सूर्यवंशी की टीम - फोटो : सोशल मीडिया

रोहित शेट्टी ने अपनी बहुचर्चित फिल्म 'सूर्यवंशी' का सोमवार को मुंबई में ट्रेलर लॉन्च किया। इस दौरान उनके अलावा अक्षय कुमार, अजय देवगन और रणवीर सिंह भी कार्यक्रम में पहुंचे। फिल्म के निर्देशक रोहित शेट्टी ने दिल्ली के बिगड़े हालात और निर्भया के दोषियों पर खुलकर अपना पक्ष रखा। इस मौके पर रोहित शेट्टी ने दिल्ली के बिगड़े हालात पर कहा, 'बहुत लोग इस बारे में बात कर रहे हैं। इस वक्त हम सबके लिए जो सबसे सही होगा कि हम थोड़ा शांत रहें। यहां मुंबई में बैठकर वहां के हालात पर बात करना काफी आसान है। इस वक्त पूरे हिंदुस्तान को चुप रहना चाहिए।  

विज्ञापन
विज्ञापन
Sooryavanshi director Rohit Shetty reaction on Delhi Violence and Nirbhaya Case
सूर्यवंशी की टीम - फोटो : सोशल मीडिया

रोहित शेट्टी ने आगे कहा, 'हर कोई इस बारे में कुछ ना कुछ बोल रहा है जिससे माहौल और खराब हो रहा है। वहां अफसर हैं, सरकार है। वहां की जमीनी हकीकत क्या है वह हमें नहीं पता है। अगर मैं यहां से कुछ बोल भी देता हूं तो उसकी सोशल मीडिया पर थोड़ी वाह-वाही भी  हो जाएगी। लेकिन अभी हमें इस पर चुप रहना चाहिए। जब यह माहौल थोड़ा शांत हो तब इसपर बात करें।' 

Sooryavanshi director Rohit Shetty reaction on Delhi Violence and Nirbhaya Case
सूर्यवंशी की टीम - फोटो : सोशल मीडिया

इस दौरान रोहित ने यह भी कहा कि निर्भया के दोषियों को और ऐसे दुष्कर्म करने वाले सभी अपराधियों को फांसी होनी ही चाहिए और वह इसका पूर्णतया समर्थन करते हैं। गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने जब से नागरिकता कानून और एनआरसी की घोषणा की है तब से दिल्ली सहित देश के कई हिस्सों में लगातार विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। ऐसे में बीते दिनों उत्तर पूर्वी दिल्ली में सीएए और एनआरसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़ गई।

विज्ञापन
Sooryavanshi director Rohit Shetty reaction on Delhi Violence and Nirbhaya Case
Sooryavanshi - फोटो : amar ujala mumbai

आपको बता दें कि अक्षय कुमार, अजय देवगन और रणवीर सिंह के अलावा कटरीना कैफ, रोहित शेट्टी और करण जौहर की मौजूदगी में इस कार्यक्रम का माहौल कभी मजाकिया तो कभी गंभीर रहा। ट्रेलर लॉन्च में अजय देवगन और अक्षय कुमार ने रणवीर सिंह के कार्यक्रम में देर से पहुंचने के लिए जमकर खींचाई भी की। बता दें कि फिल्म 'सूर्यवंशी' रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की चौथी फिल्म है। मल्टीस्टारर फिल्म 'सूर्यवंशी' 24 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है। 

पढ़ें: दिल्ली हिंसा: हिंदू-मुस्लिम को लेकर चेतन भगत के ट्वीट से भड़के अनुपम खेर, कहा- 'आप भारतीयों का...'

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed