राजस्थान के उदयपुर में भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा के विवादित बयान का कथित रूप से समर्थन करने पर कन्हैयालाल नाम के एक शख्स की गला रेत कर हत्या कर दी गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों के साथ सेलेब्स में भी काफी गुस्सा है। इस हत्या पर बॉलीवुड के साथ अब साउथ के कलाकारों ने अपनी नाराजगी जाहिर की है। साउथ एक्ट्रेस प्रणिता सुभाष ने सोशल मीडिया पर तस्वीर के जरिए अपना विरोध दर्ज कराया है।
Udaipur Murder Case: उदयपुर हत्याकांड पर भड़कीं एक्ट्रेस प्रणिता सुभाष, पोस्ट शेयर कर हिंदुओं के लिए कही बड़ी बात
कन्हैयालाल हत्याकांड के बाद प्रणिता ने सोशल मीडिया अपनी एक तस्वीर शेयर की है जिसमें उनका गुस्सा साफ झलक रहा है। फोटो में प्रणिता एक तख्ती के साथ नजर आ रही हैं जिसमें 'हिंदू लाइव्स मैटर' लिखा हुआ है। इस पोस्ट के साथ प्रणिता ने लिखा, 'क्या कोई सुन रहा है।' बता दें कि इससे पहले भी वह इस मामले पर ट्वीट कर चुकी हैं। हत्या का वीडियो सामने आने के बाद एक्ट्रेस ने ट्वीट किया था, 'काश मैंने उदयपुर का वीडियो नहीं देखा होता। सच में यह आतंक है। पीछे से सुनाई देने वाली ये चीखें हमारे दिमाग में गूंजेंगी और लंबे समय तक हमें परेशान करेंगी।'
Is anyone listening? pic.twitter.com/ecu4tjAfYD
— Pranitha Subhash (@pranitasubhash) June 29, 2022
बता दें कि यह घटना मंगलवार की है। इस हत्या को दो मुस्लिम युवकों ने अंजाम दिया है। जानकारी के मुताबिक दोनों युवक कपड़े का नाप देने के बहाने कन्हैयालाल की दुकान पर पहुंचे थे और बाद में उस पर धारदार हथियार से वार कर दिया। इस हमले में कन्हैयालाल की मौके पर ही मौत हो गई थी। बाद में पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी करके दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था।
कई फिल्मों में आ चुकी हैं नजर
प्रणिता सुभाष साउथ फिल्म इंडस्ट्री का जाना पहचाना नाम हैं। उन्होंने तमिल, कन्नड़ और तेलुगू भाषा में कई हिट फिल्में दी हैं। 'हेलो गुरू प्रेमा कोसामे' 'मास लीडर' 'पोकरी' उनकी प्रमुख हिट फिल्में हैं। साउथ के अलावा एक्ट्रेस हिंदी फिल्मों में भी अपनी किस्मत आजमा चुकी हैं। प्रियदर्शन के निर्देशन में बनी 'हंगामा 2' और 'अजय देवगन' की फिल्म 'भुज' में वह लीड एक्ट्रेस के रोल में दिखी थीं।