{"_id":"5c4c0a74bdec227365148ba1","slug":"sushmita-sen-s-cute-video-viral-with-daughter-alisha","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"बेटी अलिशाह के साथ सुष्मिता सेन का प्यारा सा वीडियो वायरल, यूजर्स ने जमकर किए कमेंट","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
बेटी अलिशाह के साथ सुष्मिता सेन का प्यारा सा वीडियो वायरल, यूजर्स ने जमकर किए कमेंट
एंटरटेनमेंट डेस्क/ अमर उजाला डॉट कॉम
Published by: साइस्ता सैफी
Updated Sat, 26 Jan 2019 12:54 PM IST
विज्ञापन
sushmita sen daughter
बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा सुष्मिता सेन को उनके बेबाक अंदाज और बेमिसाल एक्टिंग के लिए पहचाना जाता है। बता दें सुष्मिता सेन बड़े ही साफ शब्दों में अपनी बातों को सबके सामने रखने में भी माहिर हैं। ऐसे ही संस्कार वह अपनी बेटियों को दे रही हैं। सुष्मिता अपनी बेटियों और उनके करियर के लेकर बेहद ही गंभीर है। हाल ही में सुष्मिता सेन और उनकी बेटी अलिशाह का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
Trending Videos
sushmita sen
- फोटो : instagram
सुष्मिता ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। वीडियो में सुष्मिता सेन अपनी बेटी अलीशाह को सच और झूठ में पहचान करने के बारे में बता रही है। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि...मैं अलिसाह को घंटों तक सुन सकती हूं और हर बार उसके विचारों, भावों और ईमानदारी की गहराई को याद करती हूं... बच्चों को सुनना अक्सर हमारी अंतरात्मा से जुड़ने के लिए सबसे शुद्ध तरीकों में से एक है
View this post on Instagram
A post shared by Sushmita Sen (@sushmitasen47) on
विज्ञापन
विज्ञापन
sushmita sen
- फोटो : bollywoodlife
वीडियो में सुष्मिता सेन अपनी बेटी से कहती हैं कि वह कुछ ऐसा बता रही थीं जो बहुत ही पावरफुल था। इसके बाद अलिशाह कहती हैं कि हम दूसरों की गलतियां एक वकील की तरह निकालते हैं। और अपनी गलतियों पर जज की तरह फैसले सुनाते हैं कि हम ऐसी गलतियां नहीं कर सकते।
sushmita sen single mother
आगे सुष्मिता सेन अपनी बेटी से पूछती हैं कि हमें असलियत में कैसे रहना चाहिए... जिस पर अलिशाह कहती हैं कि हमें हमेशा हर बात में सच का साथ देना चाहिए। अगर हम कोई गलती करते हैं तो हमें उसे दूसरों से छिपाना नहीं चाहिए। हमें अपनी गलतियां स्वीकार करनी चाहिए।
विज्ञापन
sushmita sen daughter
सुष्मिता सेन कहती नजर आती हैं कि सबको आपकी तरह ही होना चाहिए ...आप अपनी गलती को स्वीकार कर लेती हैं...जिसपर अलीशाह बड़ी ही मासूमियत के साथ जवाब देती हैं कि वह कभी-कभी अपनी गलतियों पर झूठ बोलती हैं। अलिशाह का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। सुष्मिता सेन के फैंस इस वीडियो पर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि सुष्मिता अपनी बेटियों को अपने जैसे ही संस्कार दे रहीं हैं।